चुनाव (दोहे) माँगे नेता वोट हैं, सबसे ही कर जोड़। | हिंदी Poetry Video

"चुनाव (दोहे) माँगे नेता वोट हैं, सबसे ही कर जोड़। लो चुनाव अब आ गया, शुरू हो गई होड़।। विज्ञापन भी कर रहे, खूब मचाकर शोर। जनता भी उत्सुक बड़ी, अब आएगी भोर।। वादों ने इनके बहुत, किया हमें हैरान। झूठों की बरसात है, किसका करें बखान।। नेक काम जो भी करें, खींचे उसकी टांँग। सहायता के नाम पर, उनसे करते माँग।। मौका पाकर देखलो, दल को बदले जान। करें बड़ाई शान से, खुद को उत्तम मान।। होते खत्म चुनाव जब, फिर दिखलाते रंग। तेवर उनके यूँ दिखे, हो जाते वे तंग।। कहते हैं सज्जन सभी, उनसे रहना दूर। किसी बात पर रुष्ठ हों, कर देते वे चूर।। राजनीति से वे करें, देखो सारे काम। कुर्सी पाने के लिए, कुछ भी हो अंजाम।। ........................................................ देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit "

चुनाव (दोहे) माँगे नेता वोट हैं, सबसे ही कर जोड़। लो चुनाव अब आ गया, शुरू हो गई होड़।। विज्ञापन भी कर रहे, खूब मचाकर शोर। जनता भी उत्सुक बड़ी, अब आएगी भोर।। वादों ने इनके बहुत, किया हमें हैरान। झूठों की बरसात है, किसका करें बखान।। नेक काम जो भी करें, खींचे उसकी टांँग। सहायता के नाम पर, उनसे करते माँग।। मौका पाकर देखलो, दल को बदले जान। करें बड़ाई शान से, खुद को उत्तम मान।। होते खत्म चुनाव जब, फिर दिखलाते रंग। तेवर उनके यूँ दिखे, हो जाते वे तंग।। कहते हैं सज्जन सभी, उनसे रहना दूर। किसी बात पर रुष्ठ हों, कर देते वे चूर।। राजनीति से वे करें, देखो सारे काम। कुर्सी पाने के लिए, कुछ भी हो अंजाम।। ........................................................ देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit

#चुनाव #दोहे #nojotohindipoetry #nojotohindi

चुनाव (दोहे)

माँगे नेता वोट हैं, सबसे ही कर जोड़।
लो चुनाव अब आ गया, शुरू हो गई होड़।।

विज्ञापन भी कर रहे, खूब मचाकर शोर।

People who shared love close

More like this

Trending Topic