उसके बिन चुप रहना अच्छा लगता है , खामोशी से एक दर् | हिंदी Poetry Vide

"उसके बिन चुप रहना अच्छा लगता है , खामोशी से एक दर्द को सहना अच्छा लगता है । जिस अपने की याद में आंशु बरसते हैं सामने , उससे कुछ न कहना अच्छा लगता है । मिलकर के उससे बिछड़ ना जाएं डरते रहते हैं , इसलिए बस दूर ही रहना अच्छा लगता है । जी चाहे सारी खुशियाँ लाकर उसको दे दूं , उसके प्यार में सब कुछ खोना अच्छा लगता है । उसका मिलना न मिलना किस्मत की बात है , पल पल उसकी याद में रोना अच्छा लगता है । हमसे मोहब्बत की नुमाईश नहीं होती यारों , बस उसे चाहते रहना अच्छा लगता है । ©Amit (anmol) "

उसके बिन चुप रहना अच्छा लगता है , खामोशी से एक दर्द को सहना अच्छा लगता है । जिस अपने की याद में आंशु बरसते हैं सामने , उससे कुछ न कहना अच्छा लगता है । मिलकर के उससे बिछड़ ना जाएं डरते रहते हैं , इसलिए बस दूर ही रहना अच्छा लगता है । जी चाहे सारी खुशियाँ लाकर उसको दे दूं , उसके प्यार में सब कुछ खोना अच्छा लगता है । उसका मिलना न मिलना किस्मत की बात है , पल पल उसकी याद में रोना अच्छा लगता है । हमसे मोहब्बत की नुमाईश नहीं होती यारों , बस उसे चाहते रहना अच्छा लगता है । ©Amit (anmol)

People who shared love close

More like this

Trending Topic