Manya Parmar

Manya Parmar

Writer।Thinker।प्रेरक।सामाजिक विचारक। वास्तविकता (भावनाएं भोक्ताओं की) सभी युवा अपने स्तर पर #घरेलूहिंसा रोकने का प्रयास करें। घरेलूहिंसा से मुक्ति #MissionMaanyMaang #3M For Help/Job Message Me on Instagram.

https://instagram.com/manyaparmar1632?igshid=MzNlNGNkZWQ4Mg==

  • Latest
  • Popular
  • Video
#Motivational

जीवन की बुनियादी चीजों के लिए भी आपको संघर्ष करना पड़ता है तो अकेले खूब संघर्ष करते। आम चीज़े जिनसे बच्चें कमाने और जीवन जीने लायक बनते है वही चीजे उतनी मात्रा में ना मिले तो इसमें उनका दोष नहीं, आपकी अदूरदर्शिता आपकी अपरिपक्वता का ही सबूत है जो इतने भी काबिल न बन पाएं इतना नही कमा पाए फिर भी बच्चो को जन्म दिया। जिन बच्चो को मानसिक भावनात्मक आर्थिक किसी तरह का सहारा नही दे पाते फिर भी बच्चो को कोसना हिंसा करना ये आपकी ही नाकामी का परिचय होता है। बच्चो को बताएं ये जीवन सुंदर है और कोई भी असफलता

144 View

#घरेलूहिंसा #MissionMaanyMaang #Motivational

शर्म आती है तुम्हें मॉडर्न जमाने का युवा/भाई/पिता/पति कहते हुए हमे।🤮 अपने ही घर की बहन बेटी मां पत्नी का मानसिक शारीरिक भावनात्मक आर्थिक किसी तरह से विकास नहीं होने दिया, अगर वाकई तुम्हें ये जाति का उच्च नीच का भेदभाव इतना ही दुखदायीं लगता तो अपने घर से उसका अन्त करते, फिर कहते जमाने को तो जमाना मानता कि वाकई सब एक समान होने चाहिए, जिनके हाथों में कुछ अधिकार मिलते है उनको अपने से कमजोर को दबाना अच्छा लगता है जैसे तुम्हे अपनी ही नारी को दबाना कम रखना अच्छा लगता है। बाबा साहब जैसे कई महान आत्मा

225 View

#WomenRightsAreHumanRights #stopdomesticviolence #MissionMaanyMaang #fakefeminism #Feminism

मां के साथ होते बुरे व्यवहार मार पीट गाली गलौज अपमान के खिलाफ नहीं हो सकते जो बच्चें वे क्या समाज देश दुनियां में किसी का साथ देंगे। पिता का अनादर नहीं करना है लेकिन मां का अनादर भी क्यों सहे। पिता अकेले परमात्मा नहीं बनते, मां-पिता परमात्मा बनते है,तो आदर सम्मान एक सा होगा दोनो का। अपनो के साथ अपने भी गलत करते हो तो हमें गलत के खिलाफ बोलना होगा,action लेना होगा, केवल सहने से चुप रहने से ही नहीं उनके खिलाफ होने से भी रिश्ते बचाएं जाते है। घर घर जैसा लगे इसलिए अपने अपनो जैसा बर्ताव करें।❤️

189 View

#WomenRightsAreHumanRights #HappyMothersDay #fakefeminism #Feminism #wishes

कमोगे तब तो करोगे ही नई कोई पहल तुम मगर तब तक कितना जीवन उसका बीत जाएगा, मां को आराम दो,उनके कामों का आदर करो,पिता की तरह उनके भी शुक्र गुजार रहो, अपने काम खुद करों, न्याय-अन्याय की सीख दो, जागरूक करों,आप अपना खुश रहो शरीर सवारों स्वस्थ रहो, व्यायाम करों घूमो फिरो खुश रहो, हम ये बातें शायद उनसे नही कह पाएंगे लेकिन खुद अपने मन में रखकर उन्हें एहसास दिलाएंगे की हम परिपक्व हों गए है अब हम बिना कहें भी बदलाव ला सकते है युवा समृद्ध विचारों से युवा बनें।👑🙏 #HappyMothersDay ❤️ पिता का अनादर नहीं करना

117 View

#घरेलूहिंसा #MissionMaanyMaang #Motivational

ज्यादा आविष्कार आदमी ने किए। औरतें अगर रोटी सब्जी साफ सफाई कपड़े धोने बच्चे संभालने हमारी जी हजूरी में समय ना गवाती तो हम आज ये कह नहीं पाते, उनका शुक्र गुजार होना है हमे कि तुम ना होती तो हमारा सारा समय अविष्कार करने में नही घर के कामों में खराब हो जाता जैसा तुम्हारा हुआ लेकिन हम उन्हें नीचा दिखाते है कमजोर मानते है कितने मतलबी हैं हम आदमी।😞 अपने ही घर की नारी को आदमी ने हक अधिकार सम्मान,खुलकर जीना, जागरूक होना सब से वंचित रखा, औरत को उतने ही हक उतना ही सम्मान चाहिए,आराम चाहिए जितना एक आम इं

153 View

#घरेलूहिंसा #MissionMaanyMaang #Motivational

हर रोज हर पल उम्मीद पैदा करनी पड़ेगी, कभी कभी हम सोचते है यही आखरी है इस से बड़ी मुसीबत क्या होगी मेरे जीवन में मर जाना ही ठीक है अब, लेकिन जैसे ये समय बीतेगा और फिर कभी इस बुरे समय को याद करोगे तो पाओगे अच्छा हुआ मैंने कोई गलत कदम नहीं उठाया, बस वो समय बुरा था जीवन नही, अगर बुरा समय लंबा भी चलता है तो चलने दो जिंदा हो तो कुछ हल निकाल सकते हों जिसे देख के कोई और सिख ले की मार जाना ही कोई आखरी रास्ता नहीं होता, हमे हिम्मत रखनी होगी इंसान हिम्मत रखने और मुसीबतों का हल निकालने के लिए बना है ताकि जो

117 View

Trending Topic