झिलमिल-झिलमिल सब मिलकर पावन दीपोत्सव का त्योहार मन | हिंदी विचार

"झिलमिल-झिलमिल सब मिलकर पावन दीपोत्सव का त्योहार मनाएँ ,, सारे ईर्ष्या-द्वेष को दूर भगाकर नेह एवं खुशियों की सौगात बाँटें । दीवाली की पावन-शुभ-बेला पर सबके घर सुख-सौभाग्य का दस्तक हो,, रहे ना कोई सुख से वंचित सबके ऊपर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद हो । बालक, बुजुर्ग, नर-नारी ,, जन-जन को हमेशा माँ लक्ष्मी के आँचल का छाँव मिले ,, घर-घर में लक्ष्मी जी की कृपा से रिद्धि-सिद्धि-समृद्धि का कलश छलके । ©Supriya sinha"

 झिलमिल-झिलमिल सब मिलकर
पावन दीपोत्सव का त्योहार मनाएँ ,,
सारे ईर्ष्या-द्वेष को दूर भगाकर
नेह एवं खुशियों की सौगात बाँटें ।
दीवाली की पावन-शुभ-बेला पर 
सबके घर सुख-सौभाग्य का दस्तक हो,,
रहे  ना  कोई  सुख से वंचित 
सबके ऊपर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद हो ।
बालक, बुजुर्ग, नर-नारी ,, जन-जन को
हमेशा माँ लक्ष्मी के आँचल का छाँव मिले ,,
घर-घर में लक्ष्मी जी की कृपा से
रिद्धि-सिद्धि-समृद्धि का कलश छलके ।

©Supriya sinha

झिलमिल-झिलमिल सब मिलकर पावन दीपोत्सव का त्योहार मनाएँ ,, सारे ईर्ष्या-द्वेष को दूर भगाकर नेह एवं खुशियों की सौगात बाँटें । दीवाली की पावन-शुभ-बेला पर सबके घर सुख-सौभाग्य का दस्तक हो,, रहे ना कोई सुख से वंचित सबके ऊपर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद हो । बालक, बुजुर्ग, नर-नारी ,, जन-जन को हमेशा माँ लक्ष्मी के आँचल का छाँव मिले ,, घर-घर में लक्ष्मी जी की कृपा से रिद्धि-सिद्धि-समृद्धि का कलश छलके । ©Supriya sinha

#Nojoto #hindi_poetry #happydiwali

#diwalifestival

People who shared love close

More like this

Trending Topic