White रात क्यू देर रात गए अब तक जगती हो तकिये पर | हिंदी Poetry

"White रात क्यू देर रात गए अब तक जगती हो तकिये पर बिखरी जुल्फें तारे को तकती हो इन आँखों मे सपनो को समेटी हो लफ़्ज़ों को बुनती हो इतनी रात गए कौन सी राह तकती हो आँखो मे जो ख्वाब पिरोती हो दिल मे दर्द के सागर रखती हो देर रात गए जो आहें भर्ती हो देखो कितने बिखरे-बिखरे लगती हो दर्द के सागर मे सीप के मोती सी आँखों मे जो रखती अपने आँसू से तकिये पर जो तहरीरें लिखती हो इतनी रात गए क्यों तारों को तकती हो रात हुई है अब सो भी जाओ अब इन तारों मे खो भी जाओ क्यू देर रात गए अब तक जगती हो तकिये पर बिखरी जुल्फे तारे को तकती हो । ©Ahmad Raza"

 White रात

क्यू देर रात गए अब तक जगती हो 
तकिये पर बिखरी जुल्फें तारे को तकती हो 
इन आँखों मे सपनो को समेटी हो 
 लफ़्ज़ों को बुनती हो 
इतनी रात गए कौन सी राह तकती हो 
आँखो मे जो ख्वाब पिरोती हो 
 दिल मे दर्द के सागर रखती हो 
 देर रात गए जो आहें भर्ती हो
देखो कितने बिखरे-बिखरे लगती हो 
दर्द के सागर मे सीप के मोती सी 
आँखों मे जो रखती 
 अपने आँसू से तकिये पर जो तहरीरें लिखती हो
इतनी रात गए क्यों तारों को तकती हो 
रात हुई है अब सो भी जाओ 
अब इन तारों मे खो भी जाओ
क्यू देर रात गए अब तक जगती हो
तकिये पर बिखरी जुल्फे तारे को तकती हो ।

©Ahmad Raza

White रात क्यू देर रात गए अब तक जगती हो तकिये पर बिखरी जुल्फें तारे को तकती हो इन आँखों मे सपनो को समेटी हो लफ़्ज़ों को बुनती हो इतनी रात गए कौन सी राह तकती हो आँखो मे जो ख्वाब पिरोती हो दिल मे दर्द के सागर रखती हो देर रात गए जो आहें भर्ती हो देखो कितने बिखरे-बिखरे लगती हो दर्द के सागर मे सीप के मोती सी आँखों मे जो रखती अपने आँसू से तकिये पर जो तहरीरें लिखती हो इतनी रात गए क्यों तारों को तकती हो रात हुई है अब सो भी जाओ अब इन तारों मे खो भी जाओ क्यू देर रात गए अब तक जगती हो तकिये पर बिखरी जुल्फे तारे को तकती हो । ©Ahmad Raza

#रात

People who shared love close

More like this

Trending Topic