musafir

musafir

तौक़-ए-बदन उतार के फेंका ज़मीं से दूर दुनिया के साथ चलने से इंकार कर दिया

  • Latest
  • Popular
  • Video

जानें वालों से राब्ता रख कर हम नें खुद को तबाह कर डाला तेरी यादों से वास्ता रखकर हमने खुद को तबाह कर डाला मुस्तकिल सोचना यूं ही तुझको तुझको पाने की जुस्तजू में फकत अपनी राहों से फासला रख कर हमने खुद को तबाह कर डाला तुम तो मसरूफ़ से बहुत अक्सर तुमको खुद में कहां से फुर्सत थी खुदको बस तुम में मुब्तला रखकर हमनें खुद को तबाह कर डाला --मुसाफ़िर--

 जानें वालों से राब्ता रख कर
हम नें खुद को तबाह कर डाला 

तेरी यादों से  वास्ता रखकर
 हमने खुद को तबाह कर डाला
 
मुस्तकिल सोचना यूं ही तुझको
तुझको पाने की जुस्तजू में फकत  

अपनी राहों से फासला रख कर
 हमने खुद को तबाह कर डाला 

तुम तो मसरूफ़ से बहुत अक्सर
तुमको खुद में कहां से फुर्सत थी

खुदको बस तुम में मुब्तला रखकर
हमनें खुद को तबाह कर डाला 
--मुसाफ़िर--

#गजल #शेर #शायरी #इश्क #मुहब्बत #तबाह #ख्याल #प्यार #reading

8 Love

#शायरी #ishq

#ishq

27 View

किसे पता था इस मोड़ पर मिलोगे तुम जहां से हमको हमारा पता नहीं होगा किसे पता था कि इतने हसीन होगे तुम जहां में तुम सा कोई दूसरा नहीं होगा #riz

#शायरी #CityEvening #riz  किसे पता था
इस मोड़ पर मिलोगे तुम 
जहां से हमको 
हमारा पता नहीं होगा

किसे पता था 
कि इतने हसीन होगे तुम
जहां में तुम सा 
कोई दूसरा नहीं होगा
#riz

वो जिसके ख्बाब तुम देखो,वो जिसकी जुस्तजू में हो जिसे पाने की नामुमकिन सी, तुम उस आरजू में हो वो जो हासिल न हो होनें से ,बहुत बेचैन रहते हो वो जब भी दूर हो जाए ,बहुत तुम दर्द सहते हो तुम्हारा हक है, तुमको सब मिले तुम जिसके काइल हो तुम्हारी हर जरूरत , हर तमन्ना तुमको हासिल हो तुम्हें हासिल हो दुनिया भर की सारी नेमतें हर दम तुम्हारा हक है, तुम पर हो खुदा की रहमतें हर दम

#Star #sher #haq  वो जिसके ख्बाब तुम देखो,वो जिसकी जुस्तजू में हो
जिसे पाने की नामुमकिन सी, तुम उस आरजू में हो

वो जो हासिल न हो होनें से ,बहुत बेचैन रहते हो
वो जब भी दूर हो जाए ,बहुत तुम दर्द सहते हो

तुम्हारा हक है, तुमको सब मिले तुम जिसके काइल हो
तुम्हारी हर जरूरत , हर तमन्ना तुमको हासिल हो

तुम्हें हासिल हो दुनिया भर की सारी नेमतें हर दम
तुम्हारा हक है, तुम पर हो खुदा की रहमतें हर दम

इक पल में ही हम दोनों मिले एक पल में हुई सौ बातें कई इक पल में मुहब्बत नें दे दी हम दोनों को सौगातें कई दूजे ही पल सब बिखर गया हर ख्बाब ख्याल कतरा कतरा फिर छूट गया तेरा और मेरा ये साथ यूंही रफ्ता रफ्ता ये पल पल बहते लम्हों में हम दोनों यूंही बिखर गये पल दो पल में न पता चला क्या खता हुई हम बिछड़ गये #riz

#lamha #pal #riz  इक पल में ही हम दोनों मिले 
एक पल में हुई सौ बातें कई

इक पल में मुहब्बत नें दे दी 
हम दोनों को सौगातें कई

दूजे ही पल सब बिखर गया 
हर ख्बाब ख्याल कतरा कतरा

फिर छूट गया तेरा और मेरा
ये साथ यूंही रफ्ता रफ्ता 

ये पल पल बहते लम्हों में
 हम दोनों यूंही बिखर गये

पल दो पल में न पता चला
 क्या खता हुई हम बिछड़ गये

#riz

#pal #lamha

10 Love

पढ़े है ढेर सारे शेर हमनें शौक में लेकिन हो जिनमें लफ्जे 'मां' हमको वो मिसरे याद रहते है Rizwan

#शायरी #reallove #opensky #mummy  पढ़े है ढेर सारे शेर हमनें शौक में लेकिन

हो जिनमें लफ्जे 'मां' हमको वो मिसरे याद रहते है 
Rizwan
Trending Topic