Akram Raza

Akram Raza

खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं

  • Latest
  • Popular
  • Video

इश्क़ इश्क़ में धोखा खाने के बाद अक़्सर लोग इश्क़ को गालियां देते हैं, कहते हैं इश्क़ जैसी कोई चीज़ होती ही नहीं है। दरअसल गलत हमारा चुनाव होता है, हम गलत इंसान पर ऐतबार कर लेते हैं। तो गलती इंसान की हुई इश्क़ की नहीं। इश्क़ जैसा है वैसा ही रहता है बदलता इंसान है। इश्क़ पर से ऐतबार मत उठाइये। एक इश्क़ प्यार मोहब्बत ही है जिससे दुनिया खूबसूरत बनी रहेगी। जिसने इश्क़ किया हो वो किसी से नफरत नहीं कर सकता। धोखेबाजों, दगाबाजों,बेईमानों की वजह से इश्क़ से ऐतबार न उठाइये। ©Akram Raza

#ज़िन्दगी #achievement  इश्क़ 

इश्क़ में धोखा खाने के बाद अक़्सर लोग इश्क़ को गालियां देते हैं, कहते हैं इश्क़ जैसी कोई चीज़ होती ही नहीं है। दरअसल गलत हमारा चुनाव होता है, हम गलत इंसान पर ऐतबार कर लेते हैं।

तो गलती इंसान की हुई इश्क़ की नहीं। इश्क़ जैसा है वैसा ही रहता है बदलता इंसान है। इश्क़ पर से ऐतबार मत उठाइये। एक इश्क़ प्यार मोहब्बत ही है जिससे दुनिया खूबसूरत बनी रहेगी।

जिसने इश्क़ किया हो वो किसी से नफरत नहीं कर सकता। धोखेबाजों, दगाबाजों,बेईमानों की वजह से इश्क़ से ऐतबार न उठाइये।

©Akram Raza

#achievement इश्क

15 Love

सब्र के बाद तुम्हारी आंखों को ठंडक अता कर दी जाएगी, वह खुदा जानता है कि कौन सा शख्स किस कुर्ब से गुजर कर रात के अंधेरे में उसके पास आंसू बहाने आया है, किसका दिल किस बोझ तले दबा है, कौन सब्रो-बर्दाश्त के साथ सब्र का फल मांगने आया है, वह रब यह भी जानता है कि किसको इनआम कब देना है तो तुम बस सब्र के साथ उसकी रहमत का इंतजार करते रहना क्योंकि वह सब्र करने वालों से मोहब्बत करता है...!!❤️ ©Akram Raza

#शायरी  सब्र के बाद तुम्हारी आंखों को ठंडक अता कर दी जाएगी, वह खुदा जानता है कि कौन सा शख्स किस कुर्ब से गुजर कर रात के अंधेरे में उसके पास आंसू बहाने आया है, किसका दिल किस बोझ तले दबा है, कौन सब्रो-बर्दाश्त के साथ सब्र का फल मांगने आया है, वह रब यह भी जानता है कि किसको इनआम कब देना है तो तुम बस सब्र के साथ उसकी रहमत का इंतजार करते रहना क्योंकि वह  सब्र करने वालों से मोहब्बत करता है...!!❤️

©Akram Raza

सब्र

11 Love

 मैं राख़ हो गया मगर..
मुझसे तेरी महक न गई..!

©Akram Raza

मैं राख़ हो गया मगर.. मुझसे तेरी महक न गई..!

46 View

#aliabhatt  एक तेरे ताल्लुक़ के बाद 
सब ला ताल्लुक़ हो गये

©Akram Raza

#aliabhatt

48 View

 बेपर्दा देखने का हक भी हैं मुझे मगर 
  मुझे वो हया के दुपट्टे में भी कमाल  लगती हैं..

©Akram Raza

बेपर्दा देखने का हक भी हैं मुझे मगर मुझे वो हया के दुपट्टे में भी कमाल लगती हैं...

68 View

#Hum  " तुम से मिलकर जो मिलता है.,
सारा मसला उस सुकुन का है।”

©Akram Raza

#Hum

47 View

Trending Topic