Ruchi Mittal

Ruchi Mittal

  • Latest
  • Popular
  • Video
#जलियांवाला_कांड #पौराणिककथा

#जलियांवाला_कांड.. इतिहास के पन्नो में दर्ज़ एक काला दिन 😔🙏 कुछ तारीखें भारत के इतिहास में कभी नहीं भूली जा सकती। 13 अप्रैल 1919 को एक ऐसा ही दिन था जिस दिन वैसाखी के पर्व पर पंजाब में अमृतसर के जलियांवाला बाग में ब्रिटिश ब्रिगेडियर जनरल रेजीनाल्ड डायर द्वारा किए गए निहत्थे मासूमों के हत्याकांड से केवल ब्रिटिश औपनिवेशिक राज्य की बर्बरता का ही परिचय नहीं मिला बल्कि इसने भारत की इतिहास की धारा को ही बदल दिया ।इस घटना ने हम भारतीय को एकजुट होने का एहसास करवाया और आजादी की ओर एक कदम साथ मिलकर आगे बढ़

151 View

#पौराणिककथा #गणतंत्र  गणतंत्र दिवस की पावन बेला उस पर मौसम भी अलबेला
राजपथ का शौर्य पराक्रम देख के नीला अम्बर डोला
थल जल नौ सेना की ताकत देख के ज़र्रा ज़र्रा बोला
उगते सूरज की लाली से बनता है केसरिया चोला।

©Ruchi Mittal

#ज़िन्दगी की किताब में मेरे कोरे पन्ने

285 View

#चाँद #रात #लव  घनेरी  ज़ुल्फ़ का ये अब्र जो  चेहरे  से हट जाए 
दमकते  चाँद  की  तारों भरी इक  रात हो जाये  
न मैं बोलूँ न वो बोले ज़ुबा खामोश हो फिर भी
नज़र से यूँ मिले नज़रें कि दिल की बात हो जाये

©Ruchi Mittal
#हमसफ़र #लव  इश्क़ के आगाज़ से ज़िन्दगी की शाम तक
हमसफ़र बन चलते रहेंगे सांस के अंजाम तक
एक मुसाफिर हूँ मैं तेरे हाथ में ये हाथ है
हर कदम हम संग रहेंगे आखिरी पैगाम तक

©Ruchi Mittal

#हमसफ़र

20,064 View

#ज़िन्दगी #बाज़ार  बाज़ार

#बाज़ार

2.77 Lac View

Trending Topic