Neha Singh

Neha Singh Lives in Allahabad, Uttar Pradesh, India

बरसों पहले शुरू हुआ था किस्सा मेरी बर्बादी का..! जो चंद लफ़्ज़ों में सिमट जाए हम वो दास्ताँ नहीं..!!

https://www.facebook.com/profile.php?id=100005586197409

  • Latest
  • Popular
  • Video

मुस्कुराती आंखों में भी अक्सर नमी सी रहती है....! सब कुछ है यहां, पर तेरे बिना मां ससुराल में एक कमी सी रहती है...!! #वज़ह ©Neha Singh

#वज़ह #lovemaa #Pain #SAD  मुस्कुराती आंखों में भी अक्सर नमी सी रहती है....!
सब कुछ है यहां,
पर तेरे बिना मां ससुराल में एक कमी सी रहती है...!!
#वज़ह

©Neha Singh

#वज़ह पहचान_मेरी ©Neha Singh

#वज़ह #Broken #mylife #alone  #वज़ह
पहचान_मेरी

©Neha Singh

अपनो के किए फैसले पर कुछ ऐसे सिर झुकाया है..! जैसा था ही नहीं, मैंने वैसा सच सबको बताया है..!! छुपा कर कड़वा सच अब हंस कर, मीठा झूठ कहने लग गई हूं मैं..!! हां, ऐ जिंदगी अब बदल गई हूं मैं...!!😊 जबसे ये सिंदूर बिंदिया मैंने अपने माथे पर सजाया है..! तब से गर रोती हैं आंखे फिर भी लबों से मुस्कुराया है..!! छुपा कर अपने दर्द को अपने आंखों में, बेशक थोड़ा निखर गई हूं मैं...!! हां, ऐ जिंदगी अब बदल गई हूं मैं...!!😊 मेरे मन की गांठ को न अब तक किसी ने सुलझाया है..! जहां आईं हूं वो अपना है या जो छोड़ा वो घर पराया है.!! दो रिश्तों की छोर सुलझाते सुलझाते, खुद उझल कर रह गई हूं मैं..!! हां, ऐ जिंदगी अब बदल गई हूं मैं...!!😊 #वज़ह ©Neha Singh

#वज़ह  अपनो के किए फैसले पर कुछ ऐसे सिर झुकाया है..!
जैसा था ही नहीं, मैंने वैसा सच सबको बताया है..!!
छुपा कर कड़वा सच अब हंस कर,
मीठा झूठ कहने लग गई हूं मैं..!!
हां, ऐ जिंदगी अब बदल गई हूं मैं...!!😊

जबसे ये सिंदूर बिंदिया मैंने अपने माथे पर सजाया है..!
तब से गर रोती हैं आंखे फिर भी लबों से मुस्कुराया है..!!
छुपा कर अपने दर्द को अपने आंखों में, 
बेशक थोड़ा निखर गई हूं मैं...!!
हां, ऐ जिंदगी अब बदल गई हूं मैं...!!😊

मेरे मन की गांठ को न अब तक किसी ने सुलझाया है..!
जहां आईं हूं वो अपना है या जो छोड़ा वो घर पराया है.!!
दो रिश्तों की छोर सुलझाते सुलझाते,
खुद उझल कर रह गई हूं मैं..!!
हां, ऐ जिंदगी अब बदल गई हूं मैं...!!😊
#वज़ह

©Neha Singh

अपनो के किए फैसले पर कुछ ऐसे सिर झुकाया है..! जैसा था ही नहीं, मैंने वैसा सच सबको बताया है..!! छुपा कर कड़वा सच अब हंस कर, मीठा झूठ कहने लग गई हूं मैं..!! हां, ऐ जिंदगी अब बदल गई हूं मैं...!!😊 जबसे ये सिंदूर बिंदिया मैंने अपने माथे पर सजाया है..! तब से गर रोती हैं आंखे फिर भी लबों से मुस्कुराया है..!!

8 Love

किन शब्दों में करूं बयां मैं अपने दिल का हाल...!! कुछ घंटों में अब बीतने को है ये 2021 का साल..!! बेशक इस बीते साल ने मुझे बेहिसाब रुलाया.! पर इसने ही मुझे मेरे हमसफर से भी मिलाया..!! वो हमसफर जिसकी नजर में विश्वास नजर आया है.! हां वो ही जिसने पत्नी से पहले मुझे दोस्त बनाया है..!! ऐ गुजरते साल तू मेरा बस ये एक सा काम कर दे..! मेरे हमसफर की झोली में ताउम्र की खुशियां भर दे..!! ©Neha Singh

#HappyNewYear #Happiness #loveyou  किन शब्दों में करूं बयां मैं अपने दिल का हाल...!!
कुछ घंटों में अब बीतने को है ये 2021 का साल..!!

बेशक इस बीते साल ने मुझे बेहिसाब रुलाया.!
पर इसने ही मुझे मेरे हमसफर से भी मिलाया..!!

वो हमसफर जिसकी नजर में विश्वास नजर आया है.!
हां वो ही जिसने पत्नी से पहले मुझे दोस्त बनाया है..!!

ऐ गुजरते साल तू मेरा बस ये एक सा काम कर दे..!
मेरे हमसफर की झोली में ताउम्र की खुशियां भर दे..!!

©Neha Singh

आने वाला साल उनको भी खुशियां दे हज़ार..!! जिसने थामा हमसफर का हाथ छोड़कर प्यार..!! #वज़ह ©Neha Singh

#HappyNewYear #वज़ह #Broken #alone  आने वाला साल उनको भी खुशियां दे हज़ार..!!
जिसने थामा हमसफर का हाथ छोड़कर प्यार..!!
#वज़ह

©Neha Singh

कमी तुझमें नहीं कि तूने हमसफ़र बदल लिया...!! खामी मुझमें है कि बिछड़ कर तुझसे जिंदा हैं हम..!! #वज़ह ©Neha Singh

#वज़ह #BreakUp #Quotes #Broken #alone  कमी तुझमें नहीं कि तूने हमसफ़र बदल लिया...!!
खामी मुझमें है कि बिछड़ कर तुझसे जिंदा हैं हम..!!
#वज़ह

©Neha Singh
Trending Topic