Arun Singh Sisodiya Sisodiya

Arun Singh Sisodiya Sisodiya Lives in Indore, Madhya Pradesh, India

my whatsup number 9826265022

  • Latest
  • Popular
  • Video

डॉक्टर:- तुम गटर में कैसे गिर गए ?🤔 शराबी:- क्या बताऊं डॉक्टर साब ?!😏 *बिना ढक्कन की* खुली गटर को गलती से *सोशियल डिस्टेन्सींग का सर्कल* ⭕ समझ बैठा था! 😭😭 😂😂🙈😜😂😂

#Beauty  डॉक्टर:- तुम गटर में कैसे गिर गए ?🤔

शराबी:- क्या बताऊं डॉक्टर साब ?!😏

*बिना ढक्कन की* खुली गटर को गलती से *सोशियल डिस्टेन्सींग का सर्कल* ⭕ समझ बैठा था! 😭😭

😂😂🙈😜😂😂

#Beauty

19 Love

हर साल गर्मियों की छुट्टी में""* *ये मायके जाती थी !! *और* *वो मायके आती थी !!!!!* *इस साले लाक डाउन में सब सत्यानाश कर दिया*

#sunrays #Talk  हर साल गर्मियों की छुट्टी में""*

*ये मायके जाती थी !!

*और* 

*वो मायके आती थी !!!!!*

*इस साले लाक डाउन में सब सत्यानाश कर दिया*

#sunrays

22 Love

इंसान लॉक डाउन में एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले नहीं जा पा रहा है और टिड्डे साले वर्ल्ड टूर पर हैं|😊

#Bloom  इंसान लॉक डाउन में  एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले नहीं जा पा रहा है
और टिड्डे साले वर्ल्ड टूर 
पर हैं|😊

#Bloom

12 Love

अच्छा हुआ खुदाई में मंदिर के अवशेष निकले हैं , अगर पुराने ट्यूब , टॉयर निकलते तो कुछ लोग बोलते की यहां हमारी पंचर की दुकान थी। 😛😛

#twilight  अच्छा हुआ खुदाई में मंदिर के अवशेष निकले हैं ,

अगर पुराने ट्यूब , टॉयर निकलते तो कुछ लोग बोलते की यहां हमारी पंचर की दुकान थी।

😛😛

#twilight

17 Love

मेरा दिल हे दिल कोई रफ कॉपी नहीं की कोई भी आये और गुचुड़ पुचुड़ करके चला जाये।

 मेरा दिल हे दिल
कोई रफ कॉपी नहीं की कोई भी आये और गुचुड़ पुचुड़ करके चला जाये।

मेरा दिल हे दिल कोई रफ कॉपी नहीं की कोई भी आये और गुचुड़ पुचुड़ करके चला जाये।

18 Love

आप इतनी बुजुर्ग हैं, इसके बाद भी आपने घर से चोरों को कैसे भगाया...? दादी ने हँसते हुए कहा :- ऐसा हुआ कि मैं नीचे हॉल में सोई थी, चोर खिड़की से घर में घुसे। उन्होंने मुझे लात मार कर उठाया... मैं उठी, लेकिन हड़बड़ाई नहीं। चोरों ने पूछा :- माल कहाँ रखा है बुढ़िया...? तिजोरी किधर है...? घर के बाकी मेम्बर कहाँ सोये हैं...? मैंने बिना देर किए तुरन्त कहा :- घर के सभी सदस्य पैसा, जेवर ले कर खेत में बने फॉर्म हाउस में रहने गए हैं l मैं घर में अकेली हूँ...। और हाँ, जाते समय साबुन से अच्छे से हाथ धो कर जाना। *"कोरोना हो जाने के कारण मुझे यहाँ क्वारंटाइन किया गया है...।"*

#twilight  आप इतनी बुजुर्ग हैं, 
इसके बाद भी आपने घर से चोरों को कैसे भगाया...?

दादी ने हँसते हुए कहा :-
ऐसा हुआ कि मैं नीचे हॉल में सोई थी, चोर खिड़की से घर में घुसे। उन्होंने मुझे लात मार कर उठाया...
मैं उठी, लेकिन हड़बड़ाई नहीं।

चोरों ने पूछा :- माल कहाँ रखा है बुढ़िया...? तिजोरी किधर है...? 
घर के बाकी मेम्बर कहाँ सोये हैं...?

मैंने बिना देर किए तुरन्त कहा :- घर के सभी सदस्य पैसा, जेवर ले कर खेत में बने फॉर्म हाउस में रहने गए हैं l

मैं घर में अकेली हूँ...। 
और हाँ, जाते समय साबुन से अच्छे से हाथ धो कर जाना। 

*"कोरोना हो जाने के कारण मुझे यहाँ क्वारंटाइन किया गया है...।"*

#twilight

18 Love

Trending Topic