'दीपक' अवस्थी

'दीपक' अवस्थी Lives in Kanpur, Uttar Pradesh, India

मैं बिल्कुल किताबो की तरह हूं शब्दो से भरपूर पर खामोश

  • Latest
  • Popular
  • Video

मैं 'ज़ख़्म' हूँ... जाकर गले मिलूं किस से, नमक से तर कपडे, यहाँ सभी पहने हुए हैं...!!!

#भूल  मैं 'ज़ख़्म' हूँ... जाकर गले मिलूं किस से,
नमक से तर कपडे, यहाँ सभी पहने हुए हैं...!!!

#भूल

4 Love

आज फिर से चाँद अधूरा रह गया मेरा सपना अधूरा रह गया। टूट गया मेरे हौसले का बांध, आज देखो हर एक ख्वाहिश में कूड़ा रह गया। जख्म पूरा रह गया।

#जख्म  आज फिर से चाँद अधूरा रह गया
मेरा सपना अधूरा रह गया।
टूट गया मेरे हौसले का बांध,
आज देखो हर एक ख्वाहिश में कूड़ा रह गया।
जख्म पूरा रह गया।

प्रेमपत्रों की सबसे खूबसूरत बात ये होती है कि ये... राख हो जाते है पर रद्दी नही...

#यादे01  प्रेमपत्रों की सबसे खूबसूरत बात ये होती है कि ये...
राख हो जाते है पर रद्दी नही...
#बेजान
#बेरुख_मोहब्बत

पथ तुझे ही तय है करना, खुश हो तू , अब चल भी दे। खूबसूरत राह होगी, मुस्कुरा अब चल भी दे। देख मत पीठ पीछे करती है गुस्ताखियां दुनिया के दस्तूरों को ठुकरा, खिलखिला उठ चल भी दे।

#चल_भी_दे  पथ तुझे ही तय है करना,
खुश हो तू , अब चल भी दे।
खूबसूरत राह होगी, मुस्कुरा अब चल भी दे।
देख मत पीठ पीछे करती है गुस्ताखियां
दुनिया के दस्तूरों को ठुकरा, खिलखिला उठ चल भी दे।
Trending Topic