P.k. Shayar

P.k. Shayar Lives in Sangaria, Rajasthan, India

मेरी ख़ुशी का राज कुछ खास नही, बस मुस्कान मेरे लबों की दीवानी है !

  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार #humantouch  दोस्ती आईने से .....
और गुफ्तगू खुद से करना सीख लो "प्रेम" !
क्योंकि...
इस आभासी दुनिया में भावना कोई समझता नही और सोच कभी दिखती नही है...!!

©P.k. Shayar

#humantouch

27 View

 गुलाबी लबों पर उसके, बैठती हैं तितलियां गुलाब के भ्रम में !
शराबी निकलते हैं उसकी गली से, किसी शराब के भ्रम में !!
सभी को "प्रेम" उसने भटका रखा है, अपने अपने रस्तों से !
भटकती है चांदनी रातभर उसकी छत पे,महताब के भ्रम में !!

©P.k. Shayar

#Butterfly #love #शायरी #इश्क_और_तुम #PkShayar

148 View

इक दफा प्यार से काश तू देख ले ! कितना हूं मैं तेरे पास तू देख ले !! चाँद की चाँदनी की तरह साथ है ! रिश्ता ये कितना है खास तू देख ले !! देखकर है तुझे धड़कती धड़कनें ! धड़कनों की मेरी प्यास तू देख ले !! एक दिन बात बतंगड़ तो बन जायेगी ! हो रहा रिश्तों का नाश तू देख ले !! उजड़े ना बिछड़े ना कोई भी अपनों से ! "प्रेम" की आज अरदास तू देख ले !! P.K.Shayar ©P.k. Shayar

#rishta_tera_mera #शायरी #real_jazbaat #alone  इक दफा प्यार से काश तू देख ले !
कितना हूं मैं तेरे पास तू देख ले !!

चाँद की चाँदनी की तरह साथ है !
रिश्ता ये कितना है खास तू देख ले !!

देखकर है तुझे धड़कती धड़कनें !
धड़कनों की मेरी प्यास तू देख ले !!

एक दिन बात बतंगड़ तो बन जायेगी !
हो रहा रिश्तों का नाश तू देख ले !!

उजड़े ना बिछड़े ना कोई भी अपनों से !
"प्रेम" की आज अरदास तू देख ले !!

P.K.Shayar

©P.k. Shayar

रातभर जागकर देखता मैं रहा । चांद की चांदनी सेकता मैं रहा ।। वो तो था नींद में "प्रेम" डूबा हुआ । पर यहां ख़्वाब से खेलता मैं रहा ।। वो समझता रहा इश्क़ को खेल सा । दर्द दिल का मगर झेलता मैं रहा ।। ©P.k. Shayar

#नोजोटोराइटर्स #शायरी #meltingdown  रातभर जागकर देखता मैं रहा ।
चांद की चांदनी सेकता मैं रहा ।।

वो तो था नींद में "प्रेम" डूबा हुआ ।
पर यहां ख़्वाब से खेलता मैं रहा ।।

वो समझता रहा इश्क़ को खेल सा ।
दर्द दिल का मगर झेलता मैं रहा ।।

©P.k. Shayar

हाथों से मेरे फिसलती जा रही है ज़िन्दगी । ना जाने किस ओर ये ले जा रही है ज़िन्दगी ।। चाहें दर्द हो या फिर आगे मौत ही क्यों ना हो । बस चल रहा हूं जिस ओर ले जा रही है ज़िन्दगी ।। ना हक है इसपे और ना ही चलता है जोर मेरा । धीरे-धीरे जो मुझे निगलती जा रही है ज़िन्दगी ।। सोचा था वो समेट लेगा सबकुछ अपनी बाहों में । पर उससे तो और बिखरती जा रही है ज़िन्दगी ।। ना हिम्मत रही ना ही साहस रहा "प्रेम" अब । सांसों से मेरी जो बिछुड़ती जा रही है ज़िन्दगी ।। P.k.Shayar

#नोजोताहिन्दी #शायरी #nojotahindi #leftalone  हाथों से मेरे फिसलती जा रही है ज़िन्दगी ।
ना जाने किस ओर ये ले जा रही है ज़िन्दगी ।।

चाहें दर्द हो या फिर आगे मौत ही क्यों ना हो ।
बस चल रहा हूं जिस ओर ले जा रही है ज़िन्दगी ।।

ना हक है इसपे और ना ही चलता है जोर मेरा ।
धीरे-धीरे जो मुझे निगलती जा रही है ज़िन्दगी ।।

सोचा था वो समेट लेगा सबकुछ अपनी बाहों में ।
पर उससे तो और बिखरती जा रही है ज़िन्दगी ।।

ना हिम्मत रही ना ही साहस रहा "प्रेम" अब ।
सांसों से मेरी जो बिछुड़ती जा रही है ज़िन्दगी ।।

P.k.Shayar

कभी अपनों से था हारा, कभी बेगानों से हारा । कभी उस भीड़ ने मारा, कभी तन्हाई ने मारा ।। रहा ज़िंदा यहां मैं जो, थी जबतक मर्ज़ी जो उसकी । बड़ा ही ख़ूबसूरत ज़िन्दगी का खेल है सारा ।। P.K.Shayar

#SushantSinghRajput #बात #PkShayar  कभी अपनों से था हारा, कभी बेगानों से हारा ।
कभी उस भीड़ ने मारा, कभी तन्हाई ने मारा ।।
रहा ज़िंदा यहां मैं जो, थी जबतक मर्ज़ी जो उसकी ।
बड़ा ही ख़ूबसूरत ज़िन्दगी का खेल है सारा ।।

P.K.Shayar
Trending Topic