ये दुनिया बहुत आगे निकल गयी । इतने आगे कि इन्होंन | हिंदी शायरी Video

"ये दुनिया बहुत आगे निकल गयी । इतने आगे कि इन्होंने सदैव देखा आगे ॥ ये भूल गये देखना पीछे । पर पीछे था क्या ? जी कुछ नहीं पीछे थे कुछ अपने I जिन्हे छोड़ था कुछ अपनो ने पीछे । पर जो आगे गये , क्या वो अपने थे ? हाँ वो अपने थे । नहीं तुम्हे कुछ भ्रम हुआ है ॥ जो आगे गये वो नहीं थे तुम्हारी अपने I पर आगे ऐसा था क्या ? कि वो चलते रहे आगे आगे माया जिसे हर कोई पाना चाहता है पर माया रास्ता बना सदैव अन्धकार का छोडो ये बड़ी बड़ी बाते अच्छी नहीं । नहीं ये बडी बडी बाते नहीं है ये सत्य है तुम देखो थोडा अपने पीछे । क्यो? जिसे तुम पीछे समझ रहे हो वो वास्तव में है तुम्हारा आगे पर वहाँ है क्या ? वहाँ है अंशुमली से भी ज्यादा तेज प्रकाश जिसे हर कोई प्राप्त करना चाहता है पर इसे कोई प्राप्त नहीं कर सकता । पर क्यों ? क्योंकि सब देखते है आगे जो वास्तव में होता है इस प्रकाश से अनन्त पीछे ॥ ✍️ नेहा आभा नौटियाल devbhumi uttarakhand ©Neha Aabha Nautiyal "

ये दुनिया बहुत आगे निकल गयी । इतने आगे कि इन्होंने सदैव देखा आगे ॥ ये भूल गये देखना पीछे । पर पीछे था क्या ? जी कुछ नहीं पीछे थे कुछ अपने I जिन्हे छोड़ था कुछ अपनो ने पीछे । पर जो आगे गये , क्या वो अपने थे ? हाँ वो अपने थे । नहीं तुम्हे कुछ भ्रम हुआ है ॥ जो आगे गये वो नहीं थे तुम्हारी अपने I पर आगे ऐसा था क्या ? कि वो चलते रहे आगे आगे माया जिसे हर कोई पाना चाहता है पर माया रास्ता बना सदैव अन्धकार का छोडो ये बड़ी बड़ी बाते अच्छी नहीं । नहीं ये बडी बडी बाते नहीं है ये सत्य है तुम देखो थोडा अपने पीछे । क्यो? जिसे तुम पीछे समझ रहे हो वो वास्तव में है तुम्हारा आगे पर वहाँ है क्या ? वहाँ है अंशुमली से भी ज्यादा तेज प्रकाश जिसे हर कोई प्राप्त करना चाहता है पर इसे कोई प्राप्त नहीं कर सकता । पर क्यों ? क्योंकि सब देखते है आगे जो वास्तव में होता है इस प्रकाश से अनन्त पीछे ॥ ✍️ नेहा आभा नौटियाल devbhumi uttarakhand ©Neha Aabha Nautiyal

#nehaaabhanautiyal

People who shared love close

More like this

Trending Topic