दीपावली थी आने वाली घर की चल रही थी साफ सफाई सब क | हिंदी Love

"दीपावली थी आने वाली घर की चल रही थी साफ सफाई सब कमरे हो चुके थे साफ अब अन्तिम कमरे की थी बारी सीढी से ऊपर जाकर ज्यों ही कमरे का दरवाजा खोला देखकर उसकी अस्तव्यस्त दशा को घबड़ा कर मेरा मन भी डोला कागज के पुर्जों और तस्वीरों से कमरा पूरा पटा पडा था मेरे ठीक सामने ही एक लिफाफा फटा पड़ा था झुककर जैसे ही मैनें उसे उठाया उससे गिरकर एक तस्वीर मेरी आँखों के सामनें आया भूल चुका था जिन यादों को वो यादें फिर से उभर आईं तस्वीर में मुझको मेरी अनारकली नजर जब आई सहसा ही यादों के पन्ने सारे पलट चुके थे पानी की बूँदों की माफिक आँखों से आँसू टपक गए थे मैं उसकी यादों में खोया गुमसुम ऐसे बैठा था मानो हो वो पास में मेरे मैं संग उसके बैठा था मीठे मधुर कर्ण प्रिय स्वर उसके कानों में खनक रहे थे पायल की रूनझुन ध्वनि से दोनों के मन चहक रहे थे खुले केशुओं की छाया में मन था मेरा विश्राम कर रहा आँखों ही आँखों में मैं प्यार के था छन्द पढ़ रहा सहसा ही कानों में मेरे जोरों की आवाज एक आई क्यों बुत बनकर बैठे हो क्या हो गई पूरी साफ सफाई -रामजी तिवारी ©Ramji Tiwari"

 दीपावली थी आने वाली घर की चल रही थी साफ सफाई 
सब कमरे हो चुके थे साफ अब अन्तिम कमरे की थी बारी 
सीढी से ऊपर जाकर ज्यों ही कमरे का दरवाजा खोला 
देखकर उसकी अस्तव्यस्त दशा को घबड़ा कर मेरा मन भी डोला 
कागज के पुर्जों और तस्वीरों से कमरा पूरा पटा पडा था 
मेरे ठीक सामने ही एक लिफाफा फटा पड़ा था 
झुककर जैसे ही मैनें उसे उठाया
 उससे गिरकर एक तस्वीर मेरी आँखों के सामनें आया 
भूल चुका था जिन यादों को वो यादें फिर से उभर आईं
तस्वीर में मुझको मेरी अनारकली नजर जब आई 
सहसा ही यादों के पन्ने सारे पलट चुके थे
पानी की बूँदों की माफिक आँखों से आँसू टपक गए थे 
मैं उसकी यादों में खोया गुमसुम ऐसे बैठा था 
मानो हो वो पास में मेरे मैं संग उसके बैठा था 
मीठे मधुर कर्ण प्रिय स्वर उसके कानों में खनक रहे थे 
पायल की रूनझुन ध्वनि से दोनों के मन चहक रहे थे 
खुले केशुओं की छाया में मन था मेरा विश्राम कर रहा 
आँखों ही आँखों में मैं प्यार के था छन्द पढ़ रहा 
सहसा ही कानों में मेरे जोरों की आवाज एक आई 
क्यों बुत बनकर बैठे हो क्या हो गई पूरी साफ सफाई

      -रामजी तिवारी

©Ramji Tiwari

दीपावली थी आने वाली घर की चल रही थी साफ सफाई सब कमरे हो चुके थे साफ अब अन्तिम कमरे की थी बारी सीढी से ऊपर जाकर ज्यों ही कमरे का दरवाजा खोला देखकर उसकी अस्तव्यस्त दशा को घबड़ा कर मेरा मन भी डोला कागज के पुर्जों और तस्वीरों से कमरा पूरा पटा पडा था मेरे ठीक सामने ही एक लिफाफा फटा पड़ा था झुककर जैसे ही मैनें उसे उठाया उससे गिरकर एक तस्वीर मेरी आँखों के सामनें आया भूल चुका था जिन यादों को वो यादें फिर से उभर आईं तस्वीर में मुझको मेरी अनारकली नजर जब आई सहसा ही यादों के पन्ने सारे पलट चुके थे पानी की बूँदों की माफिक आँखों से आँसू टपक गए थे मैं उसकी यादों में खोया गुमसुम ऐसे बैठा था मानो हो वो पास में मेरे मैं संग उसके बैठा था मीठे मधुर कर्ण प्रिय स्वर उसके कानों में खनक रहे थे पायल की रूनझुन ध्वनि से दोनों के मन चहक रहे थे खुले केशुओं की छाया में मन था मेरा विश्राम कर रहा आँखों ही आँखों में मैं प्यार के था छन्द पढ़ रहा सहसा ही कानों में मेरे जोरों की आवाज एक आई क्यों बुत बनकर बैठे हो क्या हो गई पूरी साफ सफाई -रामजी तिवारी ©Ramji Tiwari

#यादें

#Feeling
#fantasy

People who shared love close

More like this

Trending Topic