Shubham Mishra (Raj)

Shubham Mishra (Raj) Lives in Lucknow, Uttar Pradesh, India

lekh ese sach ho jse Instagram I'd @hack_the_quate_ Facebook @RajMishra WhatsApp- +918630037475 YouTube https://www.youtube.com/@hackthequateshubhammishra Google -https://shubham1593.blogspot.com

https://www.youtube.com/@hackthequateshubhammishra

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#DiyaSalaai  किससे करें बयां 
ये जो हालात हैं दिल के 

डरते हैं ,
ना खेले कोई कहीं मेरे जज़्बात से

और जो ये चुभन है 
मेरे सीने में तेरी यादों के


हकीम बता दे कोई तो
मेरे अनसुलझे इलाजों के

©Shubham Mishra (Raj)

#DiyaSalaai किससे करें बयां ये जो हालात हैं दिल के डरते हैं , ना खेले कोई कहीं मेरे जज़्बात से और जो ये चुभन है मेरे सीने में तेरी यादों के

144 View

#Shahrukh  कैसे कहें
कि ऐ कोई इश्क़ कर 
मेरे अपने मुझसे ।।

कि जो करता है
वो भी कहां इश्क़ करता है।।


होता है
जो जिस पल तक सामने

बस वो पल ही हमारा होता है।।


आया जो फासला
पल भर की भी दूरी का,

ना जानें फिर वो पल कहां 
ज़िंदगी से ओझल होता है।।

©Shubham Mishra (Raj)

#Shahrukh&Kajol कैसे कहें कि ऐ कोई इश्क़ कर मेरे अपने मुझसे ।। कि जो करता है वो भी कहां इश्क़ करता है।।

450 View

#Instagram #Trending #Barsaat #shayri #Heart  कि बद्दूवाओं में भी ,

उसकी सलामती मांगी...

 कुछ इस तरह मैंने।।


कि फिर,

ना मिले उसे ऐसा कोई ...

जैसा मिला था मैं।। 


और बेशक ,
ठोकरें मारी हों ...

उसने मेरी वफ़ा को!!
हर दफा।।


उसे इसकी ,
कोई क़ज़ा ना मिले।।।

©Shubham Mishra (Raj)

#Barsaat #Love #Nojoto #Trending #Instagram #Dil #Heart #shayri #viral कि बद्दूवाओं में भी , उसकी सलामती मांगी... कुछ इस तरह मैंने।।

358 View

#Instagram #Trending #Barsaat #shayri #Heart  कि बद्दूवाओं में भी ,

उसकी सलामती मांगी...

 कुछ इस तरह मैंने।।


कि फिर,

ना मिले उसे ऐसा कोई ...

जैसा मिला था मैं।। 


और बेशक ,
ठोकरें मारी हों ...

उसने मेरी वफ़ा को!!
हर दफा।।


उसे इसकी ,
कोई क़ज़ा ना मिले।।।

©Shubham Mishra (Raj)

#Barsaat #Love #Nojoto #Trending #Instagram #Dil #Heart #shayri #viral कि बद्दूवाओं में भी , उसकी सलामती मांगी... कुछ इस तरह मैंने।

315 View

#Instagram #Trending #Barsaat #Reels  यूं तो चहते थे लोग लाखों मुझे
मगर जो देखो किसी एक के भी सीने में झांक कर तो लोग लाखों मिलेंगे।।


और हुआ जो जुदा
वो मेरा सबसे अजीज़ मुझसे

ना पूछो की फिर मैं किस किस का हुआ।।


तोड़ दिया कल रात को
मैंने मेरा ही आइना 

कंबख्त अंधेरे के बाद 
जलाया जो दिया तो 
आईने में भी उसकी परछाई दिखी।।


डर है की बेबाक ना हो जाऊं
उसे सामने देख

की जबसे गया
ख़ामोशी दे गया है।।


रखता हूं कलेजे को अब पत्थर अपने
जो कोई दिल कहे 
तो चोट खा जाता है।।

©Shubham Mishra (Raj)

यूं तो चहते थे लोग लाखों मुझे मगर जो देखो किसी एक के भी सीने में झांक कर तो लोग लाखों मिलेंगे।। और हुआ जो जुदा वो मेरा सबसे अजीज़ मुझसे ना पूछो की फिर मैं किस किस का हुआ।।

211 View

 रातों की यादों में ,
काली रातों के बाद
सुबह को जो उठा आंखें मींज के।।

तो तुझको खुदसे फिर जुदा पाया!!

अफ़सोस में,
जताया तो कुछ पल यूंही ...

फिर,
झूठी दबी मुस्कुराहट से ...
तुझको भुलाया।।

बढ़ाया कुछ कदम,
तो दिन भर काटने को।।

फिर रात आई,
और वही लम्हा लौट आया ।।

आया तू ख्वाबों में..

और सुबह को
तुझे खुदसे जुदा पाया।।

है हाल,
अब यही हर रोज़ का !!

करके,
मैंने इश्क़ तुझसे..

गंवाया तो सब कुछ अपना 
तुझे बस इतना ही पाया।।

©Shubham Mishra (Raj)

रातों की यादों में , काली रातों के बाद सुबह को जो उठा आंखें मींज के।। तो तुझको खुदसे फिर जुदा पाया!! अफ़सोस में, जताया तो कुछ पल यूंही ...

268 View

Trending Topic