Sabka Suraj (सबका सूरज)

Sabka Suraj (सबका सूरज) Lives in Raebareli, Uttar Pradesh, India

Sun of Everyone [ईनामी बरोजगार] A person who can change the world but he couldn't change himself.

https://www.yourquote.in/sabkasuraj

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #sabkasuraj

#sabkasuraj

87 View

#अनुभव #sabkasuraj

#sabkasuraj

57 View

सूरज तो फीका पड़ने लगा दिन में जो अंधेरा हो गया अभी तक चांद में दाग ही था अब वो भी पूरा काला पड़ गया इंसान - इंसानियत कहते कहते लोगों का कलेजा बैठ गया सुबह कुछ पल सब अच्छा था शाम होते जुर्म दिलों में सबके बैठ गया नरक का कोई पता दो उसे वो शमशान और कब्र का डर दिखाते दिखाते मर गया ये सब कहने की बातें हैं जिंदगी और मौत सबकी है गरीब लाचार बेबस मौत से पहले ही क्यूं मर गया ये जो कहते हैं कि कुछ अच्छे लोग आज भी जिंदा हैं अरे ऊपरी परत तो हटाओ अपनी रूह से देखो कौन कितना बड़ा दरिंदा है ये जो कहते हैं यहां देखो अच्छा है वहां देखो अच्छा है कैसे समझाऊं इन पागलों को जिनका दिमाग अभी बच्चा है ये जो दुनिया को दिखाने के लिए गरीबों की भलाई का तमाशा करते हो इन अंधे बहरे लोगों को सब पता है अख़बारों में ना छपाओ तो अच्छा है। ✍️©Sabka Suraj - सबका सूरज

#कविता #sabkasuraj  सूरज तो फीका पड़ने लगा
दिन में जो अंधेरा हो गया
अभी तक चांद में दाग ही था
अब वो भी पूरा काला पड़ गया

इंसान - इंसानियत कहते कहते
लोगों का कलेजा बैठ गया
सुबह कुछ पल सब अच्छा था
शाम होते जुर्म दिलों में
सबके बैठ गया

नरक का कोई पता दो उसे
वो शमशान और कब्र का डर
दिखाते दिखाते मर गया

ये सब कहने की बातें हैं
जिंदगी और मौत सबकी है
गरीब लाचार बेबस मौत से
पहले ही क्यूं मर गया

ये जो कहते हैं कि कुछ अच्छे
लोग आज भी जिंदा हैं
अरे ऊपरी परत तो हटाओ
अपनी रूह से देखो कौन 
कितना बड़ा दरिंदा है

ये जो कहते हैं यहां देखो 
अच्छा है वहां देखो अच्छा है
कैसे समझाऊं इन पागलों को
जिनका दिमाग अभी बच्चा है

ये जो दुनिया को दिखाने के लिए
गरीबों की भलाई का तमाशा करते हो
इन अंधे बहरे लोगों को सब पता है
अख़बारों में ना छपाओ तो अच्छा है।

✍️©Sabka Suraj - सबका सूरज

#Nojoto #sabkasuraj

7 Love

एक मच्छर ने मुझे सोने नहीं दिया एक तेरी यादों ने मुझे रोने ना दिया रात पूरी यूं तेरी कहानी लिखने में गुजार दी इस कलम ने भी तेरे नाम पर धोखा ना दिया रात भर सितारे उस चांद को पाने की कोशिश करते रहे पर सुबह के "सूरज" ने उनका ख्वाब पूरा होने ना दिया।

#शायरी #sabkasuraj  एक मच्छर ने मुझे सोने नहीं दिया
एक तेरी यादों ने मुझे रोने ना दिया
रात पूरी यूं तेरी कहानी लिखने में गुजार दी
इस कलम ने भी तेरे नाम पर धोखा ना दिया
रात भर सितारे उस चांद को पाने की कोशिश करते रहे
पर सुबह के "सूरज" ने उनका ख्वाब पूरा होने ना दिया।

सबसे लड़ा हूँ मैं सबसे हारा हूँ मैं सबको परखा हूँ मैं सबसे खाया धोखा हूँ मैं मेरी एक गलती और मेरे दोस्तों की चालपन्ती क्या खूब सजा मिली, डूब गयी मेरी ही किश्ती अपने दोस्तों में बहुत खोया रहता था मैं शायद तभी अपनों से दूर रहता था मैं काश मैं केवल अपनों की बात मानता तो ऊपरवाला भी मेरा कुछ न बिगाड़ता मेरी सजा मेरी मासूम बीवी को मिली हर बद्दुआ मेरी जो अपने नाम ली कसूर मेरा था मेरे माँ बाप का नहीं फिर भी दूरियाँ उनसे मुफ्त में मिली ©Sabka Suraj - सबका सूरज

#कविता #sabkasuraj #poerry  सबसे लड़ा हूँ मैं
सबसे हारा हूँ मैं
सबको परखा हूँ मैं
सबसे खाया धोखा हूँ मैं

मेरी एक गलती और मेरे दोस्तों की चालपन्ती
क्या खूब सजा मिली, डूब गयी मेरी ही किश्ती

अपने दोस्तों में बहुत खोया रहता था मैं
शायद तभी अपनों से दूर रहता था मैं
काश मैं केवल अपनों की बात मानता
तो ऊपरवाला भी मेरा कुछ न बिगाड़ता

मेरी सजा मेरी मासूम बीवी को मिली
हर बद्दुआ मेरी जो अपने नाम ली
कसूर मेरा था मेरे माँ बाप का नहीं
फिर भी दूरियाँ उनसे मुफ्त में मिली

©Sabka Suraj - सबका सूरज

#sabkasuraj #nojoto #poerry

5 Love

मेरे हिस्से में जो नहीं था वो खुद छूट गया यार पहला प्यार कच्चा था रिश्ता टूट गया, मेरे इश्क ए चाक की मिट्टी पाक ना थी शायद तभी तो वफ़ा का हर एक मटका फूट गया, मोहब्बत के बगीचे में एक ही फूल था खिलाया, शायद उसको भी कोई दूसरा माली लूट गया। ✍️©Sabka Suraj - सबका सूरज

#कविता #sabkasuraj  मेरे हिस्से में जो नहीं था वो खुद छूट गया
यार पहला प्यार कच्चा था रिश्ता टूट गया,
मेरे इश्क ए चाक की मिट्टी पाक ना थी शायद
तभी तो वफ़ा का हर एक मटका फूट गया,
मोहब्बत के बगीचे में एक ही फूल था खिलाया,
शायद उसको भी कोई दूसरा माली लूट गया। 

✍️©Sabka Suraj - सबका सूरज

#sabkasuraj

12 Love

Trending Topic