Atul Pandey

Atul Pandey Lives in Lucknow, Uttar Pradesh, India

कुछ यूं कह लीजिए कि समझ गए हमे तो जान निसार देंगे हमें ..... TRAVELLER PHOTOGRAPHER कभी कभी लिखते भी है ❤️

  • Latest
  • Popular
  • Video

तुम मिले तो ज़िन्दगी को सांसे मिल गयी ... तुम मिले तो इस भटके हुए मुसाफिर को राहे मिल गयी ... अरे टकराए ही तो थे यूँ आपसे एक दफा .... ऐसा क्या हो गया कि आँखों से आँखे मिल गयी ..... ©Atul Pandey

#distance #1819Ap #peace  तुम मिले तो ज़िन्दगी को सांसे मिल गयी ...

तुम मिले तो इस भटके हुए मुसाफिर को राहे मिल गयी ...

अरे टकराए ही तो थे यूँ आपसे एक दफा ....

ऐसा क्या हो गया कि आँखों से आँखे  मिल गयी .....



                ©Atul Pandey

तेरे लिए मैं सुबह की सहरी और शाम का इफ्तार हो जाऊं..... मस्जिद में झुकने वाले सिर की तरह में तेरे आगे झुक जाऊं.... कर कबूल मुझे कुछ यूं , कि खुशी से मैं ईद का चांद हो जाऊं..... ©Atul Pandey

#eidmubarak #1819Ap  तेरे लिए मैं सुबह की सहरी और शाम का इफ्तार हो जाऊं.....


मस्जिद में झुकने वाले सिर की तरह में तेरे आगे झुक जाऊं....


कर कबूल मुझे कुछ  यूं , कि खुशी से मैं ईद का चांद हो जाऊं.....



                             ©Atul Pandey

#eidmubarak #Nojoto #1819Ap

9 Love

मिलु तुझसे कुछ इस कदर , सारे ज़माने को इख़्तला हो जाए .... आ कैद कर ले मुझे अपनी इन बाहों में, जिसे देख सूरज भी ढलकर चाँद हो जाए ,चाँद हो जाए..... ©Atul Pandey

#Affection #Travel #1819Ap #rain  मिलु तुझसे कुछ इस कदर , सारे ज़माने को इख़्तला हो जाए ....

आ कैद कर ले मुझे अपनी इन बाहों में,

जिसे देख सूरज भी ढलकर चाँद हो जाए ,चाँद हो जाए.....

             
             ©Atul Pandey

कोई थामेगा हाथ तुम्हारा ,तो याद आऊंगा मैं.... कोई स्वारेगा जुल्फे तुम्हारी ,तो याद आऊंगा मैं.... लाख कोशिस करोगी ढूंढने की इस ज़माने में मुझे.... पर चाहकर भी लौट कर न आ पाऊंगा मैं......❤️ ©Atul Pandey

#zindagi  #1819Ap #Hope  कोई थामेगा हाथ तुम्हारा ,तो याद आऊंगा मैं....

कोई स्वारेगा जुल्फे तुम्हारी ,तो याद आऊंगा मैं....

लाख कोशिस करोगी ढूंढने की इस ज़माने में मुझे....

पर चाहकर भी लौट कर न आ पाऊंगा मैं......❤️


           ©Atul Pandey

कुछ फासले है तेरे मेरे दरमियां ..... पर कभी न कभी कहीं न कहीं मिलेंगे हम ..... जब भी जिस भी दिन मिलेंगे हम .... वो हर पल याद आएंगे हमे सातो जन्म .... ऐ मेरे हमदम .......❤️ ऐ मेरे हमदम......❤️ ©Atul Pandey

#1819Ap #Light  कुछ फासले है तेरे मेरे दरमियां .....

पर कभी न कभी कहीं न कहीं मिलेंगे  हम .....

जब भी जिस भी दिन मिलेंगे हम ....

वो हर पल याद आएंगे हमे सातो जन्म ....

ऐ मेरे हमदम .......❤️ ऐ मेरे हमदम......❤️

                     ©Atul Pandey

तेरे वदन से लिपटु तेरे कपड़ो की तरह... आ तुझे ज़ी भर के प्यार करू तेरे अपनो की तरह.... ©Atul Pandey

#addiction #sunlight #1819Ap  तेरे वदन से लिपटु तेरे कपड़ो की तरह...
आ तुझे ज़ी भर के प्यार करू तेरे अपनो की तरह....

                   ©Atul Pandey
Trending Topic