Yogesh

Yogesh Lives in Chandigarh, Chandigarh, India

ऐ दिल संभल जरा तू फिर से मोहब्बत करने चला है

  • Latest
  • Popular
  • Video

हम वो हैं जो आँखों में आँखें डाल के सच जान लेते हैं तुझसे मुहब्बत है बस इसलिये तेरे झूठ भी सच मान लेते हैं

 हम वो हैं जो आँखों में आँखें डाल के सच जान लेते हैं 
तुझसे मुहब्बत है बस इसलिये तेरे झूठ भी सच मान लेते हैं

हम वो हैं

37 Love

ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम, शहर में भीड़ इतनी भी न थी; पर रोक दी तलाश हमने क्योंकि, वो खोये नहीं थे, बदल गये थे ।

 ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम, 
शहर में भीड़ इतनी भी न थी;
पर रोक दी तलाश हमने क्योंकि,
वो खोये नहीं थे, बदल गये थे ।

तलाश @Vishal Mandhotra

58 Love

ऐहसान मन्द हूँ उस रात की दरियदिली का, जो तुमने अपने प्यार से सरोबार किया मुझे । याद रहेंगी उम्रभर वो तेरी मीठी आहें, मोहताज़ हूँ उस दरियादिली का बार बार। नशे में ही सही या गफ़लत में, ऐसा नशा, ऐसी गफ़लत तू बार बार कर। नहला दे फिर अपने प्यार से, अब दोबारा यूँ तंगदिली न दिखा, ऐ सनम।

 ऐहसान मन्द हूँ उस रात की दरियदिली का,
जो तुमने अपने प्यार से सरोबार किया मुझे ।
याद रहेंगी उम्रभर वो तेरी मीठी आहें,
मोहताज़ हूँ उस दरियादिली का बार बार।

नशे में ही सही या गफ़लत में,
ऐसा नशा, ऐसी गफ़लत तू बार बार कर।
नहला दे फिर अपने प्यार से,
अब दोबारा यूँ  तंगदिली न दिखा, ऐ सनम।

दरियादिली

86 Love

ऐहसान मन्द हूँ उस रात की दरियदिली का, जो तुमने अपने प्यार से सरोबार किया मुझे । याद रहेंगी उम्रभर वो तेरी मीठी आहें, मोहताज़ हूँ उस दरियादिली का बार बार। नशे में ही सही या गफ़लत में, ऐसा नशा, ऐसी गफ़लत तू बार बार कर। नहला दे फिर अपने प्यार से, अब दोबारा यूँ तंगदिली न दिखा, ऐ सनम।

 ऐहसान मन्द हूँ उस रात की दरियदिली का,
जो तुमने अपने प्यार से सरोबार किया मुझे ।
याद रहेंगी उम्रभर वो तेरी मीठी आहें,
मोहताज़ हूँ उस दरियादिली का बार बार।

नशे में ही सही या गफ़लत में,
ऐसा नशा, ऐसी गफ़लत तू बार बार कर।
नहला दे फिर अपने प्यार से,
अब दोबारा यूँ  तंगदिली न दिखा, ऐ सनम।

दरियादिली

82 Love

वो अच्छे हैं तो बेहतर ,बुरे हैं तो भी कबूल, मिजाज़-ए-इश्क में ऐब-ओ-हुनर देखे नहीं जाते

 वो अच्छे हैं तो बेहतर ,बुरे हैं तो भी कबूल, 

मिजाज़-ए-इश्क में ऐब-ओ-हुनर देखे नहीं जाते

मिजाजे इश्क़.... @Vishal Mandhotra my insiparation

114 Love

जो तू है प्यार का बादल तो बार-बार बरस, न भीग पाउँगा मैं तेरे एक नज़ारे से

 जो तू है प्यार का बादल तो बार-बार बरस,
न भीग पाउँगा मैं तेरे एक नज़ारे से

प्यार का बादल

160 Love

Trending Topic