Rupesh

Rupesh

I am very workaholic person as well as perilfire.

  • Latest
  • Popular
  • Video
#तेरे_बिन  जीवन की हर राह 
आसा हो जाती है
साथ हो तेरा तो
जीवन रंगों से भर जाता है
जाया न करो यू अकेला छोड़के
जिंदगी बे रंग सी हो जाती है

©Rupesh

मेरी चाहत की नुमाइश हो गई मुझे जो न था यकीन वो भी ख्वाइस पूरी हो गई मुझे था यकी की आओगी जरूर तुम न आई मेरी ये फरमाइश अधूरी रह गई टूट गए मेरे सारे भ्रम तुम अपनी बात पर अटल रह गई अटल रह गई ©Rupesh

#मेरा_दर्द  मेरी चाहत की नुमाइश हो गई
मुझे जो न था यकीन
वो भी ख्वाइस पूरी हो गई
मुझे था यकी की 
आओगी जरूर
तुम न आई 
मेरी ये फरमाइश
अधूरी रह गई
टूट गए मेरे सारे भ्रम
तुम अपनी बात पर 
अटल रह गई
अटल रह गई

©Rupesh
#दिल_ए_दर्द  तुम्हारे अपनो की तरह
तुम्हारे दिल मे जगह
बना न सके
कितना भी हम कर ले
तुम्हारे अपनो सा
प्यार दे न सके हम
प्यार तो हम करते है बेइंतहा
पर तुम्हारे दिल मे 
जगह बना न सके हम

©Rupesh
#अपनोंकाइंतज़ार  मैं करता रहा उनका इंतजार
क्योंकि मैं करता हूं उनसे बहुत प्यार
क्या पता था कि वो न समझेंगे
 मेरे प्यार का एहसास
वो न आये मेरे पास 
उनको था सिर्फ अपनो से प्यार
तकलीफ इस बात की नही
वो न आये
तकलीफ तो बस यह है साहब 
मैं उनके दिल मे 
अपनो जैसा 
न बस सका साहब
न बस सका साहब

©Rupesh
#तेरा_ख्याल  White इंतजार नही कटता 
अब तेरे बीन 
याद नही जाती 
अब  तेरी
आजा यहाँ पर भी
तेरा ख्याल रखने वाला
जो रास्ता देखता है
तेरे आने का
तेरे आने का

©Rupesh
#अपना  White टूट गया जो सपना
उसे टूटने न देंगे
जो तुम रूठे
रूठने न देंगे
जो मेरा प्यार है
उसे भूलने न देंगे

©Rupesh

#अपना प्यार

81 View

Trending Topic