तुमसे मिलकर लगा कि जीवन मुकम्मल हुआ तो सुनो प्रिय

"तुमसे मिलकर लगा कि जीवन मुकम्मल हुआ तो सुनो प्रिय अब तुमपर कोई विश्वास नही । तुम्हारे लिए फिर से धड़के ये दिल साँसों में वो एहसास नही । तुमको तो अच्छे अच्छे चेहरे पसंद हैं तो सुनो प्रिय पहले जैसे अब तुम खास नही । साथ होकर भी और लोग से मीठी मीठी बाते करते तो अब हमसे विश्वासघात नही । तुम्हारे चरित्र पर ऊँगली कभी न उठाऊंगा लेकिन मेरे होने और न होने से तुमको कोई आभास नही । तुम अपनी जीवन में कुछ भी करो लेकिन सुनो प्रिय अब मेरे पर कोई अभ्यास नही । बहुत हैं तुम अच्छे चेहरे को चाहने वाले सच्चे दिल से कदर करने वाले आते तुमको रास नही सुनो प्रिय अब तुमपर कोई विश्वास नही । ओम ©Hariom Mishra"

 तुमसे मिलकर लगा कि जीवन मुकम्मल हुआ
तो सुनो प्रिय अब तुमपर कोई  विश्वास नही ।
तुम्हारे लिए फिर से धड़के ये दिल 
साँसों में वो  एहसास नही ।
तुमको तो अच्छे अच्छे चेहरे पसंद हैं
तो सुनो प्रिय पहले जैसे अब तुम खास नही ।
साथ होकर भी और लोग से मीठी मीठी बाते करते
तो अब हमसे विश्वासघात नही ।
तुम्हारे चरित्र पर ऊँगली कभी न उठाऊंगा
लेकिन मेरे होने और न होने से तुमको कोई आभास नही ।
तुम अपनी जीवन में कुछ भी करो 
लेकिन सुनो प्रिय अब मेरे पर कोई अभ्यास नही ।
बहुत हैं  तुम अच्छे  चेहरे को चाहने वाले 
सच्चे दिल से कदर करने वाले आते तुमको रास नही 
सुनो प्रिय अब तुमपर कोई विश्वास नही ।
                    ओम

©Hariom Mishra

तुमसे मिलकर लगा कि जीवन मुकम्मल हुआ तो सुनो प्रिय अब तुमपर कोई विश्वास नही । तुम्हारे लिए फिर से धड़के ये दिल साँसों में वो एहसास नही । तुमको तो अच्छे अच्छे चेहरे पसंद हैं तो सुनो प्रिय पहले जैसे अब तुम खास नही । साथ होकर भी और लोग से मीठी मीठी बाते करते तो अब हमसे विश्वासघात नही । तुम्हारे चरित्र पर ऊँगली कभी न उठाऊंगा लेकिन मेरे होने और न होने से तुमको कोई आभास नही । तुम अपनी जीवन में कुछ भी करो लेकिन सुनो प्रिय अब मेरे पर कोई अभ्यास नही । बहुत हैं तुम अच्छे चेहरे को चाहने वाले सच्चे दिल से कदर करने वाले आते तुमको रास नही सुनो प्रिय अब तुमपर कोई विश्वास नही । ओम ©Hariom Mishra

People who shared love close

More like this

Trending Topic