Pre_musafir

Pre_musafir Lives in Kolkata, West Bengal, India

जो लिखूँ अपनी मोहब्बत को| ज़माना उसे बदनसीब कहेगा|| #pre_msmiley

  • Latest
  • Popular
  • Video

-अच्छा चलो भुला दूँगा तुम्हें|- अच्छा चलो भुला दूँगा तुम्हें, लेकिन कुछ बातें पूछनी थी तुमसे बता पाओगी क्या... क्या चाहा ही था तुमसे मैंने, वो चाहत जो टूटे तुम्हरी तो जिंदा रेह पाओगी क्या? बोहत चालाकी से खेला है तुमने, वो ग़ैर जो खेले तुमसे तो सेह पाओगी क्या? मेरी ज़िन्दगी मे ये खाली पान जो दिया है तुमने, वापस भर पाओगी क्या? वो यादें जो दिया हूँ तुम्हें, केहदो यूँही आसानी से भुला पाओगी क्या? अच्छा चलो भुला दूँगा तुम्हें, बताओ उस ग़ैर के साथ खुश रेह पाओगी क्या? वो बातों मे रातें गुजारा जो मैंने, उसे रातों की बातें लौटा पाओगी क्या? कितनी दफ़ा डाँटा जो मुझे तुमने, उस ग़ैर को इस हक्क से डांट पाओगी क्या? मुक्कमल इंतजार किया है मैंने तेरे आने का| जो तुम्हें करना पड़े इंतजार ऐसा अपने प्यार का, कर पाओगी क्या? तुम्हारे वास्ते कितनों को छोड़ा, किसी एक को भी वापस मेरी ज़िन्दगी मे ला पाओगी क्या? अच्छा चलो भुला दूँगा तुम्हें, बताओ बेमतलब बेवक्त मुस्करा पाओगी क्या? कितने सुनहरे ख्वाब बुनी थी संग मेरे, उस ग़ैर के संग मुक्कमल कर पाओगी क्या? हमारा दिल तोड़ के, उस ग़ैर के संग दिल जोड़ पाओगी क्या? यूँ झूट का सहारा लेके, उस ग़ैर के संग घर बसा पाओगी क्या? हमसे वफा ना कर सकी साकी, उस ग़ैर के संग वफा कर पाओगी क्या? अच्छा चलो भुला दूँगा तुम्हें, ज़रा ये बताना मेरे याद मे बिना रोये रेह पाओगी क्या? धोका मैंने इसबार भी भरोसे पे खाया, मेरी क्या खाता थी इसमे बता पाओगी क्या? तुमने चुना ही धोखे देने का रास्ता, तुम्हरी नियत ही ऐसी थी बता पाओगी क्या? आखिरी बात पे तुमने कहाँ था मोहब्बत है तुम्हें उस से, मेरी आँखों मे आँख डाल के ये बातें केह पाओगी क्या?? मुझे बस मेरा सारा का सारा चाहिए, मांग रहा पहली दफ़ा कुछ तुमसे बोलो दे पाओगी क्या? अच्छा चलो भुला दूँगा तुम्हें आख़िर, क्या मुझसे मोहब्बत हुई ही नहीं थी तुम्हें ये खुद से कह पाओगी क्या? #pre_m ©Pre_musafir

#writersofinstagram #writerscommunity #शायरी #writerslife #nojoto❤  -अच्छा चलो भुला दूँगा तुम्हें|-
अच्छा चलो भुला दूँगा तुम्हें,
लेकिन कुछ बातें पूछनी थी तुमसे बता पाओगी क्या... 
क्या चाहा ही था तुमसे मैंने, वो चाहत जो टूटे तुम्हरी तो जिंदा रेह पाओगी क्या?
बोहत चालाकी से खेला है तुमने, वो ग़ैर जो खेले तुमसे तो सेह पाओगी क्या?
मेरी ज़िन्दगी मे ये खाली पान जो दिया है तुमने, वापस भर पाओगी क्या?
वो यादें जो दिया हूँ तुम्हें, केहदो यूँही आसानी से भुला पाओगी क्या?
अच्छा चलो भुला दूँगा तुम्हें, बताओ उस ग़ैर के साथ खुश रेह पाओगी क्या?
वो बातों मे रातें गुजारा जो मैंने, उसे रातों की बातें लौटा पाओगी क्या?
कितनी दफ़ा डाँटा जो मुझे तुमने, उस ग़ैर को इस हक्क से डांट पाओगी क्या?
मुक्कमल इंतजार किया है मैंने तेरे आने का| जो तुम्हें करना पड़े इंतजार ऐसा अपने प्यार का, कर पाओगी क्या?
तुम्हारे वास्ते कितनों को छोड़ा, किसी एक को भी वापस मेरी ज़िन्दगी मे ला पाओगी क्या?
अच्छा चलो भुला दूँगा तुम्हें, बताओ बेमतलब बेवक्त मुस्करा पाओगी क्या? 
कितने सुनहरे ख्वाब बुनी थी संग मेरे, उस ग़ैर के संग मुक्कमल कर पाओगी क्या?
हमारा दिल तोड़ के, उस ग़ैर के संग दिल जोड़ पाओगी क्या? 
यूँ झूट का सहारा लेके, उस ग़ैर के संग घर बसा पाओगी क्या?
हमसे वफा ना कर सकी साकी, उस ग़ैर के संग वफा कर पाओगी क्या? 
अच्छा चलो भुला दूँगा तुम्हें, ज़रा ये बताना मेरे याद मे बिना रोये रेह पाओगी क्या?
धोका मैंने इसबार भी भरोसे पे खाया, मेरी क्या खाता थी इसमे बता पाओगी क्या?
तुमने चुना ही धोखे देने का रास्ता, तुम्हरी नियत ही ऐसी थी बता पाओगी क्या?
आखिरी बात पे तुमने कहाँ था मोहब्बत है तुम्हें उस से, मेरी आँखों मे आँख डाल के ये बातें केह पाओगी क्या??
मुझे बस मेरा सारा का सारा चाहिए, मांग रहा पहली दफ़ा कुछ तुमसे बोलो दे पाओगी क्या?
अच्छा चलो भुला दूँगा तुम्हें आख़िर, क्या मुझसे मोहब्बत हुई ही नहीं थी तुम्हें ये खुद से कह पाओगी क्या?
#pre_m

©Pre_musafir

अच्छा चलो भुला दूँगा तुम्हें|| वक़्त दीजिए शायद पढ़ के मजा आए|| #Art #Yaad #writerscommunity #writerslife #writersofinstagram #Nojoto #nojoto❤ #writer #Love #Missing

11 Love

मैं अपने आप को इतना समेट सकता हूँ| कहीं भी कब्र बना दो मैं लेट सकता हूँ|| . ©Pre_musafir

#शायरी #Pre_msmiley #pre_musafir #missingyou #Lostlife  मैं अपने आप को इतना समेट सकता हूँ|
कहीं भी कब्र बना दो मैं लेट सकता हूँ||








.

©Pre_musafir

लारियों से ज्यादा बहाव था तेरे हर इक लफ्ज़ में| मैं इशारा नहीं काट सकता तेरी बात क्या काटता|| . ©Pre_musafir

#शायरी #smokingkills #loveyourself #Pre_msmiley #pre_musafir  लारियों से ज्यादा बहाव था तेरे हर इक लफ्ज़ में|

मैं इशारा नहीं काट सकता तेरी बात क्या काटता||








.

©Pre_musafir

चंद बातों से तोल देते हैं हर किरदार किसी का| बारी जब अपनी आऐ तो लोग तराजू भूल जाते हैं|| ©Pre_musafir

#writersofinstagram #writerscommunity #शायरी #peakyblinders #writerslife  चंद बातों से तोल देते हैं हर किरदार किसी का|
बारी जब अपनी आऐ तो लोग तराजू भूल जाते हैं||

©Pre_musafir
#writersofinstagram #writerscommunity #शायरी #writerslife #brokensoul #topchanchi  शब्द में इतनी ताकत होती है साहब..|
जिससे आप मन में उतर सकते हैं और किसीके मन से भी..||

©Pre_musafir
#शायरी #Pre_msmiley #missingyou #aankhein #rukhsat #Hum  वो रुख़सत हुई तो आँख मिला कर नहीं गई|
वो क्यूँ गई है ये भी बता कर नहीं गई||

©Pre_musafir
Trending Topic