साइबेरियन

साइबेरियन

साइबेरियन

https://youtube.com/channel/UCbc3Vp1TkaXDHB47coochzA

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#लव #Hum  लोग आपको कितना वफादार समझते होंगे 
आप हंस देते होंगे तो प्यार समझते होंगे 
आप कितने मिलते हैं मेरे कहानी के साइबेरियन से
 लोग आपको मेरे कहानी का किरदार समझते होंगे


सा इ बा


कहानी का नहीं आपकी ज़िंदगी में शामिल किरदार होना चाहते हैं
लोगों के लिए नहीं आपकी मुस्कुराहट पर मुस्कुराना चाहते हैं
हमारी वफादारी के बहुत किस्से हैं मेरी जान 
मसला तो ये है कि क्या आप भी हम पर मेहरबान होना चाहते हैं?

सा इ बे रि य न

#Hum

135 View

#कविता  हमारा शहर ऐसा है लोग आते जाते हैं


 महज चंद लोगों से हम दिल लगाते हैं


 अबकी तुम आओगे तो हम भी तुमसे पूछेंगे


 साइबेरियन लोग जुदा होने से मर क्यों जाते हैं

©साइबेरियन

हमारा शहर ऐसा है लोग आते जाते हैं महज चंद लोगों से हम दिल लगाते हैं अबकी तुम आओगे तो हम भी तुमसे पूछेंगे साइबेरियन लोग जुदा होने से मर क्यों जाते हैं ©साइबेरियन

171 View

#शायरी #Affection  यह दिसंबर का महीना सच में बहुत बेशुमार रहा दोस्त
 इस महीने में बीमार शख्स सालों इश्क में बीमार रहा दोस्त

©साइबेरियन

#Affection

117 View

#कविता #Moon  White एक बार हम फिर मिलेंगे
 जगह वही मणिकर्णिका
 समय वही शाम
 देखेंगे जलती हुई एक चिता 
जिसमें जल रही होगी..
किसी प्रेमी की प्रेमिका
 किसी साइबेरियन की सा ई बा 
 किसी पाठक के उपन्यास की नायिका 
किसी दुनिया की दुनियादारी 
किसी माली की फुलवारी
 किसी पति की प्यारी
 किसी यार की यारी
 किसी पिता की जिम्मेदारी
और अंत में हम
उठाएंगे केवल चुटकी भर राख

©साइबेरियन

#Moon priyanka chaurasiya

81 View

#कविता #Moon  White उल्फ़त (प्रेम)

वफा क्या करें ज़फा क्या करें 
ए उल्फ़त है इसमें खता क्या करें 
तुम्हें उल्फ़त मिलेगी तो खुद ही समझ जाओगे
 अब हम अपने से तुमको जुदा क्या करें

दवा क्या करें दुआ क्या करें
 ए उल्फ़त की जलन है इसमें हवा क्या करें 
तुम उल्फ़त की भाषा समझते नहीं 
अब इसकी शिकायत में खुदा क्या करें

न्याय क्या करें न्यायधीश क्या करें 
ए उल्फ़त है इसमें वकील क्या करें 
ज़ख्म उल्फ़त के पाओगे खुद ही समझ जाओगे
 ज़ख्म गहरा है तो इसमें हकीम क्या करें

हाथ की लकीर क्या करें फुटपाथ का फकीर क्या करें
 ए उल्फत है इसमें अमीर क्या करें
 उल्फत की कीमत तुम जल्द ही समझ जाओगे
 अब इसमें हमारे कलम की जमीर क्या करें

©साइबेरियन

#Moon

144 View

#मोटिवेशनल #agni  - बहुत करीब से जब मैं गुजरी तो मैं थोड़ा रुकी
क्योंकि चेहरा जाना पहचाना था हां फिर याद : आया कि स्नातक की यह सहपाठी है...
सामान्य सहपाठियों की तरह हमने भी थोड़ी सरसरी जानकारियां इकट्ठा की और फिर चलने का इरादा किया लेकिन जैसे ही सुना की 2 साल पीछे चल रही है मन में उत्सुकता हो गई पूछने पर पता चला कि कैंसर से ग्रसित है डिप्रेशन जो आधुनिक समय की एक नई शब्दावली है उससे भी ग्रसित है, लेकिन चेहरे के मुस्कान और हौसले ने हमारे जैसे ना जाने कितने लोगों के चेहरे पर तमाचा जड़ दिया क्योंकि हम कोसते रहते हैं किस्मत को हमने आगे बढ़ना ही नहीं सीखा है हमें लगता है हमारा ही दुख पर्याप्त है दुखी होने के लिए, हो सकता है कि मैं यहां गलत हूं मैं यहां तुलना नहीं कर रही हूं बल्कि खुद सबक ले रही हूं की जिंदगी जीने के लिए एक सकारात्मक सोच और प्रेम प्रकृति का अपनों का दुनिया का दुनियादारी का पर्याप्त होता है एक सामान्य मनुष्य के लिए धन की तुलना में।



श्रृंगार करती हुई लड़की से संघर्ष करती हुई यह लड़की मुझे ज्यादा अच्छी लगी

©Barkha B.H.U

#agni

180 View

Trending Topic