अनुपम अजनबी

अनुपम अजनबी Lives in Allahabad, Uttar Pradesh, India

नजर का ही असर था वो.. तुम्हारा ही शहर था वो.. बिछड़कर भी न रोया मैं.. कि इतना बेअसर था वो।। ❤❤❤🙏

  • Latest
  • Popular
  • Video

हो करके यूं दुनिया से मगन ढूंढ रहे थे.. मुश्किल है मगर अपना सा मन ढूंढ रहे थे। ऐसे मैं ढूंढता हूॅं तुझे तेरे शहर में.. जैसे सिया को राम-लखन ढूंढ रहे थे।। ©अनुपम अजनबी

#शायरी #mountainsnearme #anandmaurya  हो  करके  यूं  दुनिया से  मगन ढूंढ रहे थे..
मुश्किल है मगर अपना सा मन ढूंढ रहे थे। 

ऐसे  मैं   ढूंढता हूॅं  तुझे   तेरे   शहर  में..
जैसे  सिया को  राम-लखन ढूंढ  रहे  थे।।

©अनुपम अजनबी

ram lalla अभी तक हो न पाए हों ,वो सारे काम लिख देना.. सभी धामों से बढ़ करके अयोध्या धाम लिख देना.. तुम्हारे मन की कश्ती डूबने लग जाए जब,सुन लो, उसी कश्ती के कोने में कहीं पर 'राम' लिख देना।। ©अनुपम अजनबी

#पौराणिककथा #anandmaurya #राम #ramlalla #God  ram lalla अभी तक हो न पाए हों ,वो सारे काम लिख देना..
सभी धामों से बढ़ करके अयोध्या धाम लिख देना..

तुम्हारे मन की कश्ती डूबने लग जाए जब,सुन लो,
उसी कश्ती के कोने में कहीं पर 'राम' लिख देना।।

©अनुपम अजनबी

एक उस शख़्स की तासीर न देखी जाती.. और वादों की वो तहरीर न देखी जाती। अपनी शादी की जो तस्वीर वो भेजी थी मुझे.. दो महीने हुए , तस्वीर न देखी जाती। दुनिया वरमाला जिसे कहती फिर रही है यहाॅं.. उसकी गर्दन में वो जंज़ीर न देखी जाती।। ©अनुपम अजनबी

#शायरी #anandmaurya #Zindagi #love❤ #SunSet  एक  उस  शख़्स की  तासीर  न देखी जाती..
और  वादों  की  वो  तहरीर  न  देखी  जाती।

अपनी शादी की जो तस्वीर वो भेजी थी मुझे..
दो   महीने   हुए ,   तस्वीर  न  देखी  जाती।

दुनिया वरमाला जिसे कहती फिर रही है यहाॅं..
उसकी  गर्दन  में  वो  जंज़ीर  न देखी जाती।।

©अनुपम अजनबी

#SunSet #Love #anandmaurya #Life #love❤ #Zindagi

12 Love

#शायरी #Life_experience #CrescentMoon #लव  हमारे  घर की  छोटी सी  बगावत  मार डालेगी..
अगर फिर भी बचा कोई सियासत मार डालेगी।

वो जिसके पास घर के साथ अच्छी नौकरी भी है..
उसी लड़के को बचपन की मुहब्बत मार डालेगी।।

©अनुपम अजनबी
#शायरी #anandmaurya #Zindagi #Blossom #shayri #Poet  फूल के  सूखने तक  मैंने  इंतज़ार  किया..
हो गए तीन पहर और वो खिड़की न खुली।

©अनुपम अजनबी

पैसा तो आ गया मगर करार नहीं है.. कितने बताऊं , दुःख मेरे दो-चार नहीं है। इस बात का मलाल तो ताउम्र रहेगा.. वो मुझसे बिछड़ कर भी बेकरार नहीं है। कितने ही दोस्त मुझसे कहते बेवफा है वो.. मैं अब भी कहता हूॅं कि अरे यार नहीं है। कुछ इसलिए भी लखनऊ से चिढ़ हुई मुझे.. बरसों तलक जो साथ था इस बार नहीं है।। ©अनुपम अजनबी

#शायरी #anandmaurya #lucknow #shayri #Shayar  पैसा तो  आ  गया  मगर  करार  नहीं  है..
कितने बताऊं , दुःख मेरे दो-चार नहीं है।

इस  बात  का  मलाल  तो  ताउम्र  रहेगा..
वो मुझसे बिछड़ कर भी बेकरार नहीं है।

कितने ही दोस्त मुझसे कहते बेवफा है वो..
मैं अब भी कहता हूॅं कि अरे यार नहीं है।

कुछ इसलिए भी लखनऊ से चिढ़ हुई मुझे..
बरसों तलक जो साथ था इस बार नहीं है।।

©अनुपम अजनबी
Trending Topic