2 अक्टूबर शुभ -दिवस के रूप में इतिहास के स्वर्ण प

"2 अक्टूबर शुभ -दिवस के रूप में इतिहास के स्वर्ण पन्नों में है अंकित ,, देश की आजादी के लिए जिन्होंने कर दिया अपना सर्वस्व समर्पित । शुभ-जयंती है दो महानायक का एक हमारे राष्ट्रपिता अहिंसा के पुजारी ,, तो दूजा भारत रत्न से सम्मानित कर्मठ सादगी औ सच्चाई के प्रतिरूप लाल बहादुर शास्त्री जी । भारत देश के प्रधानमंत्री के रूप में बेहद निष्पक्ष, निष्ठावान होकर अपने पद को सँभाला ,, देश को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए जय-जवान , जय -किसान का बिगुल बजाया । महात्मा गांधी जी ने देश की स्वतंत्रता में अपना अहम बहुमूल्य योगदान दिया ,, असहयोग आंदोलन से,करो या मरो के नारे से जन-जन में स्वाधीनता का जज्बा जगाया । सुप्रिया सिन्हा (स्वरचित एवं मौलिक) ©Supriya sinha"

 2 अक्टूबर शुभ -दिवस के रूप में 
इतिहास के स्वर्ण पन्नों में है अंकित ,,
देश की आजादी के लिए जिन्होंने
कर दिया अपना सर्वस्व समर्पित ।
शुभ-जयंती है दो महानायक का 
एक हमारे राष्ट्रपिता अहिंसा के पुजारी ,,
तो दूजा भारत रत्न से सम्मानित कर्मठ
सादगी औ सच्चाई के प्रतिरूप लाल बहादुर शास्त्री जी ।
भारत देश के प्रधानमंत्री के रूप में बेहद
निष्पक्ष, निष्ठावान होकर अपने पद को सँभाला ,,
देश को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए
जय-जवान , जय -किसान का बिगुल बजाया ।
महात्मा गांधी जी ने देश की स्वतंत्रता में 
अपना अहम बहुमूल्य योगदान दिया ,,
असहयोग आंदोलन से,करो या मरो के नारे से
 जन-जन में स्वाधीनता का जज्बा जगाया ।

सुप्रिया  सिन्हा
(स्वरचित एवं मौलिक)

©Supriya sinha

2 अक्टूबर शुभ -दिवस के रूप में इतिहास के स्वर्ण पन्नों में है अंकित ,, देश की आजादी के लिए जिन्होंने कर दिया अपना सर्वस्व समर्पित । शुभ-जयंती है दो महानायक का एक हमारे राष्ट्रपिता अहिंसा के पुजारी ,, तो दूजा भारत रत्न से सम्मानित कर्मठ सादगी औ सच्चाई के प्रतिरूप लाल बहादुर शास्त्री जी । भारत देश के प्रधानमंत्री के रूप में बेहद निष्पक्ष, निष्ठावान होकर अपने पद को सँभाला ,, देश को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए जय-जवान , जय -किसान का बिगुल बजाया । महात्मा गांधी जी ने देश की स्वतंत्रता में अपना अहम बहुमूल्य योगदान दिया ,, असहयोग आंदोलन से,करो या मरो के नारे से जन-जन में स्वाधीनता का जज्बा जगाया । सुप्रिया सिन्हा (स्वरचित एवं मौलिक) ©Supriya sinha

#nojohindi #hindiquotes #gandhijayanti #shastrijayanti

People who shared love close

More like this

Trending Topic