Prachi Gupta

Prachi Gupta

  • Latest
  • Popular
  • Video
#best_poetry #bachpan #Decency #kavita #Prachi
#Comment #kavita #Aajadi #share #pankh #Like

वो खिलखिलाती धूप भी शायद कई दिनों से, सर्दी के आंचल में दुबक सी गयी है.. ओढ़ रजाई वो धुंध की, छुप कर बैठ सी गयी है... जो रोज हँसती थी, खिलखिलाती थी जिसके आँचल में वो मैया कपड़े रोज सूखाती थी सर्दी के आँचल से निकल तेरे आँचल में वो बैठा करती थी शायद सूरज चाचा कई दिनों से रुठ कर बैठे है न जाने किस बात पर वो ऐंठ कर बैठे है.. सर्द हवाएं, अंदर से कम्पकमपाए न जाने आज हमें धूप रजाई से क्यों न बुलाएँ कितने दिन से धूप वो छुप कर चुप होकर , गुमसुम सी बैठी है अब तो बहूत हुई लुका छूपी बाहर आजाओ अब तो उसके आँचल से अब तो हमे अपना आँचल ओढा दो निकलकर उसके आँचल से....

#प्राची #सर्दी #मौसम #धूप  वो खिलखिलाती धूप भी शायद कई दिनों से,
सर्दी के आंचल में दुबक सी गयी है..
ओढ़ रजाई वो धुंध की,
 छुप कर बैठ सी गयी है...
जो रोज हँसती थी, खिलखिलाती थी
जिसके आँचल में वो मैया कपड़े रोज सूखाती थी
सर्दी के आँचल से निकल 
तेरे आँचल में वो बैठा करती थी
शायद सूरज चाचा कई दिनों से रुठ कर बैठे है
न जाने किस बात पर वो ऐंठ कर बैठे है..
सर्द हवाएं, अंदर से कम्पकमपाए
न जाने आज हमें धूप रजाई से क्यों न बुलाएँ
कितने दिन से धूप वो छुप कर 
चुप होकर , गुमसुम सी बैठी है
अब तो बहूत हुई लुका छूपी 
बाहर आजाओ अब तो उसके आँचल से
अब तो हमे अपना आँचल ओढा दो
निकलकर उसके आँचल से....

Dear Santa, फूलो की तरह महके हर घर आंगन तुम जाना जरूर उस घर जहाँ किलकारी गूंजे आंगन आंगन तोहफ़ों से उनके दिल की बात जान लेना कुछ दिल की बात साल में एक बार अपनी भी उनको बतला लेना, क्यों न इस बार तुम बन सांता रंग अपने बचपन के भी बिखेर लेना.....

#25december #christmas #Quotes  Dear Santa, फूलो की तरह महके हर घर आंगन
तुम जाना जरूर उस घर
जहाँ किलकारी गूंजे आंगन आंगन
तोहफ़ों से उनके दिल की बात जान लेना
कुछ दिल की बात साल में एक 
बार अपनी भी उनको बतला लेना,
क्यों न इस बार तुम बन सांता  
 रंग अपने बचपन के भी बिखेर लेना.....

#christmas #25december #nojoto #Quotes....

3 Love

जिंदगी जीने का तरीका अलग है थोड़ी अलग हु मेरा सलीका बिल्कुल अलग है....

 जिंदगी जीने का तरीका अलग है
थोड़ी अलग हु
मेरा सलीका बिल्कुल अलग है....

जिंदगी जीने का तरीका अलग है थोड़ी अलग हु मेरा सलीका बिल्कुल अलग है....

3 Love

चौदह सितंबर, साल का वो एक दिन  जब हर कोई हिंदी दिवस की  बधाई देने के पीछे भागता है ओर बाकी 364 दिनों का क्या सिर्फ और सिर्फ अंग्रेजी भाषा Good morning Good night बस अंग्रेजी से करनी सबकी हवा है टाइट  वो हमारी राजभाषा है वो तो अब सिमटने सी लग गयी है क्योकि अंग्रेजी जो हमसे लिपट सी गयी है हिंदी के दौर में अंग्रेजी का न जाने कैसा ये शोर है आधुनिकता का जमाना है अब अपना ही सब लगने लगा बेगाना है आज इस दिन हिंदी दिवस को बड़ी धूमधाम से एक बार फिर मनाना है।

#सितंबर #हिंदी  चौदह सितंबर, साल का वो एक दिन 

जब हर कोई हिंदी दिवस की 
बधाई देने के पीछे भागता है
ओर बाकी 364 दिनों का क्या
सिर्फ और सिर्फ अंग्रेजी भाषा
Good morning Good night
बस अंग्रेजी से करनी सबकी हवा है टाइट 
वो हमारी राजभाषा है
वो तो अब सिमटने  सी लग गयी है
क्योकि अंग्रेजी जो हमसे लिपट सी गयी है
हिंदी के दौर में अंग्रेजी का
न जाने कैसा ये शोर है
आधुनिकता का जमाना है
अब अपना ही सब लगने लगा बेगाना है
आज इस दिन हिंदी दिवस को
बड़ी धूमधाम से एक बार फिर मनाना है।

#हिंदी दिवस#14 #सितंबर

3 Love

Trending Topic