Lovely Thakur

Lovely Thakur

poetry singer writer artist Deoria ( up)

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

आज के जमाने की यही सच्चाई है की सिवाए मां पापा के आपका अपना कोई होता नही है कोई कितना भी खास हो आपके लिए रोता नही है आप एक समय के लिए ख़ास हो सकते हो हर वाक्य कोई खास होता नही है आज कल के लोगो को आपने दर्द से दर्द होता है यहां कोई किसी के दर्द से रोता नही है आज के जमाने की यही सच्चाई है की सिवाए मां पापा के आपका अपना कोई होता नही है (१) ये रिश्ते ये नाते सब नाम के है क्यों कि मां पापा से बड़ा कोई रिश्ता होता नही है आप अकेले हो तो इनसे ज्यादा कोई करीब होता नही है आज के जमाने की यही सच्चाई है की सिवाए मां पापा के आपका अपना कोई होता नही है (२) हम जैसे है और हमारे हजार गलतियों पर भी ये हमे छोड़ते और कुछ बोलते नही है हम कितने भी जागरूकता अभियान कर ले लड़की है क्या करेगी कुछ लोग ये गलत अवधारणा छोड़ते नही है आज के जमाने की यही सच्चाई है की सिवाए मां पापा के आपका अपना कोई होता नही है,(३) ©Lovely Thakur

#कविता #akelapan  आज के जमाने की यही सच्चाई है
की सिवाए मां पापा के आपका अपना कोई होता नही है
कोई कितना भी खास हो आपके लिए रोता नही है
आप एक समय के लिए ख़ास हो सकते हो
हर वाक्य कोई खास होता नही है
आज कल के लोगो को आपने दर्द से दर्द होता है
यहां कोई किसी के दर्द से रोता नही है
आज के जमाने की यही सच्चाई है
की सिवाए मां पापा के आपका अपना कोई होता नही है (१)

ये रिश्ते ये नाते सब नाम के है क्यों कि
मां पापा से बड़ा  कोई रिश्ता होता नही है
आप अकेले हो तो इनसे ज्यादा कोई करीब होता नही है
आज के जमाने की यही सच्चाई है की
सिवाए मां पापा के आपका अपना कोई होता नही है (२)

हम जैसे है और हमारे हजार गलतियों पर भी ये हमे
छोड़ते और कुछ बोलते नही है
हम कितने भी जागरूकता अभियान कर ले
लड़की है क्या करेगी कुछ लोग ये गलत
अवधारणा छोड़ते नही है
आज के जमाने की यही सच्चाई है की
सिवाए मां पापा के आपका अपना कोई होता नही है,(३)

©Lovely Thakur

#akelapan

8 Love

तुम बिना बात किए ही सो जाते हो। तुम सच में बहुत याद आते हो। तुम्हारी वो लम्बी लम्बी बाते तुम्हारे साथ बिताए वो मिटे मिटे पल आंखे बन्द करू तो लगता है तुम सीने से लगाते हो। आखें खोलू तो पता नहीं कहा छुप जाते हो। सच में तुम कभी कभी मेरा दिल बहुत दुखाते हो। पर तुम मुझे मनाना भूल जाते हो। तुम्हे देखने सुनने की आदत हो गई है फिर तुम ना छूटने वाली क्यू नही आदत बन जाते हो। तुम बिना बात किए ही सो जाते हो। तुम सच में बहुत याद आते हो। ©Lovely Thakur

#शायरी #chaand  तुम बिना बात किए ही सो जाते हो।
तुम सच में बहुत याद आते हो।
तुम्हारी वो लम्बी लम्बी बाते
तुम्हारे साथ बिताए वो मिटे मिटे पल
आंखे बन्द करू तो लगता है तुम सीने से लगाते हो।
आखें खोलू तो पता नहीं कहा छुप जाते हो।
सच में तुम कभी कभी मेरा दिल बहुत दुखाते हो।
पर तुम मुझे मनाना भूल जाते हो।
तुम्हे देखने सुनने की आदत हो गई है फिर
तुम ना छूटने वाली क्यू नही आदत बन जाते हो।
तुम बिना बात किए ही सो जाते हो।
तुम सच में बहुत याद आते हो।

©Lovely Thakur

#chaand

10 Love

उसे लगता है मुझे तलाश है उसे बेहतर की ये बात मेरा दिल और मेरा खुदा जनता है मैं उसके चेहरे से उसका हाल बता सकती हु वो फिर भी मुझे बेवफा मानता हैं ©Lovely Thakur

#शायरी #brokenlove  उसे लगता है मुझे तलाश है उसे बेहतर की
ये बात मेरा दिल और मेरा खुदा जनता है
मैं उसके चेहरे से उसका हाल बता सकती हु
वो फिर भी मुझे बेवफा मानता हैं

©Lovely Thakur

#brokenlove

8 Love

कभी अपना बिस्तर मेरे सिधाने भी लगाया कर। मैं रूट जाती हू तू मुझे प्यार से मनाया कर। मैं मानती हु की गुस्सा बहुत करती हूं तू इस वक्त आपने साथ बिताए पलो को मुझे याद दिलाया कर। मेरे बच्चो वाले हरकतों पर तू भी थोड़ा बच्चा बन जाया कर। कभी अपना बिस्तर मेरे सिधाने भी लगाया कर।__(१) जब मैं कहूं तू किसी और का है तू मुझसे गुस्सा हो जाया कर। फिर मुझे जान कह के प्यार से गले लगाया कर। कभी तू आपने चेहरे पर मेरे लिए भी फिक्र दिखाया कर। कभी अपना बिस्तर मेरे सिधाने भी लगाया कर।__(२) मेरी बेतूकी बातो से तू अपना दिल मत दुखाया कर। गुस्से में बोली है ये सोच कर सब भूल जाएगा कर। पूरे दिन में थोड़ा वक्त ले कर मेरा हाले दिल भी सुनने आया कर कभी अपना बिस्तर मेरे सिधाने भी लगाया कर।__(३) ©Lovely Thakur

#कविता  कभी अपना बिस्तर मेरे सिधाने भी लगाया कर।
मैं रूट जाती हू तू मुझे प्यार से मनाया कर।
मैं मानती हु की गुस्सा बहुत करती हूं तू इस
वक्त आपने साथ बिताए पलो को मुझे याद
दिलाया कर।
मेरे बच्चो वाले हरकतों पर तू भी थोड़ा बच्चा
बन जाया कर।
कभी अपना बिस्तर मेरे सिधाने भी लगाया कर।__(१)

जब मैं कहूं तू किसी और का है तू मुझसे गुस्सा
 हो जाया कर।
फिर मुझे जान कह के प्यार से गले लगाया कर।
कभी तू आपने चेहरे पर मेरे लिए भी फिक्र
दिखाया कर।
कभी अपना बिस्तर मेरे सिधाने भी लगाया कर।__(२)

मेरी बेतूकी बातो से तू अपना दिल मत दुखाया कर।
गुस्से में बोली है ये सोच कर सब भूल जाएगा कर।
पूरे दिन में थोड़ा वक्त ले कर मेरा हाले दिल भी सुनने
आया कर
कभी अपना बिस्तर मेरे सिधाने भी लगाया कर।__(३)

©Lovely Thakur

#Love

8 Love

कोई ऐसा हो जो बिल्कुल मेरे जैसा हो मैं रूठू वो मना ले मुझे मैं रोऊ वो हंसा दे मुझे मैं मानती हूं मैं perfect नही हु पर वो world की perfect लड़की बता दे मुझे कोई ऐसा हो जो बिल्कुल मेरे जैसा हो। कोई पूछे उसे उसके दर्द का मलहम वो मेरा नाम बता दे उसे जो बिना पूछे हर बात बता दे मुझे कोई ऐसा हो जो बिल्कुल मेरे जैसा हो।। ©Lovely Thakur

#शायरी #wait  कोई ऐसा हो जो बिल्कुल मेरे जैसा हो
मैं रूठू वो मना ले मुझे
मैं रोऊ वो हंसा दे मुझे
मैं मानती हूं मैं perfect नही हु पर वो world की perfect लड़की बता दे मुझे
कोई ऐसा हो जो बिल्कुल मेरे जैसा हो।


कोई पूछे उसे उसके दर्द का मलहम वो मेरा नाम बता दे उसे
जो बिना पूछे हर बात बता दे मुझे
कोई ऐसा हो जो बिल्कुल मेरे जैसा हो।।

©Lovely Thakur

#wait

11 Love

तुझसे गुस्सा नाराजगी उम्मीद सब छोड़ दिया है तू ये बता क्या तुझे भी छोड़ना पड़ेगा। तू मेरा नही है ये बात मैने दिल को बता दिया तू ये बता ये बात किस किस से बोलना पड़ेगा। मैने क्या नही किया तुझे पाने के लिऐ तू ये बता और क्या क्या करना पड़ेगा। मैं तेरे इश्क में अंदर से मर चुकी हूं तू ये बता क्या मुझे बाहर से भी मरना पड़ेगा। ©Lovely Thakur

#wait  तुझसे गुस्सा नाराजगी उम्मीद सब छोड़ दिया है
तू ये बता क्या तुझे भी छोड़ना पड़ेगा।

तू मेरा नही है ये बात मैने दिल को बता दिया
तू ये बता ये बात किस किस से बोलना पड़ेगा।
मैने क्या नही किया तुझे पाने के लिऐ
तू ये बता और क्या क्या करना पड़ेगा।

मैं तेरे इश्क में अंदर से मर चुकी हूं
तू ये बता क्या मुझे बाहर से भी मरना पड़ेगा।

©Lovely Thakur

#wait

9 Love

Trending Topic