Ankita Meena

Ankita Meena

  • Latest
  • Popular
  • Video

मोहब्बत में क्या खूब लिखा है जनाब बांहों में चाहें कोई भी हो.... महसूस वही होगा जो रूह में बसा है...!!! ©Ankita Meena

 मोहब्बत में क्या खूब लिखा है जनाब

बांहों में चाहें कोई भी हो....
महसूस वही होगा जो रूह में बसा है...!!!

©Ankita Meena

Heart Notice A Voice

15 Love

❤️ मेरी सांस भी तू मेरा लिबाज़ भी तू...जान भी तू मेरी मौत भी तू...!! दर्द भी तू..मेरी दवा भी तू....मेरे रूह के साए में है बस तू ही तू..!! गिरे जहां सूरज की किरण, वहां तू ही है तू ही.. ईद के चांद की हर रोशनी में है तू ही है तू ही..!! मेरी ख्वाहिश तू, मेरी मर्ज़ी तू... मेरी अर्जी, तू मेरी खुदगर्ज़ी तू.. करदे खुदा एक बार इनायत मुझ पर ... कर दू हर पल में बस तू ही है तू ही..!! मोला मेरे मोला..सुन मोला मेरे मोला मेरा दिल हुआ तेरा नमाज़ी.. आ मुझको मुकम्मल करदे तू.. ५ वकत की नमाज़ मे तू... मस्जिद की अज़ान में तू...आरती के धूएं में है तू... दूर चली क्यू मुझसे है गई तू..!! तेरे पायल का घुंघरू मैं तुझे छिन लाऊं खुदा से मै खुदा तू ही,वजह तू ही...हर सांस की ख़ुशबू में है तू ही..!! कलमा तू कुरान का.... मेरे दिल की पाक मोहब्ब्त में है तू ही बस तू ही हां सिर्फ़ और सिर्फ तू ही...!! ❤️ ©Ankita Meena

#RAMADAAN  ❤️
मेरी सांस भी तू मेरा लिबाज़ भी तू...जान भी तू मेरी मौत भी तू...!!
दर्द भी तू..मेरी दवा भी तू....मेरे रूह के साए में है बस तू ही तू..!!

गिरे जहां  सूरज की किरण, वहां तू ही है तू ही..
ईद के चांद की हर रोशनी में है तू ही है तू ही..!!

मेरी ख्वाहिश तू, मेरी मर्ज़ी तू... मेरी अर्जी, तू मेरी खुदगर्ज़ी तू..
करदे खुदा एक बार इनायत मुझ पर ... कर दू   हर पल में बस तू ही है तू ही..!!

मोला मेरे मोला..सुन मोला मेरे मोला

मेरा दिल हुआ तेरा नमाज़ी.. आ मुझको मुकम्मल करदे तू..
५ वकत की नमाज़ मे तू... मस्जिद की अज़ान में तू...आरती के धूएं में है तू...  दूर चली क्यू मुझसे है गई तू..!!

तेरे पायल का घुंघरू मैं
तुझे छिन लाऊं खुदा से मै

खुदा तू ही,वजह तू ही...हर सांस की ख़ुशबू में है तू ही..!!
कलमा तू कुरान का....
मेरे दिल की पाक मोहब्ब्त में है तू ही बस तू ही

हां सिर्फ़ और सिर्फ तू ही...!!
❤️

©Ankita Meena

A boy is missing his love who is no longer in this world.❤️😶  #RAMADAAN

4 Love

बेज़ुबान कुछ अल्फ़ाज़ हैं जो कहे नहीं जाते कई जज़्बात हैं जो जताए नहीं जाते।। अजीब किस्से हैं जो सुनाए नहीं जाते कुछ रिश्ते हैं जो निभाए नहीं जाते।। अपनों से नज़रें मिलाई नहीं जाती पराए लोगों पर नज़रें ठहरायी नहीं जाती।। कुछ गलतियों कि माफी मांगी नहीं जाती। कैसी भूल हैं जो भूलाई नहीं जाती।। जी हाँ... यही ज़िन्दगी है..जो हर किसी से जी नहीं जाती...।। ©Ankita Meena

#lost  बेज़ुबान

कुछ अल्फ़ाज़ हैं जो कहे नहीं जाते
कई जज़्बात हैं जो जताए नहीं जाते।।

अजीब किस्से हैं जो सुनाए नहीं जाते
कुछ रिश्ते हैं जो निभाए नहीं जाते।।

अपनों से नज़रें मिलाई नहीं जाती
पराए लोगों पर नज़रें ठहरायी नहीं जाती।।

कुछ गलतियों कि माफी मांगी नहीं जाती।
कैसी भूल हैं जो भूलाई नहीं जाती।।

जी हाँ... यही ज़िन्दगी है..जो हर किसी से जी नहीं जाती...।।

©Ankita Meena

तुम्हें दिल में रखा था तुम थोड़ा दिल ही रख लेते ©Ankita Meena

#Quotes  तुम्हें    दिल    में    रखा    था
तुम    थोड़ा    दिल    ही   रख    लेते

©Ankita Meena

तुम्हें दिल में रखा था तुम थोड़ा दिल ही रख लेते ©Ankita Meena

5 Love

#chandmubarak  ✨ 🌜

Beautiful words of heartbeat...!!! #chandmubarak

167 View

इन खरोखों में छांव तुम्हारी रहने दो कान्हा जीने मारने में तो जमाना दुहाई देने आएगा इन पलों में तेरा साथ ही काम आएगा सांसों में सिर्फ नाम नहीं...सांसों का हकदार बनाया जाए तो ये दिल सम्भल जाएगा... कुछ यादें हमारे नाम करके ही अपराध तुम्हारा भूलाया जाएगा... अगर राधा नाचे तो घनश्याम भला काहे शर्माएगा...!! Ankita Meena

 इन खरोखों में छांव तुम्हारी रहने दो कान्हा

जीने मारने में तो जमाना दुहाई देने आएगा
 इन पलों में तेरा साथ ही काम आएगा

सांसों में सिर्फ नाम नहीं...सांसों का हकदार बनाया जाए तो ये दिल सम्भल जाएगा...
कुछ यादें हमारे नाम करके ही अपराध तुम्हारा भूलाया जाएगा...

अगर राधा नाचे तो घनश्याम भला काहे शर्माएगा...!!



Ankita Meena

इन खरोखों में छांव तुम्हारी रहने दो कान्हा जीने मारने में तो जमाना दुहाई देने आएगा इन पलों में तेरा साथ ही काम आएगा सांसों में सिर्फ नाम नहीं...सांसों का हकदार बनाया जाए तो ये दिल सम्भल जाएगा... कुछ यादें हमारे नाम करके ही अपराध तुम्हारा भूलाया जाएगा... अगर राधा नाचे तो घनश्याम भला काहे शर्माएगा...!! Ankita Meena

4 Love

Trending Topic