Ravindra Vishwa

Ravindra Vishwa Lives in Allahabad, Uttar Pradesh, India

एको अहं द्वितीयो नास्ति।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

आपकी परवाह की कोई परवाह न करे, तो उसकी परवाह करना बंद कर देना चाहिए

#destiny_believer #covidindia #Emotion #Destiny #Missing  आपकी परवाह की कोई परवाह न करे, 
तो उसकी परवाह करना बंद कर देना चाहिए
#killing_hope #missing_you #SpanishLove #ishquaniyat #come_back #Destiny

रिवायत-ए-इश्क़।🍅🍅🍅🍅🍅 #Destiny #missing_you #Angel #come_back #ishquaniyat #killing_hope #andra #SpanishLove

107 View

कोई आस नहीं तेरे वापस आने की, फिर भी एक आस बाकी है। तूं पास नहीं मेरे फिर भी, तेरे होने का एहसास बाकी है। जाती नहीं तूं मेरे जेहन से, तेरे न होने का वो काश बाकी है। पूरी ज़िंदगी संग जीने के वायदे थे, तेरे साथ करनी अभी रास बाकी है। हक़ीक़त में तो मिलना नहीं, फ़क़त ख़्वाबों में मिलने का अरदास बाकी है। बुझ न सकी जो आज तलक , बुझनी अभी वो प्यास बाकी है। तेरे वापस लौट आने का, टूटना अभी विश्वास बाकी है। मेरे दिल का तो ठीक लेकिन, तेरे दिल में छिपा हर राज़ बाकी है। इश्कानियत में तेरी, निकलने सभी जज़्बात बाकी है। और तुझसे जो कह न सका, अभी कहने वो सारे अल्फ़ाज़ बाकी है। अभी पूरी तरह टूटा नहीं हूं मैं, टूटना हर एक साख बाकी है। कल तो मेरा तूं हो नहीं पाया, होना तेरा आज बाकी है। कोई आस नहीं तेरे वापस आने की, फिर भी एक आस बाकी है।

#कविता #killing_hope #LostInNature #missing_you #ishquaniyat  कोई आस नहीं तेरे वापस आने की, फिर भी एक आस बाकी है।
तूं पास नहीं मेरे फिर भी, तेरे होने का एहसास बाकी है।
जाती नहीं तूं मेरे जेहन से, तेरे न होने का वो काश बाकी है।
पूरी ज़िंदगी संग जीने के वायदे थे, तेरे साथ करनी अभी रास बाकी है।
हक़ीक़त में तो मिलना नहीं, फ़क़त ख़्वाबों में मिलने का अरदास बाकी है।
बुझ न सकी जो आज तलक , बुझनी अभी वो प्यास बाकी है।
तेरे वापस लौट आने का, टूटना अभी विश्वास बाकी है।
मेरे दिल का तो ठीक लेकिन, तेरे दिल में छिपा हर राज़ बाकी है।
इश्कानियत में तेरी, निकलने सभी जज़्बात बाकी है।
और तुझसे जो कह न सका, अभी कहने वो सारे अल्फ़ाज़ बाकी है।
अभी पूरी तरह टूटा नहीं हूं मैं, टूटना हर एक साख बाकी है।
कल तो मेरा तूं हो नहीं पाया, होना तेरा आज बाकी है।
कोई आस नहीं तेरे वापस आने की, फिर भी एक आस बाकी है।

एक आस बाकी है। #Angel #anjali #missing_you #killing_hope #andra #ishquaniyat #LostInNature

6 Love

नफ़रतें पाल लीं तूने भी दिल में अपने, नफरतों से आज तक कहां कोई पार पाया है, करना है तो प्यार कर ऐ मेरे दोस्त, प्यार के आगे झुकता हर दफ़ा संसार नज़र आया है।

#killing_expectations #missing_you #ishquaniyat #Destiny #Angel  नफ़रतें पाल लीं तूने भी  दिल में अपने, नफरतों से आज तक कहां कोई पार पाया है,
करना है तो प्यार कर ऐ मेरे दोस्त, प्यार के आगे झुकता हर दफ़ा संसार नज़र आया है।

अगर कोई चीज आपकी मुट्ठी में है तो जरुरी नहीं की वो आपके वश में भी हो, अब जैसे अपने हाथ की लकीरों को ही देख लो।

#लकीरकेफकीर #अनुभव #RainOnMyHand #Motivation #Missing  अगर कोई चीज आपकी मुट्ठी में है तो जरुरी नहीं की वो आपके वश में भी हो,
अब जैसे अपने हाथ की लकीरों को ही देख लो।

नफरतों के इस दौर में, अहंकार के ठौर में, प्रेम करना कहां सरल है, इस दुनिया के रीति में, नीति में कुनीति में, प्रेम होना भी गरल है।

#प्रेम #meltingdown #Destiny #Angel #Hope  नफरतों के इस दौर में, अहंकार के ठौर में, प्रेम करना कहां सरल है,
इस दुनिया के रीति में, नीति में कुनीति में, प्रेम होना भी गरल है।
Trending Topic