shalini jha

shalini jha

  • Latest
  • Popular
  • Video
#Tulips #SAD  दुःख ही में जन्म ली 
दुःख ही बाराती
दुःख ही के संग ब्याही गई 
दुःख ही संग साथी

©shalini jha

#Tulips दुःख में ही जन्म ली दुःख ही बाराती दुःख ही के संग ब्याही गई दुःख ही संग साथी

306 View

#LongRoad  सुख संसाधनों के बीच 
अशांत मन  में दुःख ढोने से अच्छा है
शांत मन से मिल बांटकर दुःख में जीना !

©shalini jha

#LongRoad

387 View

#shreeram  Shree Ram हृदय का नाद बनता 
मन से मन का 
हो रहा ऐसा मिलन है 
दोपहर की धूप में अब 
जगमगाता सा चमन है 
गूंजित हैं अब दिगदिगंत 
प्रभु श्री राम का यह  आगमन है 

साज धरती का 
सजीलापन गगन का 
फूल कलियों की सुरभि से 
महका हुआ बहता पवन है ।
क्लांत और एकांत ध्वनि स्पंदित  दिशाएँ 
राम धुन में रम रहा अब प्राण मन है ।

©shalini jha

#shreeram

297 View

#GateLight  समय का चक्र कुचक्र 
क्षण प्रतिक्षण सुई की नोक पर 
चलता रहता है।
यह किसकी ओर इंगित है और 
इसके भंवर में कब कौन फंसे
 यह कोई नहीं जानता .....

©shalini jha

#GateLight समय का चक्र कुचक्र क्षण प्रतिक्षण सुई की नोक पर चलता रहता है। यह किसकी ओर इंगित है और इसके भंवर में कब कौन फंसे यह कोई नहीं जानता .....

189 View

#sadak  घर तो अपना ही था 
अपनों का सिलसिला 
कोई कहीं शिकवा लिए 
कोई लिए गिला 
धूप छाँव में रही 
आसमान ए ज़िन्दगी 
न पंख ही मिला
 न परवाज़ ही मिला

©shalini jha

#sadak घर तो अपना ही था अपनों का सिलसिला कोई कहीं शिकवा लिए कोई लिए गिला धूप छाँव में रही आसमान ए ज़िन्दगी न पंख ही मिला न परवाज़ ही मिला

153 View

#Mulaayam  मैं मुस्कान हृदय तान 
बहूँ जीवन बन धारा 
शब्द शब्द भरूँ प्राण 
बजूँ बाँसी इकतारा 

सपनों की डोली 
एषणाओं की झोली 
बन अश्रु बहूँ धार 
व्यथा वेदना किनारा 

शिखा सौरभ बासंती 
कंठ कोकिल लाजवंती 
वन पलाश लगूँ आग 
मन मधुवन आवारा ..

©shalini jha

#Mulaayam

297 View

Trending Topic