Rohit Bhargava (Monty)

Rohit Bhargava (Monty) Lives in Kawai, Rajasthan, India

IG : rohit_bhargava_1 WhatsApp - 7222853281

https://youtu.be/QIsXq1knHTw?si=SSLK2EYAQYu6K77T

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #sad_shayari  White आसमां, ये हलचल, गर्मी की गिरावट।
सर्द  शामें , बादलों की बनावट।
खूबसूरत मौसम , खूबसूरत समा
वो आँचल, वो आँखें, मुखडा, सजावट।।

यूँ ही फिसल जाना, आदत पुरानी।
लहराकर बताना हवा की नादानी।
चलते - चलते यूँ काँधे से सरकना
दुपट्टे की वो हरकत थी जानी पहचानी।।

©Rohit Bhargava (Monty)

#sad_shayari शेरो शायरी शायरी हिंदी में शायरी दर्द शायरी लव शायरी हिंदी में

135 View

#शायरी #sad_shayari  White आसमां में जो ये घटा छा रही है
आ भी जाओ बारिश बुला रही है
बूंदों से बहाने मैं कब तक बनाऊ
मेरी ज़मीरी बिखरती जा रही है।
क्या खूब खेल ये तुमने खेला है
कमी नहीं, मोहब्बत का मेला है
हमसफ़र का यूं सौदा नही होता
खाली है ये ,कम्बखत अकेला है।
बौछारों से मन बदला नहीं करते
महबूब गैरों से यूँ मिला नहीं करते
टूट कर बिखर गया हूँ, देखो ज़रा
फ़िज़ूल किसी से गिला नहीं करते।
ये शिकवे मौका परस्त क्यों नहीं
तुम रूठे हो अगर तो मैं मना लूंगा
ये राहें इतनी भी मुश्किल नहीं है
तुमसे मिलने का मन बना लूंगा।
तुम क्यों नहीं मुलाकात करते हो?
साझा अपने ज़ज्ज्बात करते हो?
तुम्हारी कोशिशे नज़र नहीं आती
पैदा क्यों ऐसे हालात करते हो ?
होकर बेनक़ाब मैं सामने खड़ा हूँ
कौनसे चेहरों की बात करते हो?
यहाँ एक याद तक नहीं टकराती
फ़िर कहां क़ाली, रात करते हो?
अब तो लगता है की कोई रक़ीब है
या फ़िर सोची - समझी तरकीब है
मैं फ़िज़ूल ही ख़ुद को कोस रहा हूँ
गुनाह तेरा है , तू ही बदनसीब है।
कितनी बार मेरा मन मैला हुआ है
कितनी दफ़ा मैने तो साफ़ किया
एक ज़हरीला घूंट और सह लूंगा
जा कम्बखत, तुझे भी माफ़ किया।

©Rohit Bhargava (Monty)

#sad_shayari 'दर्द भरी शायरी' गम भरी शायरी शायरी हिंदी शायरी दर्द शायरी हिंदी में

117 View

#alone_sad_shayri #शायरी  White खिड़की खोल देता हूँ की वो इशारा समझे
हर  बार  की  तरह  बेरहम  भूला  देती  है।
चाँद  की  रोशनी  में  भी  दीदार  नहीं होता
शायद चांदनी की लोरी उसे  सुला  देती  है।
बारिश का  बहाना  क्या  खूब भाता है उसे
बेवजह  ही   बादल   को   रुला   देती   है।।

©Rohit Bhargava (Monty)

#alone_sad_shayri शायरी लव

126 View

#शायरी #Sad_shayri  White पूछने पर भी नहीं बताता हूँ।
दर्द, ख़ुशी कुछ नहीं जताता हूँ।
मेरी आदतें हावी हो जाती हैं
अक्सर ख़ुद तक ही रह जाता हूँ।।

©Rohit Bhargava (Monty)

#Sad_shayri गम भरी शायरी

153 View

#कोट्स #moon_day  White सत्य की दो प्रकृतियां होती है। 

1. व्यक्तिक
2. सार्वजनिक

इन दोनों प्रकृतियों के दो प्रकार होते हैं

- सकारात्मक
- मनोरचित्

आप के सत्य का प्रकार ही परिणाम निर्धारित करता है।

©Rohit Bhargava (Monty)

#moon_day सक्सेस कोट्स

108 View

#शायरी #sad_shayari  White रूप-रंग, चाल-ढाल
उड़ता आँचल, बिखरे बाल

बातें गहरी, लबों पे ठहरी
आँखे-काजल,सूरत सुनहरी

©Rohit Bhargava (Monty)

#sad_shayari

126 View

Trending Topic