Nitya Singh

Nitya Singh Lives in Delhi, Delhi, India

हरफनमौला लड़की........

  • Latest
  • Popular
  • Video
#moriyo

#moriyo

47 View

#कविता #sorrow

#sorrow

80 View

#कविता #Soothing

#Soothing

74 View

#कविता #LOVEGUITAR

#LOVEGUITAR

63 View

आरजू बस इतनी सी तो है कि मैं लिखती रहूँ खुद को , और तुम्हारी आंखे बिना थके बिना रुके मुझे पढ़ती रहें । तुम सोचते होगे बाकी प्रेमिकाओं के जैसे मैं किसी चीज के लिए ज़िद क्यों नहीं करती , क्योंकि तुम हो साहित्य के अध्येता और मैं हूँ सृजनकर्ता । तो अब तुम मुझे बताओ , ये आरजू करना कि तुम मुझे पढ़ते रहो इससे कीमती चीज कोई हो सकती है भला ?? - नित्या

 आरजू बस इतनी सी तो है 
कि मैं लिखती रहूँ खुद को ,
और तुम्हारी आंखे बिना थके
बिना रुके मुझे पढ़ती रहें ।
तुम सोचते होगे बाकी 
प्रेमिकाओं के जैसे मैं 
किसी चीज के लिए
 ज़िद क्यों नहीं करती ,
क्योंकि तुम हो साहित्य के
 अध्येता और 
 मैं हूँ सृजनकर्ता ।
तो अब तुम मुझे बताओ ,
 ये आरजू करना 
कि तुम मुझे पढ़ते रहो 
इससे कीमती चीज
 कोई हो सकती है भला ??
- नित्या

आरजू बस इतनी सी तो है कि मैं लिखती रहूँ खुद को , और तुम्हारी आंखे बिना थके बिना रुके मुझे पढ़ती रहें । तुम सोचते होगे बाकी प्रेमिकाओं के जैसे मैं किसी चीज के लिए ज़िद क्यों नहीं करती , क्योंकि तुम हो साहित्य के अध्येता और मैं हूँ सृजनकर्ता । तो अब तुम मुझे बताओ , ये आरजू करना कि तुम मुझे पढ़ते रहो इससे कीमती चीज कोई हो सकती है भला ?? - नित्या

11 Love

तुम्हारे अश्कों से भीगे हुए पलकों के नीचे पलने वाले सतरंगी स्वप्नों में शामिल कर लेना मुझे , तुम्हारे सुरमई रागों के बीच जब अवरोध हो , गला रूँधा हुआ सा लगे तो तुम्हारे अधरों को स्पर्श कर निकलने वाले गीत में शामिल कर लेना मुझे , जब आये ऐसे मंजर कि ढूंढने से भी कोई अपना न मिले तो तुम्हारे अपनों में सबसे अपना जानकर शामिल कर लेना मुझे , जब तुम्हारे आशाओं के दिये बुझने से लगें तो मेरी वफाओं के लौ से रोशन कर देना उन्हें , इस तरह अपने होने में शामिल कर लेना मुझे । - nitya singh

#कहानी  तुम्हारे अश्कों से भीगे हुए पलकों के नीचे पलने वाले सतरंगी स्वप्नों में शामिल कर लेना  मुझे , 
तुम्हारे सुरमई रागों के बीच जब अवरोध हो , गला  रूँधा हुआ सा लगे तो तुम्हारे अधरों को स्पर्श कर निकलने वाले गीत में शामिल कर लेना  मुझे , 
जब आये ऐसे मंजर कि ढूंढने से भी कोई अपना न मिले 
तो तुम्हारे अपनों में सबसे अपना जानकर शामिल कर लेना
मुझे ,
जब तुम्हारे आशाओं के दिये बुझने से लगें तो मेरी वफाओं के लौ से रोशन कर देना उन्हें , इस तरह अपने होने में शामिल कर लेना मुझे ।
- nitya singh

तुम्हारे अश्कों से भीगे हुए पलकों के नीचे पलने वाले सतरंगी स्वप्नों में शामिल कर लेना मुझे , तुम्हारे सुरमई रागों के बीच जब अवरोध हो , गला रूँधा हुआ सा लगे तो तुम्हारे अधरों को स्पर्श कर निकलने वाले गीत में शामिल कर लेना मुझे , जब आये ऐसे मंजर कि ढूंढने से भी कोई अपना न मिले तो तुम्हारे अपनों में सबसे अपना जानकर शामिल कर लेना मुझे , जब तुम्हारे आशाओं के दिये बुझने से लगें तो मेरी वफाओं के लौ से रोशन कर देना उन्हें , इस तरह अपने होने में शामिल कर लेना मुझे । - nitya singh

10 Love

Trending Topic