विपत्ति जब आती है ये विपत्ति जब आती है, अकेले वो | हिंदी Poetry Video

"विपत्ति जब आती है ये विपत्ति जब आती है, अकेले वो नहीं आती है। साथ में लाती अपनी बहनें, उन्हें भी घर दिखाती है। देखो बहनों अब तुम सब, याद दिला दो इनको रब। ताण्डव इनपर करती रहना, कभी तो पस्त होंगे जब। इनको मजा चखाएँगे, खून के आँसू रुलाएंँगे। कभी अगर ये चूके तो जब, इनको बहुत सताएँगे। पागल जैसी हालत करके, दुविधा में ही इनको भरके। हमें मजा बहुत फिर आएगा, हँसेंगे हम ही पेट पकड़ के। जब पस्त नहीं वो होता है, इनको ही कष्ट ये होता है। मंसूबों पर ही पानी फेर दिया, ऐसा बहुत कम ये होता है। ....................................... देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit "

विपत्ति जब आती है ये विपत्ति जब आती है, अकेले वो नहीं आती है। साथ में लाती अपनी बहनें, उन्हें भी घर दिखाती है। देखो बहनों अब तुम सब, याद दिला दो इनको रब। ताण्डव इनपर करती रहना, कभी तो पस्त होंगे जब। इनको मजा चखाएँगे, खून के आँसू रुलाएंँगे। कभी अगर ये चूके तो जब, इनको बहुत सताएँगे। पागल जैसी हालत करके, दुविधा में ही इनको भरके। हमें मजा बहुत फिर आएगा, हँसेंगे हम ही पेट पकड़ के। जब पस्त नहीं वो होता है, इनको ही कष्ट ये होता है। मंसूबों पर ही पानी फेर दिया, ऐसा बहुत कम ये होता है। ....................................... देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit

#विपत्ति_जब_आती_है
#nojotohindi #nojotohindipoetry

विपत्ति जब आती है

ये विपत्ति जब आती है,
अकेले वो नहीं आती है।
साथ में लाती अपनी बहनें,

People who shared love close

More like this

Trending Topic