MK

MK

A simple person.

  • Latest
  • Popular
  • Video
 मन के बहकावे में ना आ
मन राह भुलाए भ्रम डाले
तू इस मन का दास ना बन
इस मन को अपना दास बना।

©MK

मन के बहकावे में ना आ मन राह भुलाए भ्रम डाले तू इस मन का दास ना बन इस मन को अपना दास बना। ©MK

48 View

जो पेड़ मिट्टी में सने रहते हैं उसके पत्ते सबसे घने होते हैं वो सबसे बड़े बनते हैं और बने रहते हैं ©MK

#Blacktree #lesson #roots  जो पेड़ मिट्टी में सने रहते हैं
उसके पत्ते सबसे घने होते हैं
वो सबसे बड़े बनते हैं
और बने रहते हैं

©MK
#lesson #surya #Time

live the present moment.. #Life #surya #lesson #Time

77 View

#Struggles #hardwork #motivate  गम मेरे साथ बढ़ी
दूर तक गए
पाई ना थकान मुझमें तो
वो भी रास्ता छोड़ गए

©MK

हम बहुत आम जगहों से आए थे बहुत आम जगहों पर रहे बहुत आम जगहों पर पढ़े और बेहद आम जगहों पर खाया जब अमीर लोग बड़े नोट निकाला करते थे हमारी जेब में कुछ सिक्के खनकते थे हम सब एक जैसे नहीं थे फिर भी हम शामिल थे रेस में एक ऐसे घोड़े की तरह जिसकी टाँगों पर पूरे खानदान की उम्मीदों का बोझ टिका था और वह बोझ इतना था कि थोड़ा और बढ़ते ही हम चटक सकते थे टूट सकते थे , बिखर सकते थे । हमारे पास खोने को नीदें थीं और बेचने को सपने इसके अलावा कुछ और नहीं जिसे दाव पर लगा सकते । हमने पढ़ीं रात भर किताबें और लड़े सपनों के लिए कितना कुछ और था जो हम कर सकते थे पर मारे गए दूसरों की उम्मीदों पर ख़रा उतरते हुए । ©MK

#Identity #nojato #Hindi  हम बहुत आम जगहों से आए थे
बहुत आम जगहों पर रहे
बहुत आम जगहों पर पढ़े
और बेहद आम जगहों पर खाया
जब अमीर लोग बड़े नोट निकाला करते थे
हमारी जेब में कुछ सिक्के खनकते थे
हम सब एक जैसे नहीं थे
फिर भी हम शामिल थे
रेस में एक ऐसे घोड़े की तरह
जिसकी टाँगों पर पूरे खानदान
की उम्मीदों का बोझ टिका था
और वह बोझ इतना था
कि थोड़ा और बढ़ते ही हम चटक सकते थे
टूट सकते थे , बिखर सकते थे ।
हमारे पास खोने को नीदें थीं
और बेचने को सपने इसके अलावा कुछ
और नहीं जिसे दाव पर लगा सकते ।
हमने पढ़ीं रात भर किताबें
और लड़े सपनों के लिए कितना कुछ
और था जो हम कर सकते थे
पर मारे गए दूसरों की उम्मीदों पर ख़रा उतरते हुए ।

©MK

#Life #nojato #Hindi #Identity

9 Love

#Struggle  मुश्किलें कुछ भी नहीं है जीवन में
तू जरा हिम्मत करके तो देख
ख़्वाब बदलेंगे 
हकीकत में बस तो कोशिश करके तो देख

©MK

#Life #Struggle

57 View

Trending Topic