वाणी की मधुरता वाणी की मधुरता, जो पहचान देती, संस | हिंदी Poetry Video

"वाणी की मधुरता वाणी की मधुरता, जो पहचान देती, संस्कारों की सज्जा का मान देती। जीवन का पल वो आनंदित होता, खुशियों की लहर का सावन होता। खुशी भी मिलती अपरम्पार, दु:ख की रहे न तब दरकार। कोई सुने जब वही हर्षाय, मुश्किल से भी न घबराय। चिंता मिटती देखो तब ऐसी, दुविधा रहे न फिर कोई कैसी। उस क्षण जैसे वरदान मिला हो, नहीं किसी से कोई गिला हो। वाणी की मधुरता है शुभ काम, मिलता जैसे कोई पावन धाम। कभी न इससे विमुख होना है, मन के चैन को क्यों खोना है। इसी से बढ़ती है फिर शान, सबके दिलों में भी स्थान। पसंद देव भी उनको करते, जो दूजों के मन को हरते। .................................... देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit "

वाणी की मधुरता वाणी की मधुरता, जो पहचान देती, संस्कारों की सज्जा का मान देती। जीवन का पल वो आनंदित होता, खुशियों की लहर का सावन होता। खुशी भी मिलती अपरम्पार, दु:ख की रहे न तब दरकार। कोई सुने जब वही हर्षाय, मुश्किल से भी न घबराय। चिंता मिटती देखो तब ऐसी, दुविधा रहे न फिर कोई कैसी। उस क्षण जैसे वरदान मिला हो, नहीं किसी से कोई गिला हो। वाणी की मधुरता है शुभ काम, मिलता जैसे कोई पावन धाम। कभी न इससे विमुख होना है, मन के चैन को क्यों खोना है। इसी से बढ़ती है फिर शान, सबके दिलों में भी स्थान। पसंद देव भी उनको करते, जो दूजों के मन को हरते। .................................... देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit

#वाणी_की_मधुरता #nojotohindi #nojotohindipoetry

वाणी की मधुरता

वाणी की मधुरता, जो पहचान देती,
संस्कारों की सज्जा का मान देती।
जीवन का पल वो आनंदित होता,
खुशियों की लहर का सावन होता।

खुशी भी मिलती अपरम्पार,
दु:ख की रहे न तब दरकार।
कोई सुने जब वही हर्षाय,
मुश्किल से भी न घबराय।

चिंता मिटती देखो तब ऐसी,
दुविधा रहे न फिर कोई कैसी।
उस क्षण जैसे वरदान मिला हो,
नहीं किसी से कोई गिला हो।

वाणी की मधुरता है शुभ काम,
मिलता जैसे कोई पावन धाम।
कभी न इससे विमुख होना है,
मन के चैन को क्यों खोना है।

इसी से बढ़ती है फिर शान,
सबके दिलों में भी स्थान।
पसंद देव भी उनको करते,
जो दूजों के मन को हरते।
....................................
देवेश दीक्षित

#sandiprohila @gum_nam_shayar_7 @Nandani patel @Anshu writer Ramesh (rs) राजस्थानी.... Nîkîtã Guptā @Krishna Deo Prasad. ( Advocate ). akash shrivastav Shilpa Yadav @Internet Jockey @Banarasi.. @priya @MM Mumtaz @- @Hardik Mahajan @Urmeela Raikwar (parihar) @Sanjay Kumar @Lalit Saxena @Dr Anoop @Siddharth Gupta @Amit Dubey @kanchan Yadav

People who shared love close

More like this

Trending Topic