शैलेन्द्र यादव

शैलेन्द्र यादव

creator

  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार  अगर मनुष्यों की "प्रार्थनाओं को, गौर से देखो ! 
तो वे कह रहे हैं, "कि हे प्रभु.!
 तूं हमारी मान, हम तेरी मानने को "राजी नहीं हैं..!!

©शैलेन्द्र यादव

अगर मनुष्यों की "प्रार्थनाओं को, गौर से देखो ! तो वे कह रहे हैं, "कि हे प्रभु.! तूं हमारी मान, हम तेरी, मानने को "राजी नहीं हैं..!! ओशो आभार

0 View

#विचार #वापसी  White "सबसे बड़ी वापसी,
खुद को फिर से खुश करना"

©शैलेन्द्र यादव

ज्योतिषी

ज्योतिषी

Sunday, 30 June | 11:01 am

0 Bookings

Book Now
#विचार #रंग  रंग बदलती इस दुनिया में, 
मुझे मेरा बेरंग होना पसंद आया..!

©शैलेन्द्र यादव

#रंग

108 View

#ज्योतिषी_की_कलम_से #विचार  White बिना कुंडली देखें - पहचानें ग्रहों की स्थिति

सूर्य यदि आप सच बोलते हैं, अपनी बात से मुकरते नहीं, तो आपका सूर्य अच्छा है।

चंद्र यदि आपका मन स्थिर है, दूसरों के लिए मन में प्यार, दया, भावना है, तो आपका चंद्र अच्छा है।

मंगल -यदि गुस्सा आने पर भी आप अपने पर नियंत्रण कर लेते हैं, तो आपका मंगल अच्छा है।

बुध यदि आपका व्यवहार सबसे अच्छा है और आपकी वाणी अच्छी है, तो आपका बुध अच्छा है।

गुरु यदि आप ज्ञानी होकर भी अहंकारी नहीं है, तो आपका गुरु अच्छा है।

शुक्र यदि आप जिससे प्रेम करते हैं, उसी से शादी भी करते हैं, तो आपका शुक्र अच्छा है।

शनि यदि आप अपने सभी कार्य सही समय पर ईमानदारी से करते हैं, तो आपका शनि अच्छा है !

राहु यदि आपके ससुराल वालों से रिश्ते अच्छे हैं, तो आपका राहु अच्छा है।

केतु यदि आपके ननिहाल से संबंध अच्छे हैं व उनसे आपको सुख प्राप्त होता है, तो आपका केतु अच्छा है।

©शैलेन्द्र यादव
#लव  White सुना है बहुत बारिश हो रही है तुम्हारे शहर में,
ज़्यादा भीगना मत अगर ग़लतफ़हमियाँ धुल गई,
 "तो हम याद बहुत आएँगे"

©शैलेन्द्र यादव

सुना है बहुत बारिश हो रही है तुम्हारे शहर में, ज़्यादा भीगना मत अगर ग़लतफ़हमियाँ धुल गई, "तो हम याद बहुत आएँगे"

189 View

Trending Topic