Satyam Bhushan

Satyam Bhushan Lives in Bihar, Bihar, India

कलम से अपने दिल का हर जज्बात लिखता हूँ, जो कह नहीं सकता तुम्हें वो हर बात लिखता हूँ ।। Indian // Engineer // Dreamer // Achiever // Tea Addict // Friendly😊. #satyamkalfaj

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

सपने मेरे सारे टुट कर बिखर गये, जिसने माना था दोस्त, वो सारे मुकर गये ।। ©Satyam Bhushan

#satyamkalfaj #nojohindi #selflove #Quotes #HumTum  सपने मेरे सारे टुट कर बिखर गये,
जिसने माना था दोस्त, वो सारे मुकर गये ।।

©Satyam Bhushan

उसका मेरे होने से, मेरे से दूर जाने तक, उसका किसी ओर के होने से, मुझे भूलाने तक कितने सवाल है मेरे अंदर पर कोई जबाव नहीं है ।। उसका अचानक मेरे जीवन में आना, घंटों ढेरों बातें करते जाना, इक अजनबी से अचानक खास बन जाना, न मिले भी इतनी यादें बनाना।। कुछ अजीब सी ही थी वो, शायद मैं जान नहीं पाया । दिल्लगी तो उसने भी किया, मगर उसने मेरे इश्क़ को नहीं जाना । इंतजार है उसका जीवन के हर मोड़ पर, लगता है कभी लौटकर आयेगी शायद। गले लगाकर फिर मुझे, अपना खास बना देगी ।। ©Satyam Bhushan

#satyamkalfaj #nojotoLove #nojohindi #selflove #HumTum  उसका मेरे होने से, मेरे से दूर जाने तक,
उसका किसी ओर के होने से, मुझे भूलाने तक
कितने सवाल है मेरे अंदर
पर कोई जबाव नहीं है ।।

उसका अचानक मेरे जीवन में आना,
घंटों ढेरों बातें करते जाना,
इक अजनबी से अचानक खास बन जाना,
न मिले भी इतनी यादें बनाना।।

कुछ अजीब सी ही थी वो,
शायद मैं जान नहीं पाया ।
दिल्लगी तो उसने भी किया,
मगर उसने मेरे इश्क़ को नहीं जाना ।

इंतजार है उसका जीवन के हर मोड़ पर,
लगता है कभी लौटकर आयेगी शायद।
गले लगाकर फिर मुझे,
अपना खास बना देगी ।।

©Satyam Bhushan
#satyamkalfaj #nojotopoetry #nojotohindi #loveshayari #dardshayari #dilkibaat  किसी को खोकर किसी का हो जाना आसान नहीं होता ।
बेपनाह चाहकर फिर उसे भूल जाना आसान नहीं होता ।।

©Satyam Bhushan

सुनो मत जाओ यूँ रुठ कर तुम, तुम तो मेरे जीने की सहारा हो । ©Satyam Bhushan

#satyamkalfaj #Quotes #2liner #story #pyaar  सुनो मत जाओ यूँ रुठ कर तुम,
तुम तो मेरे जीने की सहारा हो ।

©Satyam Bhushan

तेरे दिल तक पहुंचने का रास्ता बना लुँगा , बस तुम हाथ पकड़ कर मुझे राहें दिखा देना ।।

#शायरी #nojotoshayari #satyamkalfaj #dilbechara #2liner  तेरे दिल तक पहुंचने का रास्ता बना लुँगा ,
बस तुम हाथ पकड़ कर मुझे राहें दिखा देना ।।

अक्सर डुब जाते हैं लाखो अरमां इन बाढ़ो मे, फिर भी इंसान आत्मनिर्भर बनना सीख जाता है ।

#विचार #satyamkalfaj #flood  अक्सर डुब जाते हैं लाखो अरमां इन बाढ़ो मे,
फिर भी इंसान आत्मनिर्भर बनना सीख जाता है ।

#nojoto #satyamkalfaj #flood

42 Love

Trending Topic