Supriya sinha

Supriya sinha

Bihar, india writer ,, Storyteller ,, poetry "मेरी लेखनी , मेरे एहसास हर लम्हा काव्य के साथ ।" #Booklover#🎵lover #proud to be an indian 🇮🇳🇮🇳 #My life#My princess #My devshi 💞👩‍👧

  • Latest
  • Popular
  • Video

झिलमिल-झिलमिल सब मिलकर पावन दीपोत्सव का त्योहार मनाएँ ,, सारे ईर्ष्या-द्वेष को दूर भगाकर नेह एवं खुशियों की सौगात बाँटें । दीवाली की पावन-शुभ-बेला पर सबके घर सुख-सौभाग्य का दस्तक हो,, रहे ना कोई सुख से वंचित सबके ऊपर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद हो । बालक, बुजुर्ग, नर-नारी ,, जन-जन को हमेशा माँ लक्ष्मी के आँचल का छाँव मिले ,, घर-घर में लक्ष्मी जी की कृपा से रिद्धि-सिद्धि-समृद्धि का कलश छलके । ©Supriya sinha

#विचार #diwalifestival #hindi_poetry #happydiwali  झिलमिल-झिलमिल सब मिलकर
पावन दीपोत्सव का त्योहार मनाएँ ,,
सारे ईर्ष्या-द्वेष को दूर भगाकर
नेह एवं खुशियों की सौगात बाँटें ।
दीवाली की पावन-शुभ-बेला पर 
सबके घर सुख-सौभाग्य का दस्तक हो,,
रहे  ना  कोई  सुख से वंचित 
सबके ऊपर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद हो ।
बालक, बुजुर्ग, नर-नारी ,, जन-जन को
हमेशा माँ लक्ष्मी के आँचल का छाँव मिले ,,
घर-घर में लक्ष्मी जी की कृपा से
रिद्धि-सिद्धि-समृद्धि का कलश छलके ।

©Supriya sinha
#विचार #jaimatadiji🙏 #hindi_poetry

रिश्तों में य़दि कड़वाहट आ गई हो, तो मौन रहकर उस समय को बीतने की प्रतीक्षा करें ,,,, वो समय टल जाएगा, और आनेवाला समय बेहतर होगा। ©Supriya sinha

#कविता #hindiquotes #nojatohindi #akela  रिश्तों में य़दि कड़वाहट आ गई हो,
   तो मौन रहकर 
   उस समय को बीतने की
   प्रतीक्षा करें ,,,,
   वो समय टल जाएगा,
 और आनेवाला समय बेहतर होगा।

©Supriya sinha

2 अक्टूबर शुभ -दिवस के रूप में इतिहास के स्वर्ण पन्नों में है अंकित ,, देश की आजादी के लिए जिन्होंने कर दिया अपना सर्वस्व समर्पित । शुभ-जयंती है दो महानायक का एक हमारे राष्ट्रपिता अहिंसा के पुजारी ,, तो दूजा भारत रत्न से सम्मानित कर्मठ सादगी औ सच्चाई के प्रतिरूप लाल बहादुर शास्त्री जी । भारत देश के प्रधानमंत्री के रूप में बेहद निष्पक्ष, निष्ठावान होकर अपने पद को सँभाला ,, देश को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए जय-जवान , जय -किसान का बिगुल बजाया । महात्मा गांधी जी ने देश की स्वतंत्रता में अपना अहम बहुमूल्य योगदान दिया ,, असहयोग आंदोलन से,करो या मरो के नारे से जन-जन में स्वाधीनता का जज्बा जगाया । सुप्रिया सिन्हा (स्वरचित एवं मौलिक) ©Supriya sinha

#shastrijayanti #gandhijayanti #hindiquotes #nojohindi  2 अक्टूबर शुभ -दिवस के रूप में 
इतिहास के स्वर्ण पन्नों में है अंकित ,,
देश की आजादी के लिए जिन्होंने
कर दिया अपना सर्वस्व समर्पित ।
शुभ-जयंती है दो महानायक का 
एक हमारे राष्ट्रपिता अहिंसा के पुजारी ,,
तो दूजा भारत रत्न से सम्मानित कर्मठ
सादगी औ सच्चाई के प्रतिरूप लाल बहादुर शास्त्री जी ।
भारत देश के प्रधानमंत्री के रूप में बेहद
निष्पक्ष, निष्ठावान होकर अपने पद को सँभाला ,,
देश को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए
जय-जवान , जय -किसान का बिगुल बजाया ।
महात्मा गांधी जी ने देश की स्वतंत्रता में 
अपना अहम बहुमूल्य योगदान दिया ,,
असहयोग आंदोलन से,करो या मरो के नारे से
 जन-जन में स्वाधीनता का जज्बा जगाया ।

सुप्रिया  सिन्हा
(स्वरचित एवं मौलिक)

©Supriya sinha

अपनत्व का आभास है हिंदी ‌ वाणी की मधुर-मिठास है हिंदी । सरल-संप्रेषण का संवाद है हिंदी,, चेतना के विकास की बुनियाद है हिंदी । मन के भावों का उदगार है हिंदी सुशील-शालीन व्यवहार है हिंदी । हिन्दुस्तान की शान है हिंदी ,, हम सबकी पहचान है हिंदी । ©Supriya sinha

#NojotoStreak #hindidivas  अपनत्व का आभास है हिंदी ‌
वाणी की मधुर-मिठास है हिंदी ।
सरल-संप्रेषण का संवाद है हिंदी,,
चेतना के विकास की बुनियाद है हिंदी ।
मन के भावों का उदगार है हिंदी 
सुशील-शालीन व्यवहार है हिंदी ।
हिन्दुस्तान की शान है हिंदी ,,
हम सबकी पहचान है हिंदी ।

©Supriya sinha

गरीब मजदूरों के खून-पसीने की कमाई का मोल-भाव करती मँहगाई,, एक-एक करके सारे जनमानस को अपना बेख़ौफ़ ताव दिखाती मँहगाई । दो जून की रोटी पर मची है आफत जाने कब थमेगी बेपरवाह बढ़ती ये मँहगाई ,, हर इन्सां खड़ा है बेबसी की कगार पर जाने कब अपना रुख बदलेगी ये मँहगाई। #अनतर्राष्ट्रीय_मजदूर_दिवस #हार्दिक_शुभकामनाएं ©Supriya sinha

#अनतर्राष्ट्रीय_मजदूर_दिवस #हार्दिक_शुभकामनाएं #मजदूरदिवस #nojotaquotes #nojotahindi  गरीब मजदूरों के खून-पसीने की
कमाई का मोल-भाव करती मँहगाई,,
एक-एक करके सारे जनमानस को
अपना बेख़ौफ़ ताव दिखाती मँहगाई ।
दो जून की रोटी पर मची है आफत
जाने कब थमेगी बेपरवाह बढ़ती ये मँहगाई ,,
हर इन्सां खड़ा है बेबसी की कगार पर
जाने कब अपना रुख बदलेगी ये मँहगाई।
#अनतर्राष्ट्रीय_मजदूर_दिवस
#हार्दिक_शुभकामनाएं

©Supriya sinha
Trending Topic