Piyush Barnwal

Piyush Barnwal

The only thing that permanent is change,Rest is temporary-As©

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

जिंदगी का पहला कदम चलने में वक़्त तो लगता है, नए परिंदों को उड़ने में वक़्त तो लगता है !! "ऊँचाइयों" की बात नही थी ,उस "लक्ष्य" तक जाना था ! लंबी दूरी तय करने में वक़्त तो लगता है !! ©Piyush Barnwal

#EMOTIONALHINDIQUO #Motivational #Motivation #Happiness #Believe   जिंदगी का पहला कदम चलने में वक़्त तो लगता है,
नए परिंदों को उड़ने में वक़्त तो लगता है !!
"ऊँचाइयों" की बात नही थी ,उस "लक्ष्य" तक जाना था !
लंबी दूरी तय करने में वक़्त तो लगता है !!

©Piyush Barnwal

तू नही कोई औऱ सही ! कोई और नही ,कोई और सही !! बहुत लंबी हैं जमीं, मिलेंगे लाख हसिं ! इस जमाने मे सनम, तू अकेली तो नही !! ©Piyush Barnwal

 तू नही कोई औऱ सही !
कोई और नही ,कोई और सही !!
बहुत लंबी हैं जमीं, मिलेंगे लाख हसिं !
इस जमाने मे सनम, तू अकेली तो नही !!

©Piyush Barnwal

#quotes #love #motivation #life #quoteoftheday #instagram #inspiration #Bada_Kalakaar @writer Sunita singh @Sheetal Buriya @ADITI BANERJEE mr. bittu verma Anuja

8 Love

कितने दिनों बाद तुम्हारे शब्द याद आ गये मानो जैसे कि तुम सामने आ गयी और मैं फिर से तेरे मोहब्बत में डूब गया , ऐ इश्क़ अब तू ही बता कि क्या करना है मुझे क्योंकि दिल दिमाग तो पता नही कहा खो गया ।।

#yaadein #Forest #story #you  कितने दिनों बाद तुम्हारे शब्द याद आ गये
  मानो जैसे कि तुम सामने आ गयी
और मैं फिर से तेरे मोहब्बत में डूब गया ,
ऐ इश्क़ अब तू ही बता कि क्या करना है मुझे
क्योंकि दिल दिमाग तो पता नही कहा खो गया ।।

गुण मिलने पर शादी होती है ! और अवगुण मिलने पर दोस्ती होती है !! happy friendship day !!

#गया  #फ़िर #मज़ा #फनी #से  गुण मिलने पर शादी होती है !

 और अवगुण मिलने पर दोस्ती होती है !!

 happy friendship day !!

गलती उसको जानने की गलती की है उसको मानने की गलती की है उसे पाने की गलती की है उसको मनाने की गलती की है उससे दिल लगाने की गलती है उसकी यादें को सँवारे रखने की गलती की है गलतियों को गिनवाने की गलती की है पर मैने तो बस एक ही गलती है कि उसको बार बार चाहने की गलती की है...

#ब्रेकअप #Functions_of_Universe #Love_a_mental_disease #नोजोटो #Dil__ki__Aawaz  गलती
उसको जानने की गलती की है 
उसको मानने की गलती की है
उसे पाने की गलती की है
उसको मनाने की गलती की है
उससे दिल लगाने की गलती है
उसकी यादें को सँवारे रखने की गलती की है
गलतियों को गिनवाने की गलती की है
पर
मैने तो बस एक ही गलती है
कि उसको बार बार चाहने की गलती की है...

उसकी रास्ते तो अलग थी,पर मेरे साथ चलती थी ! जब रास्ते एक ही थे,तो सफर अलग हो गया !! मंजिल तो देखिये जनाब ! जहाँ जाना था उसे ,वो रास्ता भी दरिया बन गया !! और उस दरिया में समंदर का जहाज बना के निकल पड़ी जैसे मेरे राह में भी दरिया आ गयी और वो मेरे साथ सफ़र बनकर चलती रही .....!!!

#experience #lovediary #deeplove #BreakUp  उसकी रास्ते तो अलग थी,पर मेरे साथ चलती थी !
जब रास्ते एक ही थे,तो सफर अलग हो गया !!

मंजिल तो देखिये जनाब !
जहाँ जाना था उसे ,वो रास्ता भी दरिया बन गया !!
और
 उस दरिया में समंदर का जहाज बना के निकल पड़ी 
जैसे
मेरे राह में भी दरिया आ गयी
और
वो मेरे साथ सफ़र बनकर चलती रही .....!!!
Trending Topic