Praveen chouhan

Praveen chouhan

UPSC dream

  • Latest
  • Popular
  • Video

दिव्य ज्योति सी वो , वो बच्चो का दुलार करती हैं जब भी परेशान होता हैं, वो मुझे संभाला करती हैं । जब भी साथ हो पूरी कायनात भूल जाते हैं डूब जाते हैं दोनो , फिर गले लग जाते हैं । एक दूसरे के साथ रहने के लिए एक दूसरे से झगड़ते हैं सुबह की पहली किरण पर फिर साथ खड़े होते हैं । ये लड़ना , झगड़ना सब युही होता रहेगा तेरा साथ जिंदगी भर बना रहेगा । जब मुश्किल आएं तो वो पुराने साथ वाले लम्हे याद करना क्या रिश्ते की अहमियत हैं वो दिन याद करना। लड़ेंगे घर वालो से या खुदा से लड़ जायेंगे , मेरे बच्चे साथ देना एक वक्त बाद संग तेरे सारी खुशियां लुटाएंगे । @प्रवीण सिंह चौहान

#humantouch  दिव्य ज्योति सी वो , वो बच्चो का दुलार करती हैं
जब भी परेशान होता हैं, वो मुझे संभाला करती हैं ।

जब भी साथ हो पूरी कायनात भूल जाते हैं
डूब जाते हैं दोनो , फिर गले लग जाते हैं ।

एक दूसरे के साथ रहने के लिए एक दूसरे से झगड़ते हैं
सुबह की पहली किरण पर फिर साथ खड़े होते हैं ।

ये लड़ना , झगड़ना सब युही होता रहेगा
तेरा साथ जिंदगी भर बना रहेगा ।

जब मुश्किल आएं तो वो पुराने साथ वाले लम्हे याद करना
क्या रिश्ते की अहमियत हैं वो दिन याद करना।

लड़ेंगे घर वालो से या खुदा से लड़ जायेंगे ,
मेरे बच्चे साथ देना 
एक वक्त बाद संग तेरे सारी खुशियां लुटाएंगे ।

@प्रवीण सिंह चौहान

#humantouch

15 Love

हालातों से झकडा हुआ इंसान..जब वह सपनो के पीछे भागता हैं तो अपने पीछे छूट जाते हैं, अपनों के पीछे भागता है तो सपने छूट जातें हैं वो पुराने दोस्त छूट जाते हैं.. अपनी खुशियों का त्याग करके भी रिश्तों को संभालने का हुनर भूल जाता हैं । हर कदम पर गलत साबित हो जाता हैं वो इंसान हर शाम खुद से सवाल करता हैं क्या आने वाला सवेरा अच्छा होगा..?? क्या वो रिश्तों को सम्भाल पाएगा ..?? फिर वही शुरू होता हैं.. बस एक उम्मीद जगा कर वो इंसान फिर भागता हैं.. फिर वही सब... और ये सफर हर रोज़ का बन जाता हैं.…... देखते हैं हालात जीतेंगे या रिश्ते सम्भालना सीख जाऊंगा.. @प्रवीण सिंह चौहान

#Top  हालातों से झकडा हुआ इंसान..जब वह
सपनो के पीछे भागता हैं तो अपने पीछे छूट जाते हैं,
अपनों के पीछे भागता है तो सपने छूट जातें हैं
वो पुराने दोस्त छूट जाते हैं..
अपनी खुशियों का त्याग करके भी
रिश्तों को संभालने का हुनर भूल जाता हैं ।
हर कदम पर गलत साबित हो जाता हैं
 वो इंसान हर शाम खुद से सवाल करता हैं
क्या आने वाला सवेरा अच्छा होगा..??
क्या वो रिश्तों को सम्भाल पाएगा ..??

फिर वही शुरू होता हैं..
बस एक उम्मीद जगा कर वो इंसान फिर भागता हैं..
फिर वही सब...


और ये सफर हर रोज़ का बन जाता हैं.…...
देखते हैं
हालात जीतेंगे या रिश्ते सम्भालना सीख जाऊंगा..

@प्रवीण सिंह चौहान

#Top

0 Love

मेरी खामोशी पर कुछ यूं झगड जाती हैं, अपनेपन की बातों में रातें निकल जाती हैं । ये रातें अब मुझसे सवाल करती हैं।। दिव्य रूपी दिव्यता, वो रूप क्षत्राणी सा, एक तिल में पूरा संसार छिपा लेती हैं । ये रातें अब मुझसे सवाल करती हैं ।। शीशे की झलक अब आतुर हैं फिर से, यादें फिर से सफर की आस करती हैं । ये रात अब मुझसे सवाल करती हैं ।। चांद बादल में कुछ यूं समा गया, वो बातें अब मुझे परेशान करती हैं । ये रातें अब मुझसे सवाल करती हैं । । @प्रवीण सिंह चौहान

#MusicLove  मेरी खामोशी पर कुछ यूं झगड जाती हैं,
अपनेपन की बातों में रातें निकल जाती हैं ।
ये रातें अब मुझसे सवाल करती हैं।।

दिव्य रूपी दिव्यता, वो रूप क्षत्राणी सा,
एक तिल में पूरा संसार छिपा लेती हैं ।
ये रातें अब मुझसे सवाल करती हैं ।।

शीशे की झलक अब आतुर हैं फिर से,
यादें फिर से सफर की आस करती हैं ।
ये रात अब मुझसे सवाल करती हैं ।।

 चांद बादल में कुछ यूं समा गया,
वो बातें अब मुझे परेशान करती हैं ।
ये रातें अब मुझसे सवाल करती हैं । ।
@प्रवीण सिंह चौहान

#MusicLove

8 Love

ये महफ़िल खुद से सजाएंगे, वक़्त लगेगा लेकिन मुकाम तो लाएंगे, आज जमाना वस में नहीं हमारे तो हताश मत हो प्रवीण वो वक़्त भी लाएंगे लोग गुणगान गाएंगे खुद का जमाना बनाएंगे । @प्रवीण सिंह चौहान

#fog  ये महफ़िल खुद से सजाएंगे,
वक़्त लगेगा लेकिन मुकाम तो लाएंगे,

आज जमाना वस में नहीं हमारे
तो हताश मत हो प्रवीण

वो वक़्त भी लाएंगे
लोग गुणगान गाएंगे
खुद का जमाना बनाएंगे ।

@प्रवीण सिंह चौहान

#fog

11 Love

मेरी खामोशियों को पहचान कब पाओगे, दिल के जज़्बात दिल से आखिर कब लगाओगे, अभी वक़्त है सब कुछ सुलझ जाएगा, फिर अगर सब उलझ गया तो केसे सुलझा पाओगे।

#lonely  मेरी खामोशियों को पहचान कब पाओगे,
दिल के जज़्बात दिल से आखिर कब लगाओगे,

अभी वक़्त है सब कुछ सुलझ जाएगा,
फिर अगर सब उलझ गया तो केसे सुलझा पाओगे।

#lonely

12 Love

एक उम्मीद उम्मीद खत्म... फिर खामोशी की शुरुआत....

#AkelaMann  एक उम्मीद

उम्मीद खत्म...

फिर खामोशी की शुरुआत....

#AkelaMann

8 Love

Trending Topic