❤️ मेरी सांस भी तू मेरा लिबाज़ भी तू...जान भी तू म | हिंदी Love

"❤️ मेरी सांस भी तू मेरा लिबाज़ भी तू...जान भी तू मेरी मौत भी तू...!! दर्द भी तू..मेरी दवा भी तू....मेरे रूह के साए में है बस तू ही तू..!! गिरे जहां सूरज की किरण, वहां तू ही है तू ही.. ईद के चांद की हर रोशनी में है तू ही है तू ही..!! मेरी ख्वाहिश तू, मेरी मर्ज़ी तू... मेरी अर्जी, तू मेरी खुदगर्ज़ी तू.. करदे खुदा एक बार इनायत मुझ पर ... कर दू हर पल में बस तू ही है तू ही..!! मोला मेरे मोला..सुन मोला मेरे मोला मेरा दिल हुआ तेरा नमाज़ी.. आ मुझको मुकम्मल करदे तू.. ५ वकत की नमाज़ मे तू... मस्जिद की अज़ान में तू...आरती के धूएं में है तू... दूर चली क्यू मुझसे है गई तू..!! तेरे पायल का घुंघरू मैं तुझे छिन लाऊं खुदा से मै खुदा तू ही,वजह तू ही...हर सांस की ख़ुशबू में है तू ही..!! कलमा तू कुरान का.... मेरे दिल की पाक मोहब्ब्त में है तू ही बस तू ही हां सिर्फ़ और सिर्फ तू ही...!! ❤️ ©Ankita Meena"

 ❤️
मेरी सांस भी तू मेरा लिबाज़ भी तू...जान भी तू मेरी मौत भी तू...!!
दर्द भी तू..मेरी दवा भी तू....मेरे रूह के साए में है बस तू ही तू..!!

गिरे जहां  सूरज की किरण, वहां तू ही है तू ही..
ईद के चांद की हर रोशनी में है तू ही है तू ही..!!

मेरी ख्वाहिश तू, मेरी मर्ज़ी तू... मेरी अर्जी, तू मेरी खुदगर्ज़ी तू..
करदे खुदा एक बार इनायत मुझ पर ... कर दू   हर पल में बस तू ही है तू ही..!!

मोला मेरे मोला..सुन मोला मेरे मोला

मेरा दिल हुआ तेरा नमाज़ी.. आ मुझको मुकम्मल करदे तू..
५ वकत की नमाज़ मे तू... मस्जिद की अज़ान में तू...आरती के धूएं में है तू...  दूर चली क्यू मुझसे है गई तू..!!

तेरे पायल का घुंघरू मैं
तुझे छिन लाऊं खुदा से मै

खुदा तू ही,वजह तू ही...हर सांस की ख़ुशबू में है तू ही..!!
कलमा तू कुरान का....
मेरे दिल की पाक मोहब्ब्त में है तू ही बस तू ही

हां सिर्फ़ और सिर्फ तू ही...!!
❤️

©Ankita Meena

❤️ मेरी सांस भी तू मेरा लिबाज़ भी तू...जान भी तू मेरी मौत भी तू...!! दर्द भी तू..मेरी दवा भी तू....मेरे रूह के साए में है बस तू ही तू..!! गिरे जहां सूरज की किरण, वहां तू ही है तू ही.. ईद के चांद की हर रोशनी में है तू ही है तू ही..!! मेरी ख्वाहिश तू, मेरी मर्ज़ी तू... मेरी अर्जी, तू मेरी खुदगर्ज़ी तू.. करदे खुदा एक बार इनायत मुझ पर ... कर दू हर पल में बस तू ही है तू ही..!! मोला मेरे मोला..सुन मोला मेरे मोला मेरा दिल हुआ तेरा नमाज़ी.. आ मुझको मुकम्मल करदे तू.. ५ वकत की नमाज़ मे तू... मस्जिद की अज़ान में तू...आरती के धूएं में है तू... दूर चली क्यू मुझसे है गई तू..!! तेरे पायल का घुंघरू मैं तुझे छिन लाऊं खुदा से मै खुदा तू ही,वजह तू ही...हर सांस की ख़ुशबू में है तू ही..!! कलमा तू कुरान का.... मेरे दिल की पाक मोहब्ब्त में है तू ही बस तू ही हां सिर्फ़ और सिर्फ तू ही...!! ❤️ ©Ankita Meena

A boy is missing his love who is no longer in this world.❤️😶






#RAMADAAN

People who shared love close

More like this

Trending Topic