सुकून है, खामोशी है मुहब्बत के बाद। लफ्ज सारे खो ग | हिंदी लव

"सुकून है, खामोशी है मुहब्बत के बाद। लफ्ज सारे खो गए हैं मुहब्बत के बाद।। आँखों में ख्वाब है और होठों पर गीत। दिल में गुदगुदी-सी है मुहब्बत के बाद।। हवाओं में खुशबू है और फूलों में रंग। बहके-बहके रहते हैं मुहब्बत के बाद।। दिन का सुहानापन, रात की मादकता। एहसासों का दौर है मुहब्बत के बाद।। मिलन की मस्ती है, खुशियों की बस्ती है। अजीब-सी दीवानगी है मुहब्बत के बाद।। ये तो उसकी बात है अभिषेक तू अपनी बता। उसकी यादों की महफिल है मुहब्बत के बाद।। -✍️ अभिषेक यादव ©Abhishek Yadav"

 सुकून है, खामोशी है मुहब्बत के बाद।
लफ्ज सारे खो गए हैं मुहब्बत के बाद।।

आँखों में ख्वाब है और होठों पर गीत।
दिल में गुदगुदी-सी है मुहब्बत के बाद।।

हवाओं में खुशबू है और फूलों में रंग।
बहके-बहके रहते हैं मुहब्बत के बाद।।

दिन का सुहानापन, रात की मादकता।
एहसासों का दौर है मुहब्बत के बाद।।

मिलन की मस्ती है, खुशियों की बस्ती है।
अजीब-सी दीवानगी है मुहब्बत के बाद।।

ये तो उसकी बात है अभिषेक तू अपनी बता।
उसकी यादों की महफिल है मुहब्बत के बाद।।
            -✍️ अभिषेक यादव

©Abhishek Yadav

सुकून है, खामोशी है मुहब्बत के बाद। लफ्ज सारे खो गए हैं मुहब्बत के बाद।। आँखों में ख्वाब है और होठों पर गीत। दिल में गुदगुदी-सी है मुहब्बत के बाद।। हवाओं में खुशबू है और फूलों में रंग। बहके-बहके रहते हैं मुहब्बत के बाद।। दिन का सुहानापन, रात की मादकता। एहसासों का दौर है मुहब्बत के बाद।। मिलन की मस्ती है, खुशियों की बस्ती है। अजीब-सी दीवानगी है मुहब्बत के बाद।। ये तो उसकी बात है अभिषेक तू अपनी बता। उसकी यादों की महफिल है मुहब्बत के बाद।। -✍️ अभिषेक यादव ©Abhishek Yadav

#brokenlove

People who shared love close

More like this

Trending Topic