आप इतनी बुजुर्ग हैं, इसके बाद भी आपने घर से चोरों | English Comedy

"आप इतनी बुजुर्ग हैं, इसके बाद भी आपने घर से चोरों को कैसे भगाया...? दादी ने हँसते हुए कहा :- ऐसा हुआ कि मैं नीचे हॉल में सोई थी, चोर खिड़की से घर में घुसे। उन्होंने मुझे लात मार कर उठाया... मैं उठी, लेकिन हड़बड़ाई नहीं। चोरों ने पूछा :- माल कहाँ रखा है बुढ़िया...? तिजोरी किधर है...? घर के बाकी मेम्बर कहाँ सोये हैं...? मैंने बिना देर किए तुरन्त कहा :- घर के सभी सदस्य पैसा, जेवर ले कर खेत में बने फॉर्म हाउस में रहने गए हैं l मैं घर में अकेली हूँ...। और हाँ, जाते समय साबुन से अच्छे से हाथ धो कर जाना। *"कोरोना हो जाने के कारण मुझे यहाँ क्वारंटाइन किया गया है...।"*"

 आप इतनी बुजुर्ग हैं, 
इसके बाद भी आपने घर से चोरों को कैसे भगाया...?

दादी ने हँसते हुए कहा :-
ऐसा हुआ कि मैं नीचे हॉल में सोई थी, चोर खिड़की से घर में घुसे। उन्होंने मुझे लात मार कर उठाया...
मैं उठी, लेकिन हड़बड़ाई नहीं।

चोरों ने पूछा :- माल कहाँ रखा है बुढ़िया...? तिजोरी किधर है...? 
घर के बाकी मेम्बर कहाँ सोये हैं...?

मैंने बिना देर किए तुरन्त कहा :- घर के सभी सदस्य पैसा, जेवर ले कर खेत में बने फॉर्म हाउस में रहने गए हैं l

मैं घर में अकेली हूँ...। 
और हाँ, जाते समय साबुन से अच्छे से हाथ धो कर जाना। 

*"कोरोना हो जाने के कारण मुझे यहाँ क्वारंटाइन किया गया है...।"*

आप इतनी बुजुर्ग हैं, इसके बाद भी आपने घर से चोरों को कैसे भगाया...? दादी ने हँसते हुए कहा :- ऐसा हुआ कि मैं नीचे हॉल में सोई थी, चोर खिड़की से घर में घुसे। उन्होंने मुझे लात मार कर उठाया... मैं उठी, लेकिन हड़बड़ाई नहीं। चोरों ने पूछा :- माल कहाँ रखा है बुढ़िया...? तिजोरी किधर है...? घर के बाकी मेम्बर कहाँ सोये हैं...? मैंने बिना देर किए तुरन्त कहा :- घर के सभी सदस्य पैसा, जेवर ले कर खेत में बने फॉर्म हाउस में रहने गए हैं l मैं घर में अकेली हूँ...। और हाँ, जाते समय साबुन से अच्छे से हाथ धो कर जाना। *"कोरोना हो जाने के कारण मुझे यहाँ क्वारंटाइन किया गया है...।"*

#twilight

People who shared love close

More like this

Trending Topic