Anmol Singh (AS)

Anmol Singh (AS) Lives in Raipur, Chhattisgarh, India

#beingsingle#beingengineer#29feb#foody...

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#love_shayari #nojohindi #Broken #story #Heart  White अगर पूछे तुमसे कौन हूँ मैं ???

कह देना तुम की कोई खास नहीं
एक दोस्त हूँ मैं, थोड़ा कच्चा सा
एक झूठ हूँ मैं, आधा सच्चा सा
अपने ज़ज़्बातों को तुम छुपा देना
कर देना बहाना कुछ अच्छा सा
तुम कहना बचपन का ऐसा साथी है
जो दूर है मुझसे मेरे पास नहीं
कोई पूछे तुमसे कौन हूँ मैं ??
तुम कहना कि कोई ख़ास नहीं....

हवाओं का ठंडा झोंका है वो
कभी नाज़ुक तो कभी तूफ़ान सा
कहना ख़ुद में गुजरा लम्हा है वो
ख़ुद से टूटा सा कुछ रूठा सा
जीवन का वो दरिया है वो
जिसकी मुझको कोई प्यास नहीं
कोई पूछे तुमसे कौन हूँ मैं ??
तुम कहना कि कोई ख़ास नहीं....

एक साथी है वो अनजाना सा
यादों में मेरी, उसका कोई अक्स नहीं
यूं तो रहता है वो हर दम फुर्सत में
पर मुझको उसकी तलाश नहीं

कोई पूछे तुमसे कौन हूँ मैं ???
तुम कहना कि कोई ख़ास नहीं।।।।।

©Anmol Singh (AS)

कोई पूछे तुमसे कौन हूँ मैं ?? #love_shayari #Nojoto #nojohindi #Broken #Heart #Love #story #for #alone #Life

81 View

#nojohindi #Broken #story #Heart #alone  White हज़ार ठोकरों के बाद भी, मैं शांत बैठा हूँ
मैं जँहा पर कल बैठा था, वहीं पर आज बैठा हूँ....

फिसलता रहता है अक्सर, मेरी आँखों से हौसला
मगर मैं कस कर आज भी ख्वाबों को, बांध बैठा हूँ....

अंधेरों से नहीं शिकवा, न किस्मत से नाराज़गी कोई,
मैं क़िस्मत को अपनी सम्भाल लूंगा, अब ये ठान बैठा हूँ....

छोड़ा है मुझे कई गैरों ने, कई अपनो ने भी मुझे ठुकरा दिया
मैं खुद को ही अब अपना मगर, मान बैठा हूँ....

अब छोड़ बैठा हूँ, भरोसे की उन गाड़ियों को
सड़क पर हूँ अकेला मगर, अब मैं खुद के साथ बैठा हूँ....

©Anmol Singh (AS)

मैं आज भी उस जगह को अपना मान बैठा हूँ #alone #safar #Broken #Heart #Love #story #Nojoto #nojohindi #poem #Shayari

243 View

#मेरे #nojohindi #Couple #story #Heart  White  मैं पूछुंगा कुछ सवाल तुमसे, 
 मेरे उन सवालों के जवाब दे पाओगी क्या???

 कहता है हर शख्स यँहा, की मेरे साथ रहना मुश्किल है, 
 तुम मेरे साथ रहकर उनको जवाब दे पाओगी क्या???

 मानता हूँ कि, थोड़ा बिगड़ा हुआ तो ज़रूर हूँ मैं,
 मेरे साथ रहकर तुम मुझे सुधार पाओगी क्या???

 हाँ जानता हूँ की, थोड़ा आवारा सा हूँ मैं, 
 तुम मेरी आवारगी को अपने आँचल में समेट पाओगी क्या???

 अपनी ज़िंदगी की जंग में कभी हार जाऊं मैं अगर, 
 तो तुम मेरा हौसला फिर से बढ़ा पाओगी क्या???

 है मुझ पर ज़िम्मेदारियां बहुत सारी यँहा पर, 
 तुम मेरी ज़िम्मेदारियों को साथ मिलकर निभा पाओगी क्या???

 आता है बहुत गुस्सा मुझे भी कभी कभी अपने आप पर, 
 मेरे दिल पर अपना हाथ रख, मुझे शांत करवा पाओगी क्या???

 कभी किन्हीं हालातों की वजह से गुमशुम हो जाता हूँ मैं, 
 उस खामोशी में मेरी, तुम आवाज बन पाओगी क्या???

 अपने ज़ज़्बातों को बयां करने में थोड़ा कच्चा हूँ मैं आज भी, 
 बिना कहें मेरे ज़ज़्बातों को, तुम महसूस कर पाओगी क्या???

 माना कि हर वक़्त सही होता नहीं हूँ मैं, 
 मेरी उन गलतियों पर भी, मेरे साथ रहकर उन्हें सुधार पाओगी क्या???

 यूं तो हर वक़्त सबके सामने बड़ा बन जाता हूँ मैं, 
 मेरे अंदर छुपे हुए बच्चे को पहचान पाओगी क्या???

 कभी किसी ने आँसू नहीं देखे है मेरे, 
 तुम मेरे उन आंसुओं को सम्भाल पाओगी क्या???

 सब कहते रहते है मुझे कि नालायक हूँ मैं, 
 तुम मुझमें छुपे उस लायक को ढूंढ पाओगी क्या???

 ये कुछ सवाल है मेरे तुमसे, क्या इनका जवाब दे पाओगी क्या???

©Anmol Singh (AS)

#मेरे सवालों का जवाब दे पाओगी क्या??? #Couple #Love #story #from #my #Heart #Nojoto #nojohindi

189 View

#Sad_Status #तुम #nojohindi #Broken #story  White कल किसी मोड़ पर खुद से मुलाकात हो जाये तो क्या होगा,
ख़ुद की आँखों में झांक शर्म अगर आ जाये तो क्या होगा ??

है मालूम मुझे, अपने गुनाहों का अंजाम बिल्कुल बराबर,
अब उस अंजाम से भी मेरा दिल न घबराये अगर तो क्या होगा ??

वो जो आज शामिल है मेरी महफिलों में बड़ी शान से,
तन्हा रातों में ये शमा बुझ जाए अगर तो क्या होगा ??

जो टांग रखें है मैंने ख्वाहिशों के आसमां पर ये सितारे,
अब उन पर अगर तकलीफे हजार आये तो क्या होगा ??

तुमने भी तो ली थी मेरा साथ देने की कसमें कई हज़ार,
अब निभाने से पहले ही तुम चले जाओ अगर तो क्या होगा ??

©Anmol Singh (AS)

अगर #तुम बदल जाओ तो क्या होगा??? #Sad_Status #of #my #Love #Broken #Heart #story #Nojoto #nojohindi

135 View

#nojohindi #Broken #story #Night #Heart  White उसकी पहली मोहब्बत मैं हूँ, 
ये उसने मुझसे कहा था....

उसकी पहली मोहब्बत मैं हूँ,
शायद अब आखिरी कोई और होगा....

उसके कच्चे इरादों में मैं था,
पक्के वादों में अब कोई और होगा....

उसके अंधेरे भरे रास्तों में मैं था,
अब जगमगाती मंजिलों में कोई और होगा....

उसके कल मेरे थे और उसका कल मैं,
अब शायद उसके हर कल में कोई और होगा...

मानना थोड़ा मुश्किल था मेरे लिए पर,
उसका हमदर्द मैं था और हमसफ़र कोई और होगा।।।।।

©Anmol Singh (AS)

अब कोई और होगा..... #alone #Night #with #my #Broken #Heart #Love #story #Nojoto #nojohindi

135 View

#मेरा #nojohindi #Morning #Broken #story  Black 
किसी और दुःख में, अब ऐसी कसक नहीं है,
गम है मेरे दिल में, दोस्तों बेवजह का दुःख नहीं है।।

कोई हमसफ़र नहीं है, मेरा कोई राजदार नहीं है,
बस एक दिल था मेरा, वो भी अब मुझ पर मेहरबान नहीं है।।

मेरे रूह की हकीकत, तुम मेरे आंसुओ से पूछो,
मेरी महफ़िलो में मुस्कान, अब मेरी पहचान नहीं है।।

किसकी जुल्फों को आवाज दूं, किसकी आँखों को पुकारूँ,
बड़ी धूप पड़ रही है यँहा, मेरा अब कोई पनाह नहीं है।।

इन पत्थरों पर चल कर, अगर आ सको तो आ जाओ,
मेरे घर के रास्तों पर, कोई सितारों सी सजी शाम नहीं है।।

©Anmol Singh (AS)

अब कोई हमसफ़र नहीं #मेरा #Morning #Heart #alone #Broken #Love #story #nojohindi #Nojoto

135 View

Trending Topic