Harshita Wadhwani

Harshita Wadhwani Lives in Indore, Madhya Pradesh, India

एक झल्ली लड़की । कभी पागल , कभी गंभीर। मिजाज़ पर निर्भर करता है। @budding.poetess on insta & fb

https://m.facebook.com/Budding-Poetess-146773886021506/

  • Latest
  • Popular
  • Video

अक्सर पूछा जाता हैं मुझसे, तुम इतनी चायप्रेमी कैसे हो? में भी पलके झुका के पूछती हूं उनसे, चाय से प्रेम कैसे ना हो? चलो आज राज़ बयान किया जाए, नानाजी का चाय का ठेला था, बचपन की यादों को फिर से जिया जाए ठेले को होटल में बदलने वाला वो इंसान अकेला था। अक्सर मां कहा करती गुडिया, चाय पीने से काले होते हैं, और में शैतान छुप के चाय पिया करती , और सोचती मेरे दिल में तो उजाले होते हैं। चाय मेरे लिए बचपन की सबसे खूबसूरत यादों में है, जब भी इसे पिए उस सुकून का जवाब नहीं हैं बातों में। ©Harshita Wadhwani

#कविता #budding_poetess #buddingpoetess #chai  अक्सर पूछा जाता हैं मुझसे, 
तुम इतनी चायप्रेमी कैसे हो?
में भी पलके झुका के पूछती हूं उनसे, 
चाय से प्रेम कैसे ना हो? 

चलो आज राज़ बयान किया जाए,
नानाजी का चाय का ठेला था,
बचपन की यादों को फिर से जिया जाए 
ठेले को होटल में बदलने वाला वो इंसान अकेला था। 

अक्सर मां कहा करती 
गुडिया, चाय पीने से काले होते हैं,
और में शैतान छुप के चाय पिया करती ,
और सोचती मेरे दिल में तो उजाले होते हैं। 

चाय मेरे लिए
बचपन की सबसे खूबसूरत यादों में है,
जब भी इसे पिए 
उस सुकून का जवाब नहीं हैं बातों में।

©Harshita Wadhwani

हा , में चायप्रेमी हूं। for more check out #budding_poetess #buddingpoetess #chai

11 Love

बदनसीबों के नसीब में टूटे ख्वाबो के सिवाए कुछ नहीं होता। वो बस सपने बुनते ह अजीब से, क्योंकिं उनका नसीब तो बस सोता । काश कोई सुने उन्हें, काश कोई उनके ख्वाबो को साकार करे, ताकि फिर जब वो सपने बुने, तो वे सपने देखे बिना विचार कर।

#budding_nailartist #कविता #budding_poetess  बदनसीबों के नसीब में टूटे ख्वाबो के सिवाए कुछ नहीं होता।
वो बस सपने बुनते ह अजीब से, 
क्योंकिं उनका नसीब तो बस सोता । 

काश कोई सुने उन्हें, 
काश कोई उनके ख्वाबो को साकार करे, 
ताकि फिर जब वो सपने बुने, 
तो वे सपने देखे बिना विचार कर।
#ख्याल #budding_poetess #nojotohindi #khaayal #Hindi  मेरे सपनो की दुनिया।  🌗

सपनो की दुनिया। #budding_poetess #Hindi #khaayal #nojotohindi #ख्याल

214 View

वो जो हमें महफ़िल की जान पुकारा करते थे, आज भरी महफ़िल में मुंह मोड़ लेते है। कितनी जल्दी रंग बदलते हैं इंसान, वाह मेरे भगवान। #gif

#budding_poetess #kavishala #kalakaksh #hindinama #Nojoto #Gif  वो जो हमें महफ़िल की जान पुकारा करते थे, 
आज भरी महफ़िल में मुंह मोड़ लेते है। 
कितनी जल्दी रंग बदलते हैं इंसान, 
वाह मेरे भगवान।  #gif

खुश हो ना तुम, मेरे खवाबो को स्याह कर के? खुश हो न तुम, हमारे सपनो को तबाह करके।

#budding_poetess #kavishala #hindinama #sadness #2liner  खुश हो ना तुम, 
मेरे खवाबो को स्याह कर के?
खुश हो न तुम,
हमारे सपनो को तबाह करके।

कितना मुश्किल है दो बोल प्रेम के बोलना , साहिब? हर वक़्त जुबान पे कड़वाहट अच्छी नहीं लगती। एक बार फिर से सोचना साहिब, क्या मेरे चेहरे की मुस्कान तुम्हे अच्छी नहीं लगती?

#budding_poetess #kavishala #hindinama  कितना मुश्किल है दो बोल प्रेम के बोलना , साहिब? 
हर वक़्त जुबान पे कड़वाहट अच्छी नहीं लगती। 
एक बार फिर से सोचना साहिब, 
क्या मेरे चेहरे की मुस्कान तुम्हे अच्छी नहीं लगती?

रिश्ते। #budding_poetess #hindinama #kavishala

33 Love

Trending Topic