words_of_heart_pa

words_of_heart_pa

हम सितारों की तरह डूब गए दिन क़यामत के इंतिज़ार में है

https://usr.mxtakatak.com/vQZT/56fe97b4

  • Latest
  • Popular
  • Video
#nojohindi #shyari

#nojohindi #shyari #Nojoto

27 View

 हम उन से अगर मिल बैठे हैं क्या दोश हमारा होता है
कुछ अपनी जसारत होती है कुछ उन का इशारा होता है

कटने लगीं रातें आँखों में देखा नहीं पलकों पर अक्सर
या शाम-ए-ग़रीबाँ का जुगनू या सुब्ह का तारा होता है

©words_of_heart_pa

हम उन से अगर मिल बैठे हैं क्या दोश हमारा होता है कुछ अपनी जसारत होती है कुछ उन का इशारा होता है कटने लगीं रातें आँखों में देखा नहीं पलकों पर अक्सर या शाम-ए-ग़रीबाँ का जुगनू या सुब्ह का तारा होता है

27 View

 ये ज़ुल्फ़ अगर खुल के बिखर जाए तो अच्छा
इस रात की तक़दीर सँवर जाए तो अच्छा

जिस तरह से थोड़ी सी तिरे साथ कटी है
बाक़ी भी उसी तरह गुज़र जाए तो अच्छा

दुनिया की निगाहों में भला क्या है बुरा क्या
ये बोझ अगर दिल से उतर जाए तो अच्छा

वैसे तो तुम्हीं ने मुझे बरबाद किया है
इल्ज़ाम किसी और के सर जाए तो अच्छा

©words_of_heart_pa

#Nojoto ये ज़ुल्फ़ अगर खुल के बिखर जाए तो अच्छा इस रात की तक़दीर सँवर जाए तो अच्छा जिस तरह से थोड़ी सी तिरे साथ कटी है बाक़ी भी उसी तरह गुज़र जाए तो अच्छा दुनिया की निगाहों में भला क्या है बुरा क्या ये बोझ अगर दिल से उतर जाए तो अच्छा

46 View

#shabd  अपनी हालत का ख़ुद एहसास नहीं है मुझ को
मैं ने औरों से सुना है कि परेशान हूँ मैं

©words_of_heart_pa

#shabd अपनी हालत का ख़ुद एहसास नहीं है मुझ को मैं ने औरों से सुना है कि परेशान हूँ मैं

27 View

#Dark  जिन की यादें हैं अभी दिल में निशानी की तरह
वो हमें भूल गए एक कहानी की तरह

दोस्तो ढूँड के हम सा कोई प्यासा लाओ
हम तो आँसू भी जो पीते हैं तो पानी की तरह

ग़म को सीने में छुपाए हुए रखना यारो
ग़म महकते हैं बहुत रात की रानी की तरह

तुम हमारे थे तुम्हें याद नहीं है शायद
दिन गुज़रते हैं बरसते हुए पानी की तरह

©words_of_heart_pa

#Dark जिन की यादें हैं अभी दिल में निशानी की तरह वो हमें भूल गए एक कहानी की तरह दोस्तो ढूँड के हम सा कोई प्यासा लाओ हम तो आँसू भी जो पीते हैं तो पानी की तरह ग़म को सीने में छुपाए हुए रखना यारो ग़म महकते हैं बहुत रात की रानी की तरह

46 View

#nojato  सिर्फ़ दरवाज़े तलक जा के ही लौट आया हूँ
ऐसा लगता है कि सदियों का सफ़र कर आया

©words_of_heart_pa

#nojato सिर्फ़ दरवाज़े तलक जा के ही लौट आया हूँ ऐसा लगता है कि सदियों का सफ़र कर आया

363 View

Trending Topic