Thakur Tushar Singh

Thakur Tushar Singh Lives in Raipur, Chhattisgarh, India

civil engg. ,moody writer and offcourse bakwaas singer

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #tusharkvichaar #Struggle #bluemoon  Blue Moon ज़िंदगी में संघर्षों के नए आयाम देखता हूं,
कभी कभी मैं खुदको किस्मत का गुलाम देखता हूं,
ये द्वंद जो चल रहा है,खूब लंबा जायेगा,
अंत में उम्मीद है सब ठीक ही हो जायेगा।

©Thakur Tushar Singh
#कविता #tusharkvichaar #krishna_flute #Devotional #Sunhera #Bhakti  ऐसी भक्ति प्राप्त हो मुझको,
बस तुझको ही पाऊं मैं,
सब कुछ कर मैं तुझमें अर्पण,
बस तेरा बन जाऊ मैं।

©Thakur Tushar Singh
#शायरी #tusharkvichaar #judgemental #Mood  बात बात में हमारी नियत तोलते हो,
एक तराजू हम भी लाए है,बैठो हम भी सुने क्या बोलते हो।

©Thakur Tushar Singh
#शायरी #tusharkvichaar #shayri #lonely  हर घाव भरे मैंने खुदके न दिलासा ढूंढा,
अब तो जख्मों का दर्द भी हमारा लगा है,
अब तो फिक्र सिर्फ खुद की करो तुम,
अगला वक्त तो हमको सिर्फ हमारा लगता है।

©Thakur Tushar Singh

ज़िंदगी में संघर्षों के नए आयाम देखता हूं, कभी कभी मैं खुद को किस्मत का गुलाम देखता हूं। ©Thakur Tushar Singh

#संघर्ष #शायरी #tusharkvichaar #जीवन #twoliner  ज़िंदगी में संघर्षों के नए आयाम देखता हूं,
कभी कभी मैं खुद को किस्मत का गुलाम देखता हूं।

©Thakur Tushar Singh

इन नजरों ने कई मकाम देखे, कई गुनगुनी सुबह और मलमली शाम देखे, रिश्तों की नुमाइश भी सरेआम देखे, अपनो की आजमाइश भी आम देखे, गुजरा साल बहुत कुछ सीखा गया, हर पल की कीमत खूब बतला गया, आने वाला पल भी खूब सिखाएगा, जीतने के कई किस्से दिखलाएगा, कई मकाम आयेंगे, जो हमको आजमाएंगे, हसने और रोने की ही तो बात है, ऐ जिंदगी सुन ले हम अब भी साथ है। ©Thakur Tushar Singh

#शायरी #tusharkvichaar #Newyear2023 #Zindagi #shayri  इन नजरों ने कई मकाम देखे,
कई गुनगुनी सुबह और मलमली शाम देखे,
रिश्तों की नुमाइश भी सरेआम देखे,
अपनो की आजमाइश भी आम देखे,
गुजरा साल बहुत कुछ सीखा गया,
हर पल की कीमत खूब बतला गया,
आने वाला पल भी खूब सिखाएगा,
जीतने के कई किस्से दिखलाएगा,
कई मकाम आयेंगे,
जो हमको आजमाएंगे,
हसने और रोने की ही तो बात है,
ऐ जिंदगी सुन ले हम अब भी साथ है।

©Thakur Tushar Singh
Trending Topic