#NojotoVideoUpload ना बच्चों को सभ्य माहौल दे पाते | English Shayari V

"#NojotoVideoUpload"

ना बच्चों को सभ्य माहौल दे पाते हो,
ना शौक़ जरूरत की चीजे देकर कहते हो कि हमनें कोई अपना मन नही मारा ये चीजें पाने का तुम्हारा हक था।

पढ़ाई नहीं करा पाते हों,करा दो तो इतनी सी पढ़ाई से केवल मजदूरी ही की जा सकती है, अफसर बनने के लिए घर को अच्छा बनाने के लिए शांति से आगे पढ़ाई करनी होती है और जाने कितने समय तक करनी होती है इतनी समझ इतना धैर्य होगा आपमें?

बच्चे चलते फिरते दिखते है आपको तो खुद पर घमंड करते हो देखो बच्चे और परिवार पाल रहे है हम असल में वे जिंदा नहीं होते वे बस समय को देख रहे होते है कि हर तरफ से मैं घिरा हुआ हूं तू साथ दे दे वरना सांस का अब कुछ कह नहीं सकते, बच्चों को मानसिक भावनात्मक सहारे की जरूरत होती है वे आप दिया करो उन्हें।
माता पिता को परमात्मा कहा जाता है लेकिन अगर बच्चो के ये दुःख आपको समझ नही आते तो आप इंसान भी नही कहलाओगे।😔🙏

People who shared love close

More like this

Trending Topic