Ashish Shukla

Ashish Shukla

krishanarya

  • Latest
  • Popular
  • Video

और थोड़ी मुश्किलें औऱ मुक़ाम रखना ऐ खुदा!बस ज़िंदगी इतनी सी आसान रखना। अब तलक़ ख़ुद को सम्भाला नही ठीक से चलती रहे ये साँसे,ज़रा सा एहतिराम ऱखना। अभी तो बुलन्दियों को छूना है हाथ बढ़ा कर गिर ना जाऊँ चलने से पहले,पाँव में इतनी सी जान रखना। आशीष शुक्ल ©Ashish Shukla

#Corona_Lockdown_Rush  और थोड़ी मुश्किलें औऱ मुक़ाम रखना 
ऐ खुदा!बस ज़िंदगी इतनी सी आसान रखना।

अब तलक़ ख़ुद को सम्भाला नही ठीक से
चलती रहे ये साँसे,ज़रा सा एहतिराम ऱखना।

अभी तो बुलन्दियों को छूना है हाथ बढ़ा कर
गिर ना जाऊँ चलने से पहले,पाँव में इतनी सी जान रखना।

आशीष शुक्ल

©Ashish Shukla

पाँव में इतनी सी जान रखना। #Corona_Lockdown_Rush

11 Love

मेरी तक़दीर बदल रही थी

97 View

#poem

43 View

#poem

50 View

#poem

33 View

जमीं पर उतर आया करो ख्वाब ताबीर करने को नज़दीकी आ हक़ीक़त से रूबरू हो जाओगे आसमाँ से ज़ख्म का पता नही चलता है चाँद को दिल को दर्द नही होता,वहम भूल जाओगे इंसां से मिलकर सोचना जिंदगी के दिये गमो को इश्क़ न करोगे तो मुश्त ए ख़ाक हो जाओगे

#Life_experience #kavyapankh  जमीं पर उतर आया करो ख्वाब ताबीर करने को
   नज़दीकी आ हक़ीक़त से रूबरू हो जाओगे
आसमाँ से ज़ख्म का पता नही चलता है चाँद को
    दिल को दर्द नही होता,वहम भूल जाओगे
इंसां से मिलकर सोचना जिंदगी के दिये गमो को
    इश्क़ न करोगे तो मुश्त ए ख़ाक हो जाओगे
Trending Topic