सबकुछ बदल जाएगा शान-ओ-शौक़त से समय आने पे होगा। नि | हिंदी Shayari Vid

"सबकुछ बदल जाएगा शान-ओ-शौक़त से समय आने पे होगा। निरंतर कर अभ्यास समय पर अपना भी तो ये अधिकार होगा। बदल रहा हर अभ्यास से हु-ब-हू बदलने दे समय आने पे अब तू, दिखा देना ज़ज़्बा अपना जुनून से तेरा समय आने पे जवाब होगा। रख सिफ़ारिशें तू जायज़ जो तेरी खुदगर्ज़ी से पहले याद दिलाए, कर हौसला अफ़ज़ाई बुलंदी का जब मेरा तेरा समय समय से होगा। "हार्दिक" अभी तो मंज़िलें मिली है तुझे राहों पर सुन मेरे अब यारा, ड्योढी पर संभालकर रखना कदम फ़ैसला सही समय पे तेरा होगा। ©- @Hardik Mahajan "

सबकुछ बदल जाएगा शान-ओ-शौक़त से समय आने पे होगा। निरंतर कर अभ्यास समय पर अपना भी तो ये अधिकार होगा। बदल रहा हर अभ्यास से हु-ब-हू बदलने दे समय आने पे अब तू, दिखा देना ज़ज़्बा अपना जुनून से तेरा समय आने पे जवाब होगा। रख सिफ़ारिशें तू जायज़ जो तेरी खुदगर्ज़ी से पहले याद दिलाए, कर हौसला अफ़ज़ाई बुलंदी का जब मेरा तेरा समय समय से होगा। "हार्दिक" अभी तो मंज़िलें मिली है तुझे राहों पर सुन मेरे अब यारा, ड्योढी पर संभालकर रखना कदम फ़ैसला सही समय पे तेरा होगा। ©- @Hardik Mahajan

#samay

People who shared love close

More like this

Trending Topic