Naresh Kumar

Naresh Kumar Lives in New Delhi, Delhi, India

लिखने का इरादा है, कभी कम, कभी ज्यादा है!! Insta-awaj_e_kalam

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

बहुत दिनों से कुछ लिखा नहीं, लगता है दुख कोई नया मिला नहीं। शब्दों की कमी नहीं नरेश के तरकश में, बस माफ़ किया सबको, अब कोई गिला नहीं। #naresh.k

#शायरी #माफ़ #Naresh  बहुत दिनों से कुछ लिखा नहीं, लगता है दुख कोई नया मिला नहीं।

शब्दों की कमी नहीं नरेश के तरकश में, बस माफ़ किया सबको, अब कोई गिला नहीं।

#naresh.k

धूप भी जिसे छूने का बहाना करती है चेहरे पर पड़ती किरणे यही इशारा करती है। परछाई भी जिसे छूने का मन में इरादा करती है न जाने उसकी मुस्कान कितने डूबते दिलो को किनारा करती है।। #naresh.k

#Naresh #Heart  धूप भी जिसे छूने का बहाना करती है
चेहरे पर पड़ती किरणे यही इशारा करती है।

परछाई भी जिसे छूने का मन में इरादा करती है
न जाने उसकी मुस्कान कितने  डूबते दिलो को किनारा करती है।।

#naresh.k

#Heart

8 Love

रिश्ता जो निस्वार्थ हो वो कच्चा हो नहीं सकता। तेरी बातो से नरेश बेवफाई की बू आती है, तू सच्चा हो नहीं सकता। इतनी सी उम्र में इतनी गहराई जो लिख लेता है, शायर वो बड़ा होगा, बच्चा हो नहीं सकता।। #naresh.k

#Naresh #Shabad #alone  रिश्ता जो निस्वार्थ हो वो कच्चा हो नहीं सकता।
तेरी बातो से नरेश बेवफाई की बू आती है, तू सच्चा हो नहीं सकता।

इतनी सी उम्र में इतनी गहराई जो लिख लेता है,
शायर वो बड़ा होगा, बच्चा हो नहीं सकता।।


#naresh.k

यह गुलाबी दुपट्टा नहीं, मेरे प्यार की शराफ़त है, होटों के पास जो तिल है ना, वो खुदा की शरारत है। नवाजा है खुदा ने इतनी खूबसूरती से तुम्हे, काजल तुम्हारा बुरी नजरो से हिफाजत है। और ज़ुल्फो को बोला करो यू गालो को न छुआ करे, दिल में मेरे फिर उठती कई कयामत है!!!! #naresh.k

#Naresh  यह गुलाबी दुपट्टा नहीं, मेरे प्यार की शराफ़त है,
होटों के पास जो तिल है ना, वो खुदा की शरारत है।

नवाजा है खुदा ने इतनी खूबसूरती से तुम्हे, काजल तुम्हारा बुरी नजरो से हिफाजत है।

और ज़ुल्फो को बोला करो यू गालो को न छुआ करे,
 दिल में मेरे फिर उठती कई कयामत है!!!!

#naresh.k

# shabad

13 Love

उसने पूछा कहा से हो? मैंने कहा बड़ी दूर से। उसने पूछा कैसे आना हुआ? मैंने कहा मेहनत से। #naresh.k

#SawalJawab #Naresh  उसने पूछा कहा से हो?
मैंने कहा बड़ी दूर से।

उसने पूछा कैसे आना हुआ?
मैंने कहा मेहनत से।

#naresh.k

जो चाहे तू जीवन उद्धार तो बस प्रभु निहार, कटेंगे बंधन 84 तेरे,लगाए जो मन से प्रभु के फेरे जीत लाएगा फिर तू त्रिलोकीनाथ, रे मन, तू बस प्रभु निहार। छोड़ तन, धन का अहंकार, बड़े बड़े पड़े यहां काल के द्वार, हरि सुमिरन में बंदे एकाग्र कर तन, मन और प्राण अरे मनवा, तू बस प्रभु निहार अरे मनवा, तू बस प्रभु निहार।। #naresh.k

#Naresh #God  जो चाहे तू जीवन उद्धार
तो बस प्रभु निहार,

कटेंगे बंधन 84 तेरे,लगाए जो मन से प्रभु के फेरे
जीत लाएगा फिर तू त्रिलोकीनाथ,
रे मन, तू बस प्रभु निहार।


छोड़ तन, धन का अहंकार, बड़े बड़े पड़े यहां काल के द्वार,
हरि सुमिरन में बंदे एकाग्र कर तन, मन और प्राण
अरे मनवा, तू बस प्रभु निहार
अरे मनवा, तू बस प्रभु निहार।।

#naresh.k

#God

9 Love

Trending Topic